Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 30 August To 5 September: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'पल्‍लवी एके शर्मा' ने 30 अगस्‍त से 5 सितंबर 2020 तक के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह।

Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 30 August To 5 September 2020: मेष (Aries): इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से काफी संतुष्ट रहेंगे। आप कुछ नए निवेश के बारे में प्लान कर सकते हैं। इसके अलावाइस दौरान आपके पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। आप किसी नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के बारे में भी सोच सकते हैं। मनी इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्त थोड़ी सा प्लानिंग करनी भी बहुत जरूरी होगा। ऐसा न करने से गड़बड़ भी हो सकती है। ऐसी ही गड़बडिय़ों से बचने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें और ब्रहस्पतिवार को चने की दाल का दान करें। आपके लिए ऐसा करना शुभ रहेगा। अपने खान-पान का ध्यान रखें।

वृष (Taurus): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, आप किसी के साथ काम करने के बारे में विचार करेंगे लेकिन आपके लिए सलाह है कि कोई भी काम करने से पहले किसी जानकार से अच्छे से विचार विमर्श कर लें और सारी पॉलिसी, टर्म्‍स एंड कंडीशन को डिस्कस करके ही आगे बढ़ें। इस समय आपके लिए सिचुएशन थोड़ी डिफिकल्ट हो सकती है, लेकिन आप चीजों को काफी अच्छे से हैंडल कर लेंगे। इस हफ्ते कोई नया निवेश न करें, किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको दो बार जरूर पढ़ें। गणेशजी की और हनुमानजी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आप अपने काम को बहुत अच्छे से मैनेज कर लेंगे और आगे बढने के बारे में भी सोचेंगे, लेकिन आपके लिए एक सलाह है कि जो काम आप अभी कर रहे हैं, उनपर अपना 100 प्रतिशत देने की जरूरत है। कहीं आगे बढने के चक्कर में जो काम अभी आपके हाथ में है, उनको इग्नोर न कर दें। किसी से भी सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें, पहले उन बातों का तथ्य और वास्तविकता जानने की कोशिश करें। अपने गुरु के साथ जुडऩा आपके लिए शुभ रहेगा। विष्णुजी की पूजा करें, केसर का तिलक लगाएं। ऐसा करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन आप इमोशनल होकर कुछ पारिवारिक खर्चों के बारें में भी सोचेंगे। ऐसी स्थिति में व्यर्थ में होने वाले धन खर्च से बचें। कोशिश करें कि उन्हीं जरूरतों पर खर्च करें, जो जरूरी हों। अपनी छोटी-छोटी उपलब्धियों से भी खुश रहने की कोशिश करें। कोई भी इमोशनल डिसीजन न लें, हो सकता है कि इस सप्ताह घर में किसी महिला से आपका मनमुटाव भी हो जाए। पर आपको स्थितियों को संभालना बहुत अच्छी तरह से आता है। आपकी थोड़ी सी कोशिश भी काम कर जाएगी। अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए पीली चीजों का दान करें और गणेश जी की आराधना करें।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, फिर भी आप पहले से चीजों को मैनेज कर लेंगे। आप अपने काम की एक नई शुरुआत के बारे में विचार कर रहे हैं, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। काम में कुछ बदलाव आ सकते हैं, लेकिन उसको निगेटिव तौर पर न लें और अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें। हो सकता है कि डॉक्टर के पास भी जाना पड़े। डॉक्टर से यह मुलाकात रूटीन चेकअप को लेकर भी हो सकती है। आप एक छोटा सा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं, लेकिन पहले अपने से बड़ों से सलाह ले लें। मेडिटेशन और पूजा काफी मददगार साबित होगी। गणेश जी और शिवजी की आराधना करें।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी, आपको अपने खर्चों में कुछ कटौती करनी पड़ सकती है। इसको लेकर थोड़ा निगेटिव भी फील कर सकते हैं। जॉब चेंज करने या काम बन्द करने जैसे नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, लेकिन अभी समय निगेटिव होने का नहीं है, पॉजिटिव होकर काम को करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, थोड़ा सूझबूझ से काम को करने की कोशिश करें। ईश्वर से आपको जितना मिला है, उसका शुक्राना करें और हनुमानजी की आराधना करें, आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। कैसे भी एडिक्शन से बचकर रहें, आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बैलेंस्ड रहेगी, आप अपने खर्च नियंत्रित कर सकेंगे, कुछ सेविंग्स भी करेंगे। काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल है। आप कुछ नया इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोचेंगे, शॉर्ट ट्रेवल का भी योग है। यह सप्ताह आपको काफी पॉजिटिव एनर्जी देगा, जिससे आप आगे बढ़कर अपने किसी मित्र के साथ काम करने के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं। ऐसा हो भी तो किसी बड़े से सलाह लेना बिल्कुल भी न भूलें। आप इस सप्ताह मां लक्ष्मी जी की आराधना करें, ऐसा करना आपके लिए काफी शुभकारी होगा।

मीन (Pisces): इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हो सकता है आपके सगे-संबंधी थोड़ा नकारात्मक भी हो जाएं, पर परवाह न करें अपने काम पर फोकस करें। आप काम का लोड ज्यादा ले रहे हैं। ऐसा न करें, पॉजिटिव होकर काम को करने की कोशिश करें। किसी भी पेपर्स पर बिना पढ़े हस्ताक्षर बिल्कुल न करें, इन चीजों को लेकर यह सप्ताह थोड़ा अच्छा नहीं है, किसी के साथ इन्वेस्टमेंट करने के बारे में अभी न सोचें। गणेशजी की आराधना करें, ऐसा करना आपके लिए काफी शुभ रहेगा। अपने स्ट्रेस लेवल को कंट्रोल में रखें, वरना सेहत बिगड़ सकती है।

द्वारा : एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Posted By: Chandramohan Mishra