Saptahik Rashifal 28 May-3 June: वृष राशि वाले चुनौतियों से परेशान रहेंगे, मकर राशि वालों की उतरती साढ़ेसाती उन्हें लाभ पहुंचाएगी, पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 28 May to 3 June 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा जातक के कई कार्य पटरी पर आएंगे कई कार्यों में स्थितियां थोड़ी दुविधा पूर्ण रहेगी लेकिन सोच समझकर किए गए कार्यों का प्रतिफल जातक को मिलेगा जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा सोच समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक की स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं और पटरी पर आ सकती हैं।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यों में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय बने रहेंगे थोड़ी सावधानी बनाए रखें थोड़ी सी असावधानी के चलते विरोधी जातक को अधिक परेशान कर सकते हैं प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना बन सकती है इसलिए सावधानी बनाए रखें कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियां एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना विकसित कर सकती हैं इसलिए सावधानी बनाए रखें व्यवसायिक देश से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाएं बिना सोचे समझे पैसा लगाने पर बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है न्यायालय के कार्यों में विलंब या अनुकूल स्थितियां ना बनने से जातक का मन अशांत हो सकता है यदि चुनौतियां ज्यादा महसूस हो तो रविवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय बहुत अनुकूल रहेगा भाग्य जातक का साथ देगा धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी कार्यों को विस्तार देने का यह अनुकूल समय है व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है निरंतर सक्रिय बने रहे किसी बड़े प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने का अवसर मिल सकता है प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी अच्छे मकान एवं वाहन का सुख मिल सकता है किसी देवी की पूजा करने से जातक की स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी कार्यों को और अधिक विस्तार मिलने का योग बन सकता है।कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यों में थोड़ी शिथिलता की स्थिति बनी रह सकती है मन थोड़ा शांत रह सकता है किसी किसी बिंदु को लेकर जातक नई उलझन का सामना कर सकता है यदि जातक सोच समझकर कार्य नहीं करेगा तो बड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा किसी प्रत्याशी वर्धा में विजय न मिलने से जातक का मन चिंता ग्रस्त हो सकता है मन की शिथिलता एवं कार्य की जटिलता के कारण मन उदास हो सकता है व्यवसायिक दृष्टि भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच समझकर ही पैसा लगाएं थोड़ी सी असावधानी से बड़ी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा कार्यों के प्रति जातक सक्रिय बना रहेगा लेकिन कभी-कभी मन हुदास होगा विरोधी एवं प्रत्यक्ष परियों के सक्रिय होने के कारण चुनौतियां बढ़ सकती हैं यदि जातक सोच समझकर कार्यों को विस्तार देगा और विरोधियों से सावधान रहेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है निरंतर कार्य विस्तार से स्थितियां पटरी पर आ सकती हैं और जातक अपने कार्यों को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने में भी में भी सफल हो सकता है सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा जातक यदि सूझबूझ से कार्य करेगा तो प्रमोशन या अच्छे स्थान पर भी कार्य करने का अवसर मिल सकता है व्यवसायिक देश से सप्ताह मिलाजुला रहेगा सोच समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा भाग्य जातक का साथ देगा कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते हैं किसी बड़े प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने का अवसर मिल सकता है जातक अपनी सक्रियता निरंतर बनाए रखें जिससे आने वाले समय में अपनी स्थिति अधिक मजबूत करने का अवसर जातक को मिल सके व्यवसायिक दृष्टि से भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है गणेश जी की पूजा करें इससे स्थितियां अनुकूल होंगी बाधाएं खत्म होगी कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण वस्तु प्राप्त करने का भी योग बन सकता है।तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा जातक अपने कर्मों से अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल हो सकता है बड़े सपने देखना और उसे साकार करने की योजना बनाना आदि कार्यों में जातक का मन खूब लगेगा जातक यदि सोच समझकर नए स्तर पर कोई कार्य करना चाहेगा तो उसमें भी सफलता मिल सकती है सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी प्रेम संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है कभी-कभी अविश्वास या अन्य तरह की चुनौतियां जातक को तनाव दे सकती हैं घर परिवार की भी चुनौतियां बढ़ेगी आपसी कलह एवं अविश्वास के चलते जातक परेशान हो सकता है शुक्र का मंत्र एवं किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल होंगी व्यवसाय की स्थिति में आने वाली चुनौतियां भी खत्म होगी।