Weekly Horoscope 18-24 July: कुंभ राशि वाले इस हफ्ते आनंद में रहेंगे, वृश्चिक राशि वालों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी, पढ़ें अपना राशिफल
पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 18 July To 24 July 2021: Saptahik Rashifal 2021 : मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): मेष राशि वाले जातकों के सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे, पति-पत्नी में संबंध अच्छे रहेंगे एवं प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात भी होगी. परन्तु कोई घर में अशांति का माहौल बना सकता है, इस बात का विशेष ध्यान रखें. सप्ताह के मध्य में थोड़ी खराब स्थिति दिख रही है. चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में भी आप पड़ सकते हैं. सप्ताह के मध्य को बचकर पार करें. सप्ताह का अंत खुशियों से भरा होगा. आप धीरे-धीरे रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): वृषभ राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति इस सप्ताह अच्छी रहेगी. भौतिक स्थिति भी पहले से काफी बेहतर होगी. रोजी रोजगार भी अच्छा चल रहा है. सप्ताह की शुरुआत में आप शत्रुओं पर भारी भी पड़ेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक स्थिति अच्छी रहेगी. दोस्तों व परिवार के साथ मौज मस्ती करते रहेंगे. सप्ताह के अंत में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी लाल वस्तु का दान करें।
मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): मिथुन राशि वाले जातकों की शारीरिक, मानसिक, व्यवसायिक एवं प्रेम की स्थिति अच्छी चल है. सप्ताह के शुरुआत में अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें. प्रेम में तकरार व बच्चों की सेहत में थोड़ी परेशानी हो सकती है. पर एहतियात से चलेंगे, तो किसी भी तरह की समस्या का हल मिलना भी कोई मुश्किल नहीं है. सप्ताह के मध्य में इन सब चीजों से निजात मिलेगा और आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. सप्ताह का अंत खुशियों से भरा होगा. व्यवसाय, स्वास्थ्य, पति-पत्नी एवं प्रेमी-प्रेमिका के संबंध अच्छे रहेंगे. किसी भी लाल वस्तु का दान करें, इससे आपको लाभ होगा।कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें. सोच-समझकर ही कोई फैसला लें. रौब व रुआब आपमें बना रहेगा, लेकिन यह सीमा को पार न करे, इस बात का ध्यान रखें. सप्ताह की शुरुआत व मध्य में कलह दिखाई दे रही है. पर आप प्रयास करेंगे, तो इस पर नियंत्रण भी पाया जा सकता है. परिवार या किसी भी रिश्ते में दोनों तरफ से सामंजस्य बैठाने पर ही बात बनती है. सप्ताह के अंत से अच्छे दिनों की ओर बढ़ जाएं. हनुमान जी की वंदना एंव सेवा करें, आपको लाभ मिलेगा.
सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह सिंह राशि वाले जातकों की स्थिति अच्छी चल रही है, परन्तु इस समय आपको अपने अंदर ऊर्जा की कमी लगेगी. भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. इस बीच थोड़ा सा परिश्रम आपको लाभ पहुंचा सकता है. प्रेम एवं संतान पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा. व्यवसायिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप तरक्की करते जा रहे हैं. जो आप करने के बारे में सोच रहे हैं उसकी शुरुआत करें, समय उसके अनुकूल है. किसी से भी व्यर्थ में उलझें नहीं. भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. आपको लाभ मिलेगा.कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह कन्या राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति अच्छी है. प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ ठीक है. व्यवसायिक स्थिति भी रुक-रुक कर चलेगी, पर समय के हिसाब से ठीक रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में कुटुम्बों से ना उलझें और अभी पूंजी का निवेश ना करें. दोनों ही मोर्चों पर नुकसान की संभावना है. सप्ताह के मध्य में अगर आप किसी व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं. सप्ताह के अन्त में किसी भी प्रकार की कलह से बचें. शनि देव की वंदना करें, लाभ मिलेगा.
तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): तुला राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति इस समय अच्छी बनी हुई है, परन्तु आपकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. पिता के स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. ज्यादा उत्तेजित होकर कोर्ट-कचहरी से संबंधित कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के शुरुआत में आप सितारे की तरह चमकते रहेंगे. सप्ताह के मध्य में धनागमन होगा और सप्ताह के अन्त में अपनों के सौजन्य से नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. इसको लेकर फिलहाल अच्छा समय बन रहा है. परिवार के साथ भी कुछ समय गुजारें. लाल वस्तु का दान करें. लाभ संभावित है.वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले जातकों की शारीरिक, मानसिक व व्यवसायिक स्थिति अच्छी नहीं है. इस क्रम में थोड़ा बचकर चलने की जरूरत है. सप्ताह की शुरुआत में खर्च की अधिकता से परेशान एवं अज्ञात भय से भयभीत रहेंगे. सप्ताह के मध्य से सितारे की तरह आप चमकेंगे और सप्ताह के अंत में धनागमन होता रहेगा. आपका समय मध्यम है किसी तरह का जोखिम ना लें. इस जोखिम से आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर कोई फैसला लें. भगवान सूर्य को जल दें. इससे आपको लाभ अवश्य होगा।
धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): धनु राशि वाले जातकों को इस सप्ताह शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. पर अपनी सेहत का ध्यान रखें. सप्ताह की शुरुआत में धनागमन भी संभव है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे. सप्ताह के अंत में आप सितारों की तरह चमकेंगे. इस दौरान मिलने वाले अवसरों पर ध्यान जरूर केंद्रित करें. लाभ और हानि के तहत उन्हें परखें जरूर. आपकी स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. शिव जी का ध्यान करें एवं केसर का तिलक लगाएं. इससे आपको लाभ होगा। मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): मकर राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति इस सप्ताह मध्यम है, लेकिन प्रेम व व्यापार की स्थिति अच्छी चल रही है. इस बीच नए अवसरों को लेकर द्वार खुल सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी.व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा एवं राजनितिक लाभ भी मिलेगा. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ धन वापस मिलेगा ,आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता व काल्पनिक भय को लेकर चिंतित रहेंगे. खर्चों पर नियंत्रण पाने की कोशिश करें. पीली वस्तु का दान करें. कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): कुंभ राशि वाले जातकों की स्थिति पूरे सप्ताह बहुत अच्छी रहेगी. किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है. सप्ताह की शुरुआत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. इसका आपको लाभ मिलने की पूरी संभावना है. सप्ताह के मध्य में शासन सत्ता पक्ष का सहयोग भी मिलेगा. सप्ताह के अंत में आर्थिक मामले सुलझेंगे. इस समय का लाभ उठाने का पूरा प्रयास करें. हो सकता है कि इसी समय लंबे समय से रुका हुआ कोई काम भी पूरा हो, जो आपको खुशियों से भर दे. गणेश जी की वंदना करें और हरी वस्तु का दान करें। मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी व्यवसायिक स्थिति अच्छी है, लेकिन प्रेम की स्थिति मध्यम है. आपका लग्नेश इस समय वक्री है, जिसके चलते आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता थोड़ी कम है. अपने स्वास्थ पर ध्यान दें. सप्ताह की शुरुआत जोखिम भरी है. चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. मधुमेह से संबंधित लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. सप्ताह के मध्य में जोखिम से उबर जाएंगे. सप्ताह के अंत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो जाएगा और आप अच्छे दिनों की तरफ बढ़ जाएंगे. शिव जी की अराधना करें।