Saptahik Rashifal 25 June-1 July: मकर राशि वालों के यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा, लेकिन कुछ चुनौतियां परेशान कर सकती हैं, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 25 June to 1 July 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ गुरू के पहुँचने से आर्थिक स्थितियाँ अनुकूल होगी । काई कार्य पटरी पर आएगे । जातक कई चुनौतियों को अनुकूल बनाने और पटरी पर लाने में सफल होगा वहीं राहु कि उपस्थिति के कारण घरेलू एवं अन्य चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेगे जो जातक को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष चुनौतियाँ दे सकते है। जातक अपनी सूझ-बूझ से कई तरह की चुनैतियों को अनुकूल करने एवं पटरी पर लाने में सफल हो सकता है थोड़ी बहुत कठिनाईयो के साथ कार्य व्यापार को सुगम बनाने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसाय दृष्टि से भी यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। जातक अपनी सूझृ-बूझ से निवेश करने से आर्थिक स्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है ।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी अनुकूल रहेगा । प्रेम संबंधो को लेकर एक दूसरे के प्रति अविश्वास यह सदेंह की भावना विकसित हो सकती है। आपसी लगाव में भी मधुरता कम हो सकती है एक दूसरे के प्रति अविश्वास होने के कारण अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं एक दूसरे के प्रति अविश्वास कि भावना विकसित हो सकती है। जिसके कारण एक दूसरे के प्रति संदेह पैदा हो सकता है। संगीत कला से जुड़े जतको के लिए यह समय थोड़ा चुनौतिपूर्ण हो सकता है। जातक कि ख्याति प्रभावित हो सकती है । लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं दूर दृष्टि से स्थितियों को अनुकूल बनाने या पटरी पर लाने में सफलता हो सकता है । व्यापारी दृष्टि से भी यह साप्ताह मिला-जुला रहेगा । सोच समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है । इस साप्ताह मन थोड़ा विचलित हो सकता है । किसी के प्रति अनावश्यक आकर्षण के कारण विपरीत परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है । यदि चुनैतियाँ ज्यादा महसूस हो तो शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है ।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कर्मों का प्रतिफल जातक को मिल सकता है। जातक अपने कार्यों से प्रसिद्धि भी पा सकता है। आर्थिक दृष्टि से भी स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। इस राशि पर बुद्धादित्य योग का प्रभाव अभी कुछ सप्ताह तक बना रहेगा। इसलिए हर कार्य पटरी पर आ सकते है और जातक अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने एवं उसको संचालित करने में सफल हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। कोई बड़ा प्रमोशन या किसी महत्वपूर्ण स्थान पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। जातक यदि योजनाबद्ध तरीके से किसी कार्य को संचालित करेगा तो बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते है। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना बढ़ सकती है जिससे जातक को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। मन थोड़ा अशांत हो सकता है। कार्यों के प्रति शिथिलता बनी रहने के कारण जातक बड़े अधिकारियों के दबाव को भी सहना पड़ सकता है। इस बीच जातक को स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान बनायें रखना होगा। नहीं तो अनेक तरह की चुनौतियाँ जातक को परेशान कर सकती है। नयायाल से संबंधित मामलों में अनुकूल परिस्थितियाँ न बनने के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बचें।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। सप्ताह के प्रारम्भ में बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है लेकिन इस राशि वालों का संपूर्ण सप्ताह अनुकूल बना रह सकता है। जातक अपने कार्यों को ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। धर्म कर्म में भी जातक की रुचि बढ़ सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। जातक यदि आयात –निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें भी जातक को बहुत सफलता मिल सकती है। जातक यदि अपनी कार्ययोजनाओं को व्यवस्थित ढंग से संचालित करेगा तो परिस्थितियाँ जातक के अनुकूल हो सकती है। सरकरी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। प्रमोशन आदि की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय बहुत अनुकूल है जातक अपनी सूझ-बूझ से किसी महत्वपूर्ण कार्य को नई दिशा देगा जिससे जातक को बड़ी सफलता या बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। बुध व्यवसाय का प्रतिनिधित्व ग्रह है इसलिए व्यापार के क्षेत्र से जुड़ने वाले इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा यदि बाजार की नब्ज समझकर जातक पूँजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में भी सफल हो सकता है। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। ईष्ट मित्रों का भी निरन्नतर सहयोग बना रह सकता है। जातक यदि कोई साझेदारी में व्यवसाय करना चाहेगा तो उसमें बी जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा एवं बुध का मंत्र करने से स्थितियाँ और अधिक अनुकूल हो सकती है। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में थोड़ी शिथिलता एवं कठिनाई जातक को तनाव दे सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्यों को विस्तार देगा तो कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन चुनौतियाँ बनी रह सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय हो सकती है। बहुत दिमाग लगाने के बाद भी कई महत्वपूर्ण कार्यों के पटरी पर न आने से जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। इस बीच जातक थोड़ा अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। नहीं तो हर तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच जातक यदि दूर दृष्टि से कार्य करेगा तो थोड़ी राहत मिल सकती है अभी स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण है। इसलिए समय की प्रतीक्षा करें और इंतजार बनायें रखें। कुछ दिनों के बाद स्थितियाँ स्वतः अनुकूल होने लगेगीं। इसलिए अभी जातक कोई महत्वपूर्ण कार्य करने से बचें व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए जातक के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाये। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। मंगल के कमजोर होने के कारण और इस राशि पर किसी अनुकूल ग्रह का प्रभाव न होने के कारण जातक के लिए चुनौतियाँ बनी रह सकती है। शनि की दृष्टि चुनौतियों को और बढ़ाने वाली है। इस सप्ताह इस राशि वाले जातक अनेक तरह की चुनौतियों का सामना कर सकते है। जातक यदि सावधानी बनायें रखेगा तो विषम चुनौतियों से छुटकारा पाने में सफल हो सकता है। घर परिवार में भी समस्यायें बनी रहेगी। आपसी कलह के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय बहुत अनुकूल नहीं है किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह थोड़ा सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाये। नहीं तो आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। थोड़ा भागदौड़ एवं श्रम की अधिकता रहेगी। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ एवं दूर दृष्टि के कारण जातक स्थितियों को अनुकूल बनाने सफल हो सकता है। इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा लेकिन पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी नौकरी की दिशा में जातक खूब परिश्रम कर सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल हो सकता है। प्रमोशन आदि का लाभ जातक को मिल सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को कम करने में जातक को सफलता मिल सकती है। व्यवासायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। सोच-समझकर जातक बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। कुछ चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक उनका दृढ़तापूर्वक मुकाबला करते हुए आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बन सकता है। अच्छे ढंग से जीवन जीने का अवसर जातक को मिल सकता है। सुख-सुविधायें जातक को आकर्षित कर सकती है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश करने में जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जमीन जायजात खरीदने का योग बन सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। घर परिवार में भी आपस सहयोग बना रहेगा। सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। आय के नये-नये साधन विकसित हो सकते है। शनि का मंत्र करने से जातक के लिए स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिलाजुल रहेगा। जातक के लिए थोड़ी बहुत चुनौती आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को पटरी पर लाने और अनुकूल बनाने में जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सोच-समझकर जातक बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह भागदौड़ थोड़ी अधिक करनी पड़ सकती है। अनेक तरह की चुनौतियाँ भी आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है। अपनी कार्ययोजनाओं का विस्तार देने में जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। पारिवारिक एवं घरेलू चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को थोड़ा अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है। ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए चुनौती के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह हो सकता है लेकिन धीरज और सूझ-बूझ से कार्य करने पर चुनौतियों को अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है।यदि जातक को चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से राहत मिल सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। यद्यपि आर्थिक मामलों में स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल रहेगी। शनि के वक्री होने से शनि की साढ़े-साती का प्रभाव थोड़ा कम होगा। जिससे जातक स्थितियों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से हर चुनौती को अनुकूल बनाने में थोड़ा सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर हो सकता है। इसलिए सूझ-बूझ एवं दूर-दृष्टि से कार्य करें तो हर स्थिति को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ी बहुत चुनौतियों के साथ जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगी। व्यवधानों में कमी आ सकती है।