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा जातक खूब परिश्रम करेगा यद्यपि परिश्रम का उतना प्रतिफल जातक को नहीं मिलेगा लेकिन निरंतर परिश्रम करने से जातक के कार्यों का विस्तार हो सकता है उतार-चढ़ाव के बीच अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए जातक आगे बढ़ने में सफल हो सकता है खिलाड़ियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा कड़ी एवं महत्वपूर्ण प्रतीक प्रतिस्पर्धा से गुजरने के बाद ही कोई बड़ी विजय मिल सकती है सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी यह समय मिलाजुला रहेगा बड़े अधिकारी को अपने अनुकूल बनाने में जातक को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है व्यवसायिक दृश्य भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा सोच समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है हनुमान जी की पूजा एवं लाल वस्तुओं का दान करने से स्थितियां अधिक अनुकूल हो सकती है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा संघर्षों के साथ प्रगतिशील बना रह सकता है जातक यदि यदि संघर्ष के साथ कार्य करेगा तो आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है इस सप्ताह स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनाए रखें पुरानी ख्यालों में अधिक न दोगे नवे पुरानी परिस्थितियां आएंगी और ना ही हुए पुराने लोग मिलेंगे जो आज भी कल्पनाओं में छाए रहते हैं और जातक को अनावश्यक क्रम में डालते रहते हैं अब बीटीई और गई बातों को बार-बार मानस पटल पर लाने का कोई औचित्य नहीं इसलिए व्यावहारिक धरातल पर सोचें और समय के अनुसार कार्यों को गति प्रदान करें विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा पढ़ाई लिखाई में मन थोड़ा लग सकता है लेकिन चुनौतियां भी बनी रह सकती है व्यवसायिक देश से भी सप्ताह चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह हो सकता है व्यवसाय में जिमी लेकिन लाभ पूर्ण स्थितियां बन सकती है विष्णु की पूजा एवं गुरु का मंत्र करने से स्थितियां अधिक अंकुर होगी जातक की प्रगति में आने वाली बाधाएं भी कम हो सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा भाग्य जातक का साथ देगा जातक की कर्मठता बनी रहेगी उतरती साढ़ेसाती जातक को अनेक तरह के लाभ हो को देने वाली हो सकती है पूर्व में किए गए संघर्षों का प्रतिफल अब मिलने लगेगा जिससे जातक उत्साहित होगा व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है मशीनरी एवं आयल से संबंधित कार्यों में लगे लोगों के लिए यह सप्ताह उत्साहवर्धक होगा बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है बाजार एवं शेयर मार्केट में भी पैसा लगाना अनुकूल रहेगा किसी देवी की पूजा के साथ शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से ही स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी जातक के कार्यों में लाभ पूर्ण स्थितियां बन सकती हैं। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा शनि की साढ़ेसाती मध्य भाग से गुजरेगी जो चुनौतियां खड़ी कर सकती है लेकिन अपने राशि का शनि होने के कारण इस राशि वालों पर ज्यादा दबाव नहीं बनेगा कुछ बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य कठिनाइयों के साथ पूर्ण होंगे इस सप्ताह इस राशि वालों की कर्मठता बढ़ेगी किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए भी यह समय चुनौती के साथ आगे बढ़ने वाला हो सकता है कार्यों में संघर्ष में स्थितियां आ सकती हैं लेकिन अपनी सूझबूझ और परिश्रम से जातक की स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है लेकिन चुनौतियां निरंतर साथ चल सकती है विरोधी भी अपनी सक्रियता बनाए रह सकते हैं इसलिए सावधानी बनाए रखें शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से बाधाओं में कमी आएगी जातक के कार्यों में गतिशीलता बढ़ सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : 30 सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल प्रतिकूल के बीच में गुजरेगा कभी स्थितियां बहुत अनुकूल होते दिखाई देंगी तो कभी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण दिखाई देंगी इस सप्ताह इस राशि वालों को बहुत सावधानी से आगे बढ़ने बढ़ने वाला आगे बढ़ने वाला हो सकता है जातक सूझबूझ से यदि कार्यों को विस्तार देगा तो विषम परिस्थितियों को भी पटरी पर लाने में सफल हो सकता है शिक्षण कार्यों में लगे लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा कई तरह की बाधाएं और चुनौतियां खड़ी हो सकती है लेकिन जातक अपनी सूझबूझ से इन चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है विद्यार्थियों का भी मन पढ़ाई लिखाई में लग सकता है किसी बड़ी प्रतियोगिता के आकर्षण के कारण जातक खूब परिश्रम कर सकता है जिससे जातक विज्ञान में अधिक वृद्धि होने का योग बन सकता है व्यवसायिक देश से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा सोच समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़ी लाभ की स्थिति बन सकती है गुरु का मंत्र एवं विष्णु की पूजा करने पर बाधाएं कम होंगी किससे कार्यों की गतिशीलता बढ़ सकती है।