Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 19 February to 25 February 2023: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मिथुनतुलावृश्चिकधनुकुंभ राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है। मेषकन्या राशियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 19 February to 25 February 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। राहु का प्रकोप इस राशि पर निरन्तर बना हुआ है किसी शुभ ग्रह का प्रवेश या दृष्टि इस राशि पर अभी कुछ दिनों तक नहीं बनेगी। इसलिए चुनौतियाँ अभी थोड़े दिन बनी रह सकती है। इसलिए सोच-समझकर अपने कार्यों को विस्तार देने का प्रयास करें लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ें। क्योंकि समय और परिस्थितियाँ जातक के पक्ष में नहीं है। जो कि बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचें अनावश्यक भागदौड़ एवं यात्राजनित कार्यों से भी बचें। नहीं तो परेशानियाँ बढ़ सकती है। वाहन आदि भी सावधानी पूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट जैसी विषम परिस्थितियों का सामना जातक को करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी आपसी मतभेद के कारण जातक की परेशानियाँ बढ़ सकती है। इसलिए चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए। घरेलू समस्याओं को पटरी पर लाने का प्रयास करते रहें। तभी परिस्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियाँ खड़ी कर सकते है। खिलाड़ियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी भी क्षेत्र में सफलता न मिलने से जातक के जीवन में परेशानियाँ बढ़ सकती है। इसलिए कार्ययोजनाओं को बिना सोचे समझे प्रारम्भ करने से बचें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। पढ़ाई-लिखाई में मन कम लग सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने से जातक के लिए परेशानियाँ बढ़ सकती है। इसलिए जातक को सावधानी बनायें रखनी होगी। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। यदि चुनौतियाँ या परेशानियाँ अधिक आयें तो बुधवार को अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। कार्ययोजनाओं में थोड़ी परेशानियाँ आ सकती है लेकिन शुक्र की स्थिति मजबूत होने से जातक के जीवन में समस्याओं को सुलझाने एवं उसे पटरी पर लाने जैसी योजनाओं से जातक निकलने में सफल हो सकता है। लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी समय-समय पर चुनौतियाँ खड़ी सकते है इसले निरन्तर सावधानी भी बनायें रखें। घर परिवार में थोड़ा विरोध प्रदर्शन एवं एक दूसरे को लेकर अनावश्यक तर्क-वितर्क के कारण लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में बड़ी सफलता न मिलने से जातक के मन में थोड़ा निराशा का भाव आ सकता है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से अपनी कर्मठता बनायें रखेगा। और निरन्तर क्रियाशील बना रह सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है लेकिन अधिक खर्च होने के कारण चुनौतियाँ बढ़ सकती है। देश-विदेश की यात्रा पर जाने से बचें। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता के कारण जातक मानसिक तनाव में आ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। न्यायालय से संबंधित परेशानियाँ बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी बनाये रखें। हनुमान जी की पूजा एवं दर्शन से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। धर्म-कर्म में भी रुचि बढ़ सकती है। जातक जो भी कार्ययोजनाओं को बनायेगा उस पर चलने और आगे बढ़ने का योग बन सकता है। जातक अपनी सूझ-बूझ से कोई बड़ा प्रोजेक्ट पाने में सफल हो सकता है। बात-चीत की कला से विषम परिस्थितियों को भी पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि हो सकती है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार की स्थिति समझते हुए जातक यदि बाजार में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शेयर मार्केट में भी सोच-समझकर पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल रहेगीं लेकिन मध्य आते-आते चुनौतियाँ बढ़ सकती है। लेकिन सप्ताह का अन्त पुनः ठीक हो जायेगा। जातक अपनी कार्ययोजनों का विस्तार करने में सफल हो सकता है। प्रारम्भ में मन थोड़ा अशांत हो सकता है। अनावश्क भ्रम एवं अनिश्चितता को लेकर जातक तनाव में आ सकता है लेकिन सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं। जातक का मनोबल बढ़ सकता है। जिससे जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। घर परिवार की भी थोड़ी चिंता बनी रह सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से घरेलू चिंताओं को दूर करने में सफल हो सकता है। पारिवारिक उतार-चढ़ाव के बीच आपसी सामन्जस्य बनाने में भी जातक अहम भूमिका निभा सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ी चिंता बना सकते है लेकिन ईष्ट मित्रों के सहयोग से जातक की चिंता कम हो सकती है। संगीत कला से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कभी अच्छे अनुबन्ध के प्राप्त होने की स्थिति बन सकती है। जिससे जातक के संघर्षों का अन्त हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़ लाभ की स्थिति बन सकती है। तरल पदर्थों का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ सूर्य की दृष्टि के कारण जातक अपने महत्व को बढ़ाने में सफल हो सकता है। जातक की कार्ययोजनाएं भी आगे बढ़ने में सफल हो सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है प्रमोशन अच्छे स्थानों पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। शनि की दृष्टि के कारण थोड़ी उलझनें आ सकती है। घरेलू या अन्य तरह की थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बनी रह सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए थोड़ा तनाव दे सकते है। लेकिन सूर्य की अनुकूल स्थिति के कारण जातक का उत्साह बना रह सकता है। और जातक किसी तरह के दबाव में नहीं आ सकता है। न्यायालय से संबंधित स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है कार्य-व्यापार को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जातक अपनी साख बढ़ाने में सफल हो सकता है। पूँजी निवेश की दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है । सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आ सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों को समय थोड़ा चुनोतीपूर्ण रहेगा। जातक कार्य-व्यापार में थोड़ी जटिलता आ सकती है। अनावश्यक तर्क एवं बहस करने से बचें नहीं तो विषम परिस्थितियाँ जातक के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अधिक खर्च होने से जातक की आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। अधिक बद्धिमान एवं चालाक लोगों से बचें नहीं तो जातक को किसी बड़ी परेशानी में उलझना पड़ सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखें। घरेलू समस्याओं में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना विकसित हो सकती है जिससे जातक तनाव में आ सकता है। प्रेम संबंधों में भी जातक के लिए थोड़ी चुनौती आ सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी लगाने से बचने का प्रयास करें यदि चुनौतियाँ अधिक आयें तो जातक को पीली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों समय अनुकूल रहेगा। जातक के उत्साह में वृद्धि हो सकती है जातक अपनी कार्ययोजनाओं को ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। घर परिवार में भी थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है। लेकिन जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। किसी बड़े एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना बलवती हो सकती है। चुनौतियाँ एवं कर्तव्यबोध की भावना विकसित हो सकती है। जातक हर कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के प्रयास करेगा। जिससे जातक की साख में वृद्धि हो सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। संगीत कला एवं साहित्य से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है जातक की ख्याति बढ़ सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। मंगल अपनी पूर्ण दृष्टि इस राशि पर बनायें हुए है इसलिए नौकरी पेशा वालों के लिए भी यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थानों पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। किसी महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में कोई बड़ी विजय मिल सकती है। जातक यदि दूरदृष्टि एवं सोच-समझकर कार्य करेगा। तो कोई बड़ा महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करने में जातक सफल हो सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। धार्मिक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। सेना पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़े जातकों के लिए यह राशि अनुकूल सिद्ध होगी। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। जिससे जातक को राहत मिल सकती है। सुख-संपन्नता की दृष्टि से भी जातक के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। जातक को जमान जायजात खरीदने का अवसर जातक को मिल सकता है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। चुनौतीपूर्ण स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। अपनी सूझ-बूझ एवं परिश्रम से हर चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती है। कार्य अधिकता के कारण थोड़ा जातक थकान महसूस कर सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ एवं ईश्वरीय कृपा से हर चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग जातक को मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। लेकिन कुछ बड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक पर दबाव बना सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्ययोजनाओं का विस्तार करने से जातक के सामने कुछ चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है लेकिन उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है । जातक किसी को किसी बड़े अनुबन्ध पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपनी कार्ययोजनाओं पर निरन्तर विस्तार करते रहें। इससे जातक बड़ी-सी बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार की स्थिति को समझते हुए। जातक यदि पूँजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की भी चुनौतियों को पूरा करने में जातक सफल हो सकता है। यात्रा पर जाने का भी योग है। यात्रा से जातक के अनुभव क्षेत्र का विस्तार हो सकता है। प्राकृतिक वातावरण की सुखद अनुभूति जातक को मिल सकती है। गणेश जी पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। व्यापार में बड़े लाभ का योग बन सकता है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। यद्यपि सूर्य के कारण थोड़ा मानसिक तनाव आ सकता है लेकिन शनि की अनुकूल स्थिति के कारण जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। घर परिवार की स्थिति को पटरी पर लाने और उन्नतिशील बनाने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। मोटर गाड़ियों एवं ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। घर परिवार की चुनौतियों को पूरा करते हुए जातक आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। निर्माण कार्यों से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है । बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में भी पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थिति बन सकती है। यदि प्रगति में थोड़ी बाधा आये तो लाल वस्तुओं का दान करने से बाधायें कम हो सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को अनुकूल बनाने में सपल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ बुद्धिमान होतो हुए भी प्रेम प्रसंग में जातक उलझ सकता है। जिसमें जातक का अधिक खर्च हो सकता है। इसलिए सावधानी बनाये रखें। घर परिवार में भी स्थितियाँ लगभग अनुकूल रहेगी। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है लेकिन कभी-कभी मन भटक सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखें। अध्ययन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ी कठिनाई के साथ कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विष्णु जी की पूजा स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी हो सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra