Saptahik Rashifal 19 Mar to 25 Mar: कुंभ राशि वाले शनि के प्रभाव से परेशान रहेंगे, आपके लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 19 March to 25 March 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कार्य की अधिकता हो सकती है। कई कार्यों में उलझनें एवं परेशनियाँ आ सकती है। मन भी थोड़ा भ्रमित रह सकता है। लेकिन लेकिन कुछ कार्यों के बीच-बीच में पटरी पर आने एवं बढ़ने से जातक उत्साहित हो सकता है और कार्यों की बड़ी योजना बनाने और उस पर चलने में सफल हो सकता है या बड़े कार्य योजनाओं की भविष्य की योजना बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कभी लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन विचलित हो सकता है। इसलिए मन को एकाग्र बनायें रखें और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरन्तर प्रयासरत रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पूँजी निवेश करने पर स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूँजी लगायें । व्यवधानों में कमी आये और कार्य में गति आये इसके लिए बीच-बीच में अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। जातक यदि क्रियाशील रहेगा तो थोड़ी विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर एक संशय एवं अविश्वास की भावना विकसित हो सकती है। मानसिक संतुलन बनायें रखें। भावावेश में आकर अधिक धन खर्च करने से बचें नहीं तो आर्थिक स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। विलासिता पूर्म जीवन की ओर आकर्षित न होकर भौतिक धरातल पर चलने का प्रयास करें। यदि जातक थोड़ा क्रियाशील रहेगा तो विरोधियों को अपनी सूझ-बूझ से पटरी पर लाने एवं उन्हें शांत करने में सफल हो सकता ह। घर परिवार की चुनौतियाँ भी सामने आयेगी। पारिवारिक मतभेद के कारण मानसिक कलेश जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। घर परिवार के आपसी मतभेद एवं अविश्वास के कारण चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। इसलिए सतर्कतापूर्वक चलने का प्रयास करें।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। छोटी-छोटी बातों को लेकर अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं सतर्कता से कार्य करेगा तो तब भी विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से जातक का मन मायूस हो सकता है। जातक के कौशल पर प्रश्न चिह्न खड़ी हो सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यवसाय में भी हानि की संभावनायें बढ़ सकती है इसलिए बहुत दूर-दृष्टि से बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। ग्रहों की दृष्टि से अभी कही भी पूँजी निवेश करने से बचें। नहीं तो आर्थिक परेशानी में जातक उलझ सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से राहत मिल सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी चुनोतियाँ रहेगीं। जिससे जातक को तनाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सप्ताह का मध्य आते-आते चुनौतियाँ कम होने लगेगीं। अचानक किसी बड़े कार्य के बनने से जातक का मन उत्साहित हो सकता है। और जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। सप्ताह का मध्य जातक के लिए हर दृष्टि स अनुकूल है। इसलिए पूँजी निवेश इस बीच करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि सावधानीपूर्वक और सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कोई बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है या कोई बड़ा लाभ प्राप्त करने में जातक को सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है । सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। कला संगीत एवं लेखन के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो शिव जी का दर्शन एवं चन्द्रमा का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगी।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। भागदौड़ का सकरात्मक परिणाम मिल सकता है। और जातक अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें तो कुछ महत्वपूर्ण कार्य उलझें रह सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने का प्रयास करें। थोड़ा कठिनाई आ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन कठिनाईयों को कम करने मे सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ व्यवसाय में अनेक तरह की कठिनाई आ सकती है। लेकिन उन कठिनाईयों को जातक कम करने में सफल हो सकता है। व्यवसाय के कुछ क्षेत्रों में लाभपूर्ण स्थितियाँ भी बन सकती है। जिससे जातक के तनाव में कमी आ सकती है और उत्साहित होकर कार्यों को विस्तार देने की संकल्प भावना से प्रेरित होकर जातक सक्रिय हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ी चुनौतियाँ बढ़ा सकते है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों को समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कार्यों की अधिकता विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों के दबाव के कारण जातक थोड़ा चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुजर सकता है लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी कार्य व्यापार में बड़ी सफलता न मिलने से जातक का मन थोड़ा मायूस हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। घरेलू चुनौतियाँ भी बढ़ सकती है। समय पर कोई कार्य संपन्न न होने से जातक तनाव में आ सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। इसलिए मानसिक संतुलन बनाकर कार्यों को गति देने का प्रयास करें। कभी-कभी झुलझुलाहट या तनावपूर्ण स्थितियों से गुजर सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। गणेश जी की पूजा से राहत मिल सकती है। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों समय लगभग अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। कार्ययोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए जातक को सक्रिय बने रहना होगा। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हुए। आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। घर परिवार की समस्याओं को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश घूमने का अवसर मिल सकता है। अच्छा मकान एवं वाहन खरीदने का योग बन सकता है। किसी देवी की पूजा एवं शुक्र का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। बार-बार कार्यों में सफलता न मिलने से जातक चिंताग्रस्त या तनावपूर्ण स्थिति में आ सकता है। इसलिए इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचने का प्रयास करें। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो चुनौतियाँ थोड़ी कम हो सकती है सेना पुलिस सुरक्षा से जुड़े जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिए थोड़ा सोच-समझकर कार्य समय बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचें। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो परेशानियों को थोड़ा कम करने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है इसलिए कड़ी प्रतिस्पर्धा एवं चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। पारिवारिक समस्यायें अभी थोड़े दिन बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी एवं सूझ-बूझ से पारिवारिक उत्तरदायित्व को संभालने का प्रयास करें। हनुमान जी की पूजा से राहत मिल सकती है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कर्मों का प्रतिफल जातक को मिल सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े जातकों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। कोई बड़ी कार्ययोजना बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। पुरस्कार आदि पाने की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। जातक को कोई बड़ी सफलता मिल सकती है जिससे जातक का मन उत्साहित हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का मन उत्साहित हो सकता है। किसी बड़ी कार्ययोजना को बनाने एवं उसे विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं दूरदृष्टि से कार्य करेगा तो कोई बड़ा महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर लाने में सफल हो सकता है।पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में अहम भूमिका जातक निभा सकता है। खिलाड़ियों एवं शारीरिक क्षमता वाले कार्यों से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। कोई बड़ी प्रतिस्पर्धा जीतने में जातक सफल हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या कोई महत्वपूर्ण कार्य का संचालन करने का अवसर जातक को मिल सकता है। जमीन-जायजात या अचल प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। शनि की साढ़े-साती का प्रभाव बना हुआ है लेकिन शनि अपनी राशि का है। इसलिए अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए जातक सफल हो सकता है। ठेकेदारी एवं भवन निर्माण से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। किसी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों को भी नियंत्रित करने में जातक को सफलता मिल सकती है। न्यायालय से संबंधित कार्यों में संताषजनक प्रगति का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग भी बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनि का दर्शन एवं दान से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। वहीं दूसरी तरफ कुछ कार्यों में व्यवधान एवं चिंतापूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं चैतन्यता से कार्य करेगा तो कई चुनौतियों को पार करते हुए कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों का मन भी कभी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से दूर हो सकता है। इसलिए मन को एकाग्र करने के लिए अनावश्यक क्रियाकलापों से दूरी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से स्थितियाँ लाभपूर्ण बन सकती है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।