Saptahik Rashifal 25 Dec-31 Dec: साल के आखिरी सप्ताह में सिंह राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा, मान-सम्मान बढ़ेगा। पढ़ें संपूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 25 December to 31 December 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में संघर्ष एवं दबावपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। पैर में चोट एवं मोच लगने का योग है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें। घर परिवार में आपसी मतभेद का योग है इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यसायिक दृष्टि से भी सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है।इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से मन निराश हो सकता है यदि दबाव अधिक बनें तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
Yearly Horoscope 2023 for money and Love Life: आपकी लाइफ में क्या शानदार बदलाव लाएगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफलवृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों को लेकर विषम परिस्थितियाँ बन सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा सक्रिय हो सकते है जो जातक के कार्यों में व्यवधान खड़ा कर सकते है। यदि जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध बढ़ने से लड़ाई-झगड़े जैसी विषम परिस्थतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वाणी पर नियंत्रण रख कर चलें। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है एक दूसरे के प्रति जातक में अविश्वास की भावना विकसित हो सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यापार की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है इसलिए किसी भी व्यवसायिक संघठन में पैसा लगाने से बचें। न्यायालय के मामलों में भी प्रतिकूल परिस्थितियाँ बन सकती है जो कि जातक के लिए बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ खड़ी कर सकती है। देश-विदेश की यात्रा से बचें नहीं तो यात्रा संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफलता न मिलने से जातक के मन में निराशा हाथ लग सकती है। इस सप्ताह को अनुकूल बनाने के लिए और व्यवधानों को कम करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने से लाभ मिल सकता है एवं राहत मिल सकती है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा कार्य-व्यापार में थोड़ा उतार-चढ़ाव के साथ सक्रियता बनी रह सकती है योजनों को विस्तार देने का यह अनुकूल समय है। सप्ताह के मध्य तक चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन सप्ताह का अन्त आते-आते परिस्थितियाँ थोड़ी अनुकूल होने लगेगीं। विघ्न बाधाओं में कमी आने लगेगीं जिससे जातक राहत महसूस करने लगेगा। आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रह सकता है। कभी-कभी अचानक बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। जातक को किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। किसी देवी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी चुनौतियाँ रहेगीं। जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान एवं परेशानियाँ आ सकती है लेकिन सप्ताह के मध्य से जातक की स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेगें। प्रेम संबंधों में जो दूरी हुई थी वह दूरी भी अब दूर होने लगेगीं जिससे जातक राहत में सकता है। सप्ताह के मध्य के बाद कई बड़े एवं चुनौतीपूर्ण कार्यों को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। लेखन एवं कला से जुड़े जातकों का समय सप्ताह के उत्तरार्ध में अनुकूल होने लगेगा। जिससे जातक को राहत मिलने लगेगीं और जातक बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को पटरी पर लाने में भी जातक सफल होने लगेगा। जातक बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहता है तो पूर्वार्ध की अपेक्षा सप्ताह के उत्तरार्ध में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। कार्योयोजनाओं की शुरुआत जातक को सप्ताह के अन्त में करने से लाभ हो सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कभी-कभी अचानक बड़े धन की प्राप्ति का योग बन सकता है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का मान-सम्मान बढ़ेगा। धर्म-कर्म में भी जातक की रुचि बढ़ेगी। सामाजिक सेवा में बढ़चढ़कर भाग लेने से जातक की लोकप्रियता में अधिक वृद्धि हो सकती है। जातक को निरन्तर क्रियाशील एवं संघर्षशील बने रहना चाहिए। समय बहुत अनुकूल है इसलिए जातक अपने कार्यों को अधिक विस्तार देने में जातक सफलता हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय बहुत अनुकूल है लोकप्रियता के साथ किसी महत्वपूर्ण पद पर भी कार्य करने का अवसर मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगान पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक अपनी सक्रियता से बाजार में अपनी उपस्थिति दर्द कराने में सफल हो सकता है। बाजार में भी अपनी साख बढ़ाने में जातक को अवसर मिल सकता है लेकिन कभी-कभी अनावश्यक तर्क-वितर्क करने से जातक की स्थितियाँ उलझ सकती है। जिससे जातक के जीवन में बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौती खड़ी हो सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्ययोजनाओं का निरन्तर विस्तार करने के लिए इस सप्ताह नई-नई चुनौतियों का भी सामना जातक को करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों का मन भी कभी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा या कभी-कभी पढ़ाई-लिखाई में रुचि कम हो सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। देश-विदेश की यात्रा का अवसर मिल सकता है लेकिन यात्रा थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें अनावश्यक रुप से अपनी बात रखने या मनवाने का प्रयास न करें इससे जातक के लिए परिस्थितियाँ और उलझ सकती है। जिससे जातक के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और व्यवधानों में कमी आ सकती है। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन थोड़ा उत्साहित तो रहेगा लेकिन कार्यों के उलझने एवं पटरी पर न आने से चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। जातक यदि दूरदृष्टि से कार्य करेगा तो कुछ चुनौतियों को कम करने में सफल हो सकता है। अनावश्यक तर्क-वितर्क से कार्य उलझ सकता है इसलिए सटीक एवं व्यवहारिक बात करने का प्रयास करें। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। थोड़ी-सी गलती से एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना भी विकसित हो सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार वहीं दें जहाँ अनुकूल परिस्थितियाँ बनें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम रहेगा। शान-शौकत में अधिक व्यय कर देने से जातक के लिए आर्थिक चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है इसलिए सावधानी से आगे बढ़ने का प्रयास करें व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। गणेश जी की पूजा से विघ्न बधाओं में थोड़ी कमी आ सकती है। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपने कार्य-व्यापार को विस्तार देने में सफल हो सकता है अपनी सूझ-बूझ से कार्य-व्यापार को नई ऊँचाई देने में जातक को सफलता मिल सकती है किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। यदि जातक प्रयास करें तो कोई बड़ा कार्य करने या अपने पक्ष में लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। न्यायालय के क्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है जिससे जातक को राहत मिल सकती है खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़ी प्रितियोगिता में सफलता मिलने से जातक की ख्याति बढ़ सकती है। सेना-पुलिस एवं सुरक्षा में लगे जातकों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा और जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। देश-विदेश जाने का भी योग बन सकता है। प्रमोशन आदि के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल हो सकता है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ सूर्य के कारण कार्यों क बीच-बीच में गतिशीलता मिलती रहेगी। कुछ महत्वपूर्ण एवं बड़े कार्य पटरी पर आ सकते है। वहीं शुक्र एवं बुध के कारण जातक को बीच-बीच में विपरीत परिस्थितियाँ बना सकती है। जिससे कार्यों में व्यवधान एवं चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है जिससे जातक के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में विलम्भ की स्थिति भी बन सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्यों को विस्तार देने के लिए सूझ-बूझ से कार्य करें तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है लोगों को समझाने और उन्हें क्रियाशील बनाने के लिए जातक को निरन्तर तर्क एवं बात-चीत के माध्यम से प्रेरित करना होगा। लोगों की भविष्य की चिंताओं को कैसे दूर करें इसका भी सुझाव देने पर जातक की लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है लेखन कला से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल हो सकता है। जातक की ख्याति में वृद्धि हो सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है लेकिन यात्राजनित थोड़ी-बहुत परेशानियाँ भी आ सकती है। अनावश्यक खर्च के कारण जातक की स्थितियाँ विषम हो सकती है इसलिए सावधनी बनायें रखें सूर्य को जल देने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। धीरे-धीरे शनि की साढ़े-साती उतरकर पैरों पर आ रही है। जिससे जातक के जीवन की कठिनाई थोड़ा कम होने लगेगीं। कार्यव्यापार में भी विस्तार एवं गतिशीलता बढने लगेगी। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो अपने कार्यों को अधिक ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। जिन जातकों की महादशा अन्तरदशा अनुकूल रहेगी उनके लिए शनि की साढ़े-साती उन्नति की ओर ले जाने वाली सारथी के रुप में कार्य कर सकती है लेकिन जिन लोगों की महादशा एवं अन्तरदशा अनुकूल नहीं होगी उनके लिए थोड़ी चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें और कार्यों को दूर-दृष्टि से कार्य करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास करें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों क लिए समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। यद्यपि केतु के दृष्टि के कारण जातक का मन उत्साहित रहेगा। किसी बड़ी कार्ययोजना को विस्तार देने की लालसा से जातक अधिक परिश्रम कर सकता है। यद्यपि शनि की साढ़े-साती के प्रबल प्रभाव से इस राशि के जातक गुजरेगें। शनि की साढ़े-साती के कारण जातक के जीवन में कुछ बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ भी खड़ी हो सकती है और कुछ चुनौतियों के कारण जातक के जीवन में कठिनाईयों का दौर भी शुरु हो सकता है यदि महादशा एवं अन्तरदशा अनुकूल रहेगी तो शनि का कुप्रभाव जातक पर कम पड़ेगा और जातक के कार्यों में अनुकूल परिस्थितियाँ बनी रह सकती है लेकिन यदि जातक की महादशा एवं अन्तरदशा प्रतिकूल रहेगी तो शनि की साढ़े साती का प्रभाव इस राशि पर अधिक बढ़ेगा जिससे जातक के कार्यों में विघ्न बाधायें आ सकती है। कई बने बनायें कार्य बिगड़ सकते है। व्यापार आदि के क्षेत्र में चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है जिससे जातक दबाव महसूस कर सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाये तो सोच-समझकर ही लगायें नहीं तो विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अनावश्यक घूमने-फिरने से बचें सिर दर्द एवं मांसपेशियों जैसी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का भी थोड़ा योग है इसलिए सावधानी बनायें रखें। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। गुरु मार्गी बना हुआ है जो जातक के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करता रहेगा। जिससे जातक को राहत मिल सकती है और जातक के कार्यों में सुगमता आ सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है और किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल स्थितियाँ बन सकती है। उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए कोई बड़ी सफलता का योग बन सकता है इसलिए जातक को कार्ययोजनाओं का विस्तार देने के लिए सक्रिय बने रहना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है स्कूल कॉलेज चलाने वालों के लिए भी स्थितियाँ अनुकूल बन सकती है। कोचिंग आदि में जातक के लिए लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। प्रकाशन से जुड़े जातकों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है जिससे जातक बड़े लाभ की स्थिति की ओर जा सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। धार्मिक यात्रा का भी योग बन सकता है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और जातक विशेष उन्नति करने में सफल हो सकता है।