Saptahik Rashifal 26 Mar to 1 Apr: मकर राशि वालों की बिगड़ी हुई समस्याएं पटरी पर आ सकती हैं, पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 26 March to 1 April 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ राहु के कारण जातक के सामने चुनौतियाँ बनी रह सकती है। वहीं शुक्र के प्रभाव के कारण सुख सुविधाओं में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ी रागात्मक स्थितियों की अनुभूति हो सकती है। कभी-कभी बातचीत के माध्यम से संपर्क बढ़ सकता है। लेकिन सावधानी बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी स्थितियों को स्थिर कर सकती है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनेगें वहीं दूसरी तरफ कार्यों में ठहराव जैसी स्थितियाँ भी कभी-कभी आ सकती है। भविष्य की योजनाओं पर चलने का अवसर मिल सकता है लेकिन स्थितियाँ अभी मिलीजुली रह सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर बढ़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभ हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से राहत मिल सकती है कार्य पटरी पर आ सकते है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। मन चंचल रहेगा। प्रेम संबंधो में भी अत्यधिक रागात्मक अनुभूतियों के कारण जातक को मानसिक तनाव मिल सकता है। भावनाओं में वशीभूत होकर गलत निर्णय के कारण विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सुख-सुविधाओं एवं शोबाजी के चक्कर में अधिक खर्च होने का भी योग बन सकता है। मन के एकाग्र न होने से कई जगहों पर भटकने से जातक के सामने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ आ सकती है। अत्यधिक खर्च एवं व्यय के कारण जातक थोड़ा तनाव में आ सकता है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है लेकिन अत्यधिक खर्च एवं चुनौती के कारण जातक तनाव में आ सकता है। कभी-कभी स्थितियाँ पटरी पर आते दिखाई दे सकती है इसलिए कोई नया कार्य करने के पहले जातक को सोच समझकर निर्णय लेना होगा। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। आयात-निर्यात की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी लगाने से बचें।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : यह राशि भी पिछले सप्ताह के समान अभी भी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनायें हुए है। कार्य-व्यापार में जटिलतायें बनी हुई है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी अपनी सक्रियता बनायें हुए है जिससे विषम परिस्थितियाँ अभी भी जातक के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। न्यायालय से संबंधित निर्णय अनुकूल न आने के कारण मन थोड़ा अशांत बना हुआ है । खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण है किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से चुनौतियाँ निरन्तर बनी हुई है। इसलिए सोच-समझकर कार्यों को गति दें। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी लगायें नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है। सेना पुलिस या सुरक्षा से जुड़े लोगो के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण बना हुआ है किसी कार्य के पटरी पर न आने से स्थितियाँ निरन्तर चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। मंगल का दान एवं हनुमान जी की पूजा सं स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आ सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ थोड़ी चुनौतियाँ रहेगी। मानसिक तनाव से जातक गुजर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी चुनौतियाँ खड़ी सकते है। सप्ताह के मध्य तक परेशानियाँ बनी रह सकती है। सप्ताह के मध्य के बाद अचानक परेशानियाँ का निस्तारण हो सकता है और जातक की परेशानियों का अन्त हो सकता है। सप्ताह का उत्तरार्ध जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में कोई नया कार्य करने से बचें। उत्तरार्ध में ही नया कार्य प्रारम्भ करें या उन्हें विस्तार देने का प्रयास करें। संपूर्ण दृष्टि से देखा जाये तो यह सप्ताह चुनौतियों एवं मानसिक तनाव के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह है। कभी-कभी उत्साहित होकर जातक जीवन की चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें सोच-समझकर कार्य करें तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूँजी निवेश करने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। कल्पनाओं की अपेक्षा वास्तविक धरातल पर भी चलने का प्रयास करें। इससे जातक की निर्णय लेने एवं कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हो सकती है। शिव जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक अपनी सूझ-बूझ से अपनी सक्रियता बनायें रखेगा और कार्यों को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहेगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ विरोधियों एवं असामाजिक तत्वों के कारण जातक को बीच-बीच में चुनौतियाँ भी मिलती रह सकती है। जिसके कारण जातक परेशानी में आ सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं व्यवहार कुशलता से निर्णय लेगा तो उस पर आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। कई जटिल समस्यायें जातक को तनाव दे सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन जटिल समस्याओं को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों को समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। वहीं दूसरी तरफ कार्यों में विघ्न बाधा आने के कारण जातक के सामने थोड़ी चुनौतियाँ भी खड़ी हो सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं ईष्ट मित्रों की सहायता से स्थितियों को पटरी पर लाने और कार्यों को गतिशील बनाने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। यदि जातक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है। जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए और उसे विस्तार देने में सफलता मिल सकती है। जातक यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा को देना चाहेगा तो उसमें उत्साहजनित स्थितियाँ बन सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण एवं नई परियोजनाओं को नई दिशा देने में सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र का विस्तार हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। निरन्तर क्रियाशील बनी रहेगी। जातक अपनी योजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। यद्यपि थोड़ी बहुत परेशानियाँ बनी रह सकती है लेकिन मन के उत्साहित होने से जातक अपनी क्रियाशीलता को विस्तार देने और नई-नई कार्ययोजनाओं को बनाने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में बी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कभी-कभी कल्पनाशीलता के कारण जातक निरन्तर अनाश्यक भ्रमों में उलझें रह सकता है। जिसके कारण जातक के की महत्वपूर्ण कार्य छूट सकते है या कार्यों में विलम्ब हो सकता है वैसे परिस्थितियाँ अनुकूल है। जातक यदि सक्रिय रहेगा और शिथिलता को छोड़कर कार्य करेगा तो कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में सफल होसकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। खेल-कूद में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय मिलने पर जातक की लोकप्रियता बढ़ सकती है। सेना पुलिस से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। जातक यदि सुनियोजित ढंग से कार्य करेगा तो प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार की स्थिति पर पकड़ बनाकर जातक यदि पूंजी निवेश करेगा तो बड़ा लाभ प्राप्त करने में सफल हो सकता है। घर परिवार की समस्याओं को भी पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। बाधायें दूर होगी। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। थोड़ी बहुत चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक उन चुनौतियों को थोड़ा पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। लेखन आदि के क्षेत्र में जातक को सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जातक यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करेगा तो उसमें बड़ी सफलता का योग बन सकता है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता प्राप्त हो सकती है। न्यायालय से संबंधित विषम परिस्थितियाँ भी पटरी पर आ सकती है। जमीन जायजात से जुड़े जातकों के लिए बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी अनुकूल रहेगा। जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। कुछ पुरानी एवं बिगड़ी हुई समस्याएं पटरी पर आ सकती है। विरोधी भी शांत होगें। जातक अपनी कार्यकुशलता से लोगों को प्रभावित करेगा।राजनीति आदि में भी जातक की पकड़ बन सकती है। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वहन करने का अवसर मिल सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी शांत होगें। घर परिवार की स्थितियों को पटरी पर लाने एवं सुधारने में जातक को सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े साती का प्रभाव बना हुआ है लेकिन जातक के राशि स्वामी शनि देव है इसलिए चुनौतियों के साथ-साथ जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। घर परिवार की स्थितियों को पटरी पर लाने में सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में जातक को सफलता मिल सकती है। ठेकदारी से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। कोई बड़ा अनुबन्ध मिल सकता है। ऑयल या मशीनरी सामानों से जुड़े व्यवसाय वाले जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। जमीन-जायजात क्रय करने का भी अवसर मिल सकता है। मकान एवं नया वाहन खरीदने का भी योग बन सकता है या उसकी योजना बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु एवं सूर्य जातक के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनायें हुए है लेकिन नीच के बुध के कारण स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण है जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान आ सकता है। विरोधी भी सक्रिय रहेगें। जो कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से चुनौती खड़ी कर सकते है लेकिन गुरु एवं सूर्य के कारण जातक का आत्मबल बना रहेगा। जिसके कारण जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। यद्यपि शनि की साढ़े-साती का प्रभाव बना हुआ है। जिसके कारण जातक का मन भ्रम से ग्रसित हो सकता है। अनावश्यक मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो व्यवसाय आदि मं होने वाली चुनौतियों को कम करने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें। गुरु का मंत्र एवं सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आ सकती है।