Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 16 April to 22 April 2023: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह वृषतुलामकरकुंभ राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है।मिथुनकन्यावृश्चिक राशियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 16 April to 22 April 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। यद्यपि अभी थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बनी रह सकती है। इसलिए सावधानीपूर्वक कार्यों को गति प्रदान करते रहें। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों का समय अधिक अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। घरेलू स्थितियों को भी पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। जातक यदि सोच-समझकर एवं बाजार की स्थिति को भाँपकर पूँजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर अधिक लाभ हो सकता है। लेकिन इस सप्ताह विरोधी भी सक्रिय हो सकते है जातक के सामने थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बनी रह सकती है। वाहन अदि भी सावधानीपूर्वक चलायें थोड़ी-सी असावधानी जातक के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। न्यायालय आदि के मामलों में अभी चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन आशाजनक परिस्थितियाँ बनी रहेगीं। जिससे जातक का मन उत्साहित रहेगा। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। भाग्य जातक का साथ देगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। देश-विदेश घूमने का अवसर मिल सकता है। नये मकान एवं वाहन खरीदने का भी प्रबल योग बन सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को भी जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। कला संगीत से जुड़े जातकों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है। जिससे जातक की लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वाले जातकों का थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। पिछले सप्ताह की भांति चुनौतियाँ बनी रह सकती है। अभी समस्याओं के निराकरण में और समस्याओं के पटरी पर आने में समय लग सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय रहेगें। जिसके कारण जातक को बीच-बीच में चुनौतियाँ मिलती रहेगीं। जिसके कारण जातक कभी-कभी दबावपूर्ण स्थिति में आ सकता है। न्यायालय आदि के कार्यों में भी अभी जटिलता बनी रह सकती है। जिसके कारण जातक तनाव में आ सकता है। घर परिवार की भी चुनौतियाँ बनी रह सकती है। घर में आपसी कलाह के का संजोग बन सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का योग बन सकता है। इस सप्ताह बाजार एवं शेयर मार्केट में सावधानीपूर्वक पूँजी निवेश करें नहीं तो हानि का योग बन सकता है। विद्यार्थियों का मन थोड़ा पढ़ाई-लिखाई में कम लग सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। हनुमान जी की पूजा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में कई तरह की चुनौतियाँ जातक पर दबाव बना सकती है लेकिन सप्ताह का मध्य आते आते जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। चुनौतियों के कम होने से जातक राहत महसूस कर सकता है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। इस सप्ताह जातक का मन थोड़ा चंचल बना रह सकता है। सुख-सुविधाओं के प्रति जातक का मन आकर्षित हो सकता है। नये मकान एवं वाहन खरीदने का योग बन सकता है। जीवन के कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान निकल सकता है। कला साहित्य एवं अभिनय से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। देश विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। देवालयों के दर्शन का भी योग है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। जहाँ सूर्य के कारण जातक के मन में संकल्पशक्ति विकसित हो सकती है। कार्य-कुशलता को ध्यान में रखते हुए। जातक अपनी कर्तव्यनिष्ठा को ऊँचाई प्रदान करने का प्रयास कर सकता है। इस सप्ताह खूब परिश्रम करेगा। जिससे जातक की चुनौतियाँ थोड़ी कम हो और जातक के कार्यों को गति मिल सकें। शनि की दृष्टि के कारण थोड़ा भ्रम एवं तनावपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है। इसलिए सोच-समझकर कोई कार्य करने एवं निर्णय लेने का प्रयास करें। यद्यपि शनि थोड़ा मानसिक उलझन बनायें रख सकता है। लेकिन सूर्य की मजबूत स्थिति के कारण जातक चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकते है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। परिश्रम के साथ चुनौतियों को कम करने एवं कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। सूर्य को जल दें और सूर्य का मंत्र करें। इससे राहत मिल सकती है और जातक कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों के सामने चुनौतियाँ बनी रह सकती है। जातक अपनी सूझ-बूझ से चुनौतियों को कम करने का प्रयास कर सकता है लेकिन विरोधी एवं भ्रम फैलाने वाले लोगों के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती है। अधिक