Weekly Horoscope 28 Feb - 6 Mar: वृश्चिक व मीन राशि वालों को आर्थिक स्थिति बैलेंस करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी, जानें सभी का हाल
Saptahik Rashifal 2021: Weekly Horoscope in Hindi 28 February To 6 March 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी। आपको टीम के साथ काम करने की जरूरत है। समय पर उनको मोटीवेट करें। आय व्यय को बैलेंस करने के लिए आपको सेविंग्स करनी होंगी, आप कुछ नए इन्वेस्टमेंट्स पर भी विचार आ सकते हैं। यह हफ्ता आपके लिए काम और फैमिली के बीच बैलेंस करने वाला होगा, इसलिए वर्क और फैमिली को अच्छे से बैलेंस करें। यात्रा का भी योग है। किसी भी बात को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हों। इससे आपकी उलझनें बढ़ सकती हैं। मां सरस्वती की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
वृष (Taurus): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। आपके खर्च भी बढ़ेंगे। उसको कंट्रोल करने के लिए कुछ कठिन फैसले आपको लेने पड़ सकते हैं। हो सकता है कि आप इस हफ्ते खुद को बहुत इमोशनलेस फील करें। बहुत दिमाग लगाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को कंट्रोल करेंगे। जरूरत पडने पर अपने मन की बातों को सुनें। जॉब में कुछ बदलाव होने की सम्भावना है, इसलिए सोच समझकर निर्णय लें। जब तक नई जॉब हाथ में न हो, तब तक जॉब चेंज करने के बारे में न सोचें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बैलेंस रहेगी, लेकिन आपका धन ज्यादा खर्च होगा और साथ ही साथ आप सेविंग्स के बारे में भी सोचेंगे। है न कंफ्यूज करने वाली सिचुएशन। पर ऐसा हो सकता है। आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे और आप अपने काम में सफलता की ओर अग्रसर होंगे। फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे। किसी भी अच्छे काम को लेकर आप अपने बड़ों की सलाह अवश्य लें, कोई भी काम करने से पहले उसकी जांच भी जरूर करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। मां लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। March Monthly Horoscope 2021: मार्च महीने में तुला राशि वालों को कष्ट तो मीन राशि वालों को ढेरों खुशियां मिलेंगी, जानें सभी का राशिफलकर्क (Cancer): इस सप्ताह आप अपनी आर्थिक स्थिति को समझदारी से बैलेंस करेंगे। आप काम पर अपना फोकस बनाए रखेंगे। अपनी काबलियत से एक नया मुकाम भी हासिल करेंगे, काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। नए इन्वेस्टमेंट के बारे में भी सोचेंगे, लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले थोड़ा गहन चिंतन जरूर करें। वीकेंड पर फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे, पर इस दौरान होने वाले व्यर्थ के खर्चों से खुद को दूर ही रखें तो बेहतर होगा। ऐसा संभव हुआ तो धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। शिव जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बैलेंस रहेगी। काम का स्ट्रेस लेवल थोड़ा बढ़ा रहेगा और आप काफी उतार-चढ़ाव के बाद चीजों को अच्छी तरह से मैनेज कर लेंगे। कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी हाथ में आएंगे। इसको लेकर आपको बड़ों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। लेकिन जल्दबाजी न करें और धन को सोच समझकर कहीं भी इन्वेस्ट करें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसपर रिसर्च जरूर करें। सप्ताह के अंत में आपका गुस्सा थोड़ा बढ़ा रह सकता है। इसपर काबू पाने की कोशिश करें। शिव जी की आराधना करें।कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको एंजेल से जो गाइडेंस मिल रही है, उसपर थोड़ा फोकस करने की जरूरत होगी। आर्थिक स्थिति काफी तनावपूर्ण रहने वाली है। कुछ छिपी हुई चीजें हैं, जिनको आप नहीं समझ पा रहे हैं, उनको आप नजरअंदाज कर रहे हैं, पर ऐसा न करें। इन छिपी हुई चीजों में ही आपके आगे बढऩे का फॉर्मूला भी छिपा हो सकता है। अपने काम पर थोड़ा ज्यादा फोकस रखें। कुछ व्यर्थ की परेशानियां आपको घेर सकती हैं, तो अपने आप पर थोड़ा संयम बनाए रखें। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
Bank Holidays in March 2021: मार्च में हैं होली समेत ये त्योहार, तो जानें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, ताकि न हो परेशानी तुला (Libra): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। फैमिली के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करेंग। अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो कुछ अनबन हो सकती है। इसके बावजूद आप घर की जिम्मेदारियों में फंसे रहेंगे। किसी भी काम में अपना बैलेंस आउटलुक रखें, यह आपको हमेशा फायदा देगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, आप नए इन्वेस्टमेंट के बारे में भी विचार कर सकते हैं। पर एक्सपट्र्स से उससे जुड़ी राय लेना न भूलें। मां दुर्गा की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी चैलेंजिंग हो सकती है। आप अकेलापन भी महसूस कर सकते हैं। किसी भी बात को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हों। पॉजिटिव होकर चीजों को हैंडल करने की कोशिश करेंगे, तो रिजल्ट अच्छे मिलेंगे। धन सम्बन्धी मामलों में यह सप्ताह थोड़ा चैलेंजिंग जरूर है, लेकिन सप्ताह के अंत तक सब ठीक हो जाएगा। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेवल का योग है। आप अकेले ही सबकुछ आसानी से मैनेज कर रहे हैं, पर अपनी टीम के साथ कुछ जिम्मेदारी जरूर बाटें, जिससे आपका कुछ काम हल्का हो। गणेश जी की आराधना करें।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप फैमिली लाइफ को एंज्वॉय करेंगे। अपने आराध्य पर विश्वास रखें, उनके साथ आपका जुड़ाव रहेगा, तो चीजों में आसानी से सुधार होगा। फैमिली की ओर से कोई अच्छी न्यूज मिलने की सम्भावना है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, लेकिन ओवर इमोशनल न हों और अपने मन में किसी तरह का कोई डर न लाएं। अपने लिए वक्त जरूर निकालें। उन कामों को करने की कोशिश करें, जो आपको खुशी देते हैं। इससे आपको अच्छा महसूस होगा। मां लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ी कठिनाई आ सकती है, काम में कॉम्पटीशन का लेवल बढ़ सकता है, तो उसपर थोड़ा फोकस करें। आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें, सफलता अवश्य मिलेगी। कुछ गलत दोस्तों की वजह से आपको कुछ प्रॉब्लम हो, तो उनका बॉयकॉट करने से हिचकिचाएं नहीं। काम के परिणाम आने में विलम्ब होने की वजह से नेगेटिव न हों, आप धीमी गति से अपने लक्ष्य को प्राप्त अवश्य करेंगे। परिवार का सहयोग भी मिलेगा। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आप जिस डायरेक्शन में जा रहे हैं, वो आपके अनुसार नहीं है, जिस वजह से आप खुद को रोक रहे हैं। थोड़ा सा फ्लो के साथ जाने की कोशिश करें। ऐसा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है लेकिन चैलेंज यह है कि आपके खर्चे बढ़े हुए हैं, इसलिए अपने खर्चों को कम करें। इमोशनल खर्चे न करें, इस हफ्ते कोई नया इन्वेस्टमेंट न करें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। किसी भी बात को लेकर ज्यादा स्ट्रेस न लें, अपने आपको पॉजिटिव रखने के लिए मेडिटेशन करें। मीन (Pisces): इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को बैलेंस करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। इस वजह से यह हफ्ता आपके लिए थोड़ा चैलेंजिंग रहने वाला है। किसी भी काम में आप बहुत रिस्क लेने की कोशिश न करें, थोड़ा सोच समझकर काम करें। फिजिकल वर्क थोड़ा बढ़ सकता है और अगर खुद को दिशाहीन महसूस कर रहे हैं, तो गणेश जी की आराधना करें और सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, आपके लिए शुभ रहेगा। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेवल का योग है, वाहन चलाते समय सतर्क रहें। किसी काम को लेकर कंफ्यूज हों तो उस काम को अभी न करें। द्वारा: एस्ट्रोलॉजर और टैरो एक्सपर्ट 'Pallvi AK Sharmaa'