Saptahik Rashifal 27 Nov-3 Dec: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता, पढ़ें सम्पूर्ण साप्ताहिक राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 27 November to 3 December 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक अपनी सक्रियता से कई महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा लेकिन राहु की उपस्थिति के कारण जातक को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। इस बीच वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। किसी तरह के जोखिम से भी बचें नहीं तो दबाव एवं बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रह सकते है। जो जातक को विभिन्न समस्याओं में उलझाए रखने का प्रयास कर सकते है लेकिन मंगल की मजबूत स्थिति के कारण जातक अपने साहस एवं परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विभिन्न कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में जातक संघर्षों के बाद भी जातक सफल हो सकता है। यदि दबाव अधिक बनें तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के इस सप्ताह इस राशि वालों का समय भी मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। आपसी विश्वास बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना विकसित हो सकती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ विरोधियों के सक्रिय होने के कारण तर्क-वितर्क एवं लड़ाई-झगड़े की भी स्थिति बन सकती है। जिसके कारण जातक मानसिक तनाव से गुजर सकता है।जातक यदि प्रयास करें तो बात-चीत एवं सुलह के द्वारा बिगड़ी बात बनाने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों की प्रगाढ़ता गलत निर्णय के लिए भी प्रेरित कर सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल रहेगा। जातक यदि बाजार एं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की स्थिति को संभालने में जातक सफल हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक मानसिक तनाव एवं उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगीं। इसलिए इस सप्ताह पूँजी निवेश से बचें। विरोधियों के सक्रिय होने के कारण जातक कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजर सकता है। लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखने पर स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्ययोजनों की दृष्टि से जातक के लिए हर तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी अनेक तरह की परेशानियाँ जातक को बड़ी मुसीबत की ओर ले जा सकती है। इसलिए निरन्तर सूझ-बूझ के साथ कार्ययोजनाओं को विस्तार देते रहना चाहिए। तभी स्थितियाँ थोड़ा पटरी पर आ सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अनुकूल नहीं है। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन कम लग सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल न होने पर जातक के सामने अन्य तरह की चुनौतियाँ मानसिक तनाव दे सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल होगीं।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य के बाद अचानक चुनौतियाँ कम होने लगेगीं। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बनने से जातक हर चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्य विस्तार देने में भी जातक की स्थितियाँ बढ़ेगी। घरेलू चुनौतियों का सामना करते हुए। जातक हर परिस्थिति से निपटने में सफल हो सकता है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कार्य-योजनाओं को विस्तार देने में जातक कठिनाईयों के साथ आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में नई-नई चुनौतियाँ दबाव बनायें रह सकती है लेकिन सप्ताह का अन्त आते-आते चुनौतियाँ दूर होगीं। जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बनने की स्थिति बन सकती है। शिव जी का दर्शन एवं सफेद वस्तुओं का दान करने से बाधायें कम होगीं।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने और उसे ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या किसी अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। नई-नई कार्ययोजनों की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल होने के कारण जातक बाजार एवं शेयर मार्केट मे पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। देश-विदेश घूमने का अवसर मिल सकता है। सूर्य को जन देने एवं किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ बहुत अधिक अनुकूल हो सकती है।कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार को गति न मिलने से जातक परेशान हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचे। विरोधियों के सक्रिय रहने से जातक के बने बनायें कार्यों में भी चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। जिससे जातक दबाव महसूस कर सकता है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने एवं कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है इसलिए जातक को अभी कुछ दिनों तक कोई नया कार्य कने से बचने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। इसलिए अभी शांति बनायें रखें। देश-विदेश की यात्रा से बचे आयात-निर्यात से यदि जुड़े हो तो बहुत सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें नहीं तो बड़ी परेशानी में जातक उलझ सकता है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। सर्दी-जुकाम एवं बुखार जैसी परेशानी का योग बन सकता है। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो गाय को हरा चारा खिलाने से राहत मिल सकती है।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। यद्यपि मन उत्साहित रहेगा। अच्छी एवं व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने के कारण अधिक धन व्यय हो सकता है। जिससे आगे चलकर आर्थिक परेशानियाँ थोड़ी पटरी पर आ सकती है। प्रेम संबंध भी थोड़ा उलझे-उलझे रह सकते है। इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं चोट-चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी परेशानियाँ में कमी आयेगी। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी लेकिन चुनौतियाँ भी जातक पर दबाव बनायें रख सकती है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने और गति बनायें रखने के लिए जातक को सूझबूझ से कार्य करना होगा। अपने क्रियाकलापों को सुधारना होगा। अनावश्यक एवं व्यर्थ प्रकार की चीजों से धीरे-धीरे दूर होना होगा। तभी अनुकूल एवं उचित परिस्थितियाँ जातक के लिए अवसर प्रदान कर सकती है। यद्यपि सुख-सुविधाओं में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। घर परिवार की चुनौतियाँ भी जातक पर दबाव बना सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कुशल रणनीति से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है जिससे जातक की आर्थिक चुनौतियाँ दूर हो सकती है। जातक को नई कार्ययोजनाओं को विस्तार देने के लिए सक्रिय बने रहना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। व्यवासायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। यदि जातक सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट मे पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ आर्थिक चुनौतियाँ जातक पर दबाव बना सकती है। वहीं अत्यधिक भागदौड़ एवं चुनौतियों के कारण जातक अन्य तरह की परेशानिओं से निपटने में सफल हो सकता है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है इसलिए जातक को बहुत सोच-समझकर ही आगे बढ़ना होगा। कुछ ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है बनते-बनते काम रुक जाना या रुके हुए काम में गतिशीलता आना अस्वाशनों के साथ जातक कई महत्वपूर्ण चुनौतियों आगे बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। विस्तार एवं गति प्रदान करने के लिए जातक को सक्रिय बने रहना होगा। लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है लेकिन कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है। विष्णु जी की पूजा एवं शिव जी का दर्शन करने से आर्थिक चुनौतियाँ पटरी पर आ सकती है और जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा शनि के मार्गी होने से जातक के कई लम्बित कार्यों के बनने या गति मिलने से जातक को राहत महसूस हो सकती है। अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने और स्थितियों को ऊँचाई पर ले जाने में समय जातक का साथ दे सकता है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग जातक पर निरन्तर बना रह सकता है। प्रमोशन आदि का लाभ जातक को मिल सकता है। किसी बड़े एवं महत्वपूर्ण स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को निरन्तर विस्तार देने में सफल हो सकता है। घर परिवार की भी चुनौतियाँ को दूर करने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। घर परिवार एवं ईष्ट मित्रों का सहयोग निरन्तर मिल सकता है। शनि का दर्शन एवं दान से स्थितिआँ अनुकूल हो सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय का भी समय अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। जातक अपनी रणनीति को आगे बढ़ाने में सफल हो सकता है। कार्य-योजनाओं को विस्तार देने में और उसे गति प्रदान करने में जातक सफल हो सकता है। निरन्तर सक्रिय रहने से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। घूमने-फिरने का भी अवसर जातक को मिल सकता है। किसी बड़ी कार्ययोजना को विस्तार देने के लिए यह समय बहुत अनुकूल है जातक को निरन्तर सक्रिय बने रहना होगा। तभी स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल हो सकता है। मशीनरी सामानों ऑयल या ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल है किसी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश घूमने का अवसर मिल सकता है। आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। किसी महत्वपूर्ण कार्यों को दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। गुरु के मार्गी हो जाने से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। जो कार्य रुके थे। उनके बनने का योग बन सकता है। महत्वपूर्ण कार्यों को नई दिशा देने के लिए यह अनुकूल समय रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर परिवार में भी खुशी का वातावरण बनेगा। किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को विस्तार देने का अवसर मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने से जातक राहत महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से जातक के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी। मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। गुरु मंत्र या विष्णु की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।