Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 27 October to 2 November 2024: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 27 अक्टूबर से 2 नवम्‍बर 2024 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मेषमिथुनवृश्चिकमकर राशि वालों के लिए समय अनुकूल है। वृषकर्कमीन राशियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय मिला-जुला रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2024-Weekly Horoscope in Hindi 27 October to 2 November2024: मेष (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा अनुकूल रहेगा यद्यपि मंगल अपनी नीच राशि में है लेकिन सूर्य की उच्च दृष्टि के कारण नीच भंग योग की स्थिति बनती है इसलिए इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतियों संर्घषों के साथ बड़ी उपलब्धि वाला सप्ताह हो सकता है। इस सप्ताह इस राशि के जातको की लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है। ऐसे जातक यदि राजनीति में आना चाहे तो उसमें भी बड़ी सफलता मिल सकती है। सरकरी सेवा में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन बड़ी सफलता का योग बन सकता है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक प्रकार की परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। दिखावे में जातक अधिक खर्च कर सकता है। जिसके कारण अर्थिक चुनौतियाँ को सामना जातक को करना पड़ सकता है। कई तरह की कार्य-योजनाओं का विस्तार करते समय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ विश्वास बनाये रखने के लिए जातक को अधिक मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह अधिक बुद्धिमान एवं चतुर लोगों से बचे नही तो वे जातक को गलत सलाह देकर किसी विकट या विषम परिस्थिति में फसा सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करें।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी दूर-दृष्टि एवं सक्रियता से हर कार्यों को पटरी पर लाने में सक्रिय बना रह सकता है। कई तरह की कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में भी जातक को सफलता मिल सकती है। आय के साधनों का विस्तार हो सकता है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेंगा। पढ़ाई-लिखाई में भी जातक का मन लग सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनूकल रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस बीच जातक यदि बडा व्यापार करना चाह रहा है तो आयात-निर्यात के क्षेत्र में जातक को बड़ा लाभ मिल सकता है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। नीच के मंगल के कारण चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। चन्द्रमा भी धीरे-धीरे शत्रु राशियों से गुजरेगा जिसके कारण जातक के लिए समस्‍याएं बढ़ सकती है और जातक की कार्य-योजनाएं भी प्रभावित हो सकती है। जातक के जीवन में कई तरह की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ जातक को तनाव दे सकती है। कार्य-योजनाओं की स्थितियाँ भी चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है। घर-परिवार में भी आपसी तनाव के चलते जातक दबाव महसूस कर सकता है। इस बीच स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनाये रखे। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करें।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग मिला-जुला रहेगा। जातक के कार्य-योजनाओं में थोड़ी वृद्धि हो सकती है लेकिन कई तरह की कार्य-योजनाओं में विलम होने से जातक दबाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह जातक को थोड़ा दूर-दृष्टि से काम लेना होगा तो जातक को कई विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफलता मिल सकती है। घर-परिवार की कई चुनौतियों के कारण थोड़ा तनावपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय हो सकते है लेकिन जातक अपनी दूर-दृष्टि से स्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करे। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिला-जुला रहेगा। जातक यदि दूर-दृष्टि से काम लेगा तो कई तरह की चुनौतीपूर्ण स्थितियो को अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है इस सप्ताह जातक किसी बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर सक्रिय बना रह सकता है। कई तरह की कार्य-योजनाओं का विस्तार करते समय जातक को दूर-दृष्टि से काम लेना होगा तभी स्थितियों को पटरी पर लाने में सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जातक को तनाव से बचना चाहिये नही तो कई तरह की परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। घर-परिवार में भी स्थितियाँ कभी अनुकूल तो कभी प्रकिकूल बन सकती है इसलिए सावधानी बनाय़े रखे। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करें।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा। जातक अपनी बात-चीत की कला से कई महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन कभी-कभी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ जातक पर दबाव बना सकती है। कभी-कभी जातक छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो सकता है जिससे बनी-बनाई बाते बिगड़ सकती है। जातक यदि नम्रता से काम लेगा तो बिगड़ी बातों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करने पर बड़ा लाभ मिलेगा। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा यद्यपि खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन खर्च अनुकूल कार्यों में हो सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। घूमने-फिरने का अवसर जातक को मिल सकता है। जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से कई महत्वपूर्ण कार्यों का विस्तार कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी दूर हो सकते है। जिससे कई चुनौतियों से जातक को राहत मिल सकत है। छात्रों ते लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लग सकता है। घर-परिवार में जातक आपसी समांजस्य बनाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है इसलिए लाभपूर्ण स्थितियाँ भी बन सकती है। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा। खर्च की अधिकता हो सकती है। आय थोड़ी चुनौतियों के साथ हो सकती है। कई महत्वपूर्ण कार्य-योजनायों में अभी विलम हो सकता है लेकिन जातक अपनी सक्रियता बनाये रखे। खर्च की अधिकता जातक के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बना सकती है। कार्य की अधिकता एवं समय से कार्य पूरा न होने से जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह अधिक परिश्रम के कारण जातक दबाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करने से लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल बना रहेगा। शनि की उतरती शाढ़े-शाती जातक को सक्रिय बनाये रखेगा लेकिन कई तरह की कार्य-योजनाओ का विस्तार करने में जातक को सफलता मिल सकती है। निर्माण कार्यों एवं ठेकेदारियों के कार्य़ में लगे जातक सक्रिय बने रह सकते है। अपनी दूर-दृष्टि एवं कुशल-नीति से हर कार्य-योजनाओं का विस्तार करने से जातक को सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जातक को भाग-दौड़ अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन भाग-दौड़ से कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। किसी महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिल सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला बना रहेगा। शनि की शाढ़े-शाती और शनि की बक्री अवस्था जातक के लिए चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनाये रख सकती है इसलिए इस सप्ताह जातक को सक्रिय बने रहना होगा नही तो कई महत्वपूर्ण कार्य छूट सकते है। जिसके कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह विरोधी एवं प्रतिस्पर्धा भी सक्रिय बने रह सकते है जिसके कारण जातक को चुनौतियाँ मिल सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ और दूर-दृष्टि से काम लेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन भी सकते है। स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखे हड्डी एवं मांसपेशियों जैसी परेशानी जातक को तनाव दे सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करें। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। राहु की स्थिति एवं केतु की दृष्टि के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती है। घर-परिवार में भी तनावपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। कार्य-योजनाओं को लेकर तनाव एवं आपसी मत-भेदों के कारण जातक को तनाव मिल सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय हो सकते है। जो जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है इसलिए सावधानी बनाये रखे। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चालाये नही तो चोट-चपेट लग सकती है। बच्चों को अतिशबाजी से बचाये नही तो किसी विषम घटना का सामना करना पड़ सकता है यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

Posted By: Inextlive Desk