बुद्धिमान एवं तार्किक बुद्धि रखने वाले लोगोंसे सावधान रहें नहीं तो वे लोग जातक को विषम परिस्थितियों में ऊलझा सकते है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन कम लगेगा। जिसके कारण चुनौतियाँ या तनाव बना रह सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें। नहीं तो बड़ी हानि का योग बन सकता है। सावधानी निरन्तर बनायें रखें यदि चुनौतियाँ ज्यादा महसूस हो तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाये गणेश जी की पूज करने से चुनौतियाँ कम हो सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। उत्साह बना रहेगा। कार्यों के प्रति समर्पण एवं कार्य कुशलता के प्रति निरन्तर उत्साह बना रहेगा। अपने मृग व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठा से जातक लोगों को अपने प्रति आकर्षित कर सकता है। अच्छे ढंग से रहने खाने-पीने की शौक बढ़ सकती है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। देश-विदेश घूमनेका अवसर मिल सकता है। पारिवारिक सामंजस्य बनाने में जातक सफल हो सकता है। एक दूसरे के प्रति आकर्षण का भाव बना रह सकता है। मिस यूँ घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : पिछले सप्ताह की भांति इस सप्ताह इस राशि वालों के सामने चुनौतियाँ बनी रह सकती है। और कोई न कोई विषम परिस्थितियाँ इस राशि के जातकों को परेशानी में डाल सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती है। जातक यदि थोड़ी-सी लापरवाही से कार्य करेगा तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी अभी चुनौतियाँ बनी रह सकती है। भी तरह के बड़ी सफलता न मिलने से जातक थोड़ा परेशान हो सकता है। न्यायालय आदि के कार्यों में भी अनुकूल निर्णय न आने से जातक परेशान हो सकता है। इसलिए इस सप्ताह इस राशि के जातक बहुत सावधानी से हर कार्यों को दिशा देने का प्रयास करें। बाजार एवं शेयर मार्केट में भी सोच-समझकर पूँजी निवेश करें। नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों के सामने कुछ चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक खूब परिश्रम कर सकता है। कार्य की अधिकता के कारण जातक को कभी-कभी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। कार्य-व्यापार की जटिलतायें बनी रह सकती है लेकिन पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। इस सप्ताह बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ने वाला सप्ताह है। जातक यदि सोच-समझकर आगे बढ़ेगा तो परिस्थितियों को अनुकूल करने में सफल हो सकता है। बजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अभी अनुकूल बना रहेगा। जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। शनि की उतरती साढ़े-साती है जिसके कारण जातक के हर कार्यों में सुगमता बनी रह सकती है। कार्य-व्यापार में भी लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। निरन्तर संघर्षरत रहने का सुफल परिणाम जातक को मिल सकता है न्यायालय आदि के कार्यों में बड़ी सफलता मिलने से जातक को राहत मिल सकती है। प्रेम संबंधो में एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। समर्पण की भावना विकसित हो सकती है। इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनी रह सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। किसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। जातकय यदि कोई नया कार्य प्रारम्भ करना चाहे या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहे तो यह सप्ताह जातक के लिए उत्तम साबित हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश करने पर बड़े लाभ का योग बन सकता है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। शनि का साढ़े-साती जातक के मध्य भाग से गुजर रही है यदि जातक चुनौतीपूर्ण कार्यों के प्रति संघर्षरत रहेगा तो चुनौतियों को पटरी पर लाने एवं कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करने में सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को भी अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है। ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। घर परिवार की चुनौतियों को जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। सोच-समझकर जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े-साती का प्रारम्भ हो चुका है जिसके कारण चुनौतियों निरन्तर बनी हुई है कार्य की अधिकता के कारण जातक मानसिक रुप से तनावग्रस्त हो सकता है। लेकिन हर कार्य को पटरी पर लाकर चुनौतियों से निपटने का प्रयास करने पर जातक को सफलता मिल सकती है। पढ़ाई-लिखाई में भी जातक के लिए चुनौतियाँ बनी रह सकती है। लेकिन उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। शिक्षा जीवन से जुड़े जातकों के लिए स्कूल कॉलेज खोलने वाले या शिक्षक का कार्य करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहेगा। हर कार्य संघर्ष के साथ पटरी पर ल आ सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर लाभ हो सकता है।विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra