Saptahik Rashifal 15 Sep to 21 Sep: वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह अनकूल है, हनुमान जी की पूजा से और लाभ होगा, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2024-Weekly Horoscope in Hindi 15 September to 21 September 2024: मेष (Aries)-(चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला रहेगा। कार्य की अधिकता बनी रहेगी एवं कार्यों को विस्तार करने से लिए जातक को अधिक परिश्रम एवं संर्घष करना पड़ सकता है। इस सप्ताह हर कार्यों में थोड़ी चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से हर चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। जमीन-जायदाद से जुड़े जातको के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। खिलाड़ियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अभी इस राशि के जातकों के कार्य थोड़ा चुनौतियों से ही पूरा हो सकते है इसलिए जातक को सक्रिय बने रहना होगा। अनावश्यक भाग-दौड़ एवं खर्च के कारण जातक थोड़ा चुनौतियाँ महसूस कर सकता है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ अविश्वास के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह इस राशि के जातक अनावश्यक खर्च से बचें, नहीं तो आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केच में सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे। किसी देवी पूजा करने से राहत मिल सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रांरभ में चुनौतियाँ बढ़ सकती है। कई महत्वपूर्ण कार्यो का समय पर पूरा न होने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। सप्ताह का मध्य आते-आते चुनौतियाँ थोड़ी कम हो सकती है। कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। जिससे जातक राहत महसूस कर सकता है। घर-परिवार के कार्यों में भी स्थितियाँ मिली-जूली रहेंगी। परिवार के लोगों को आपसी समंजस्य बनाये रखने के लिए सूझ-बूझ से काम करना होगा। छात्रों के लिए भी समय मिला-जुला रहेगा। कभी-कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है और कभी नही भी लग सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करें।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से आर्थिक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कई महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में भी जातक को सफलता मिल सकती है। सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने से जातक की लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है। घर-परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ी रह सकती है लेकिन उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के कारण जातक की लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है। सरकारी-सेवा में लगे जातको का भी समय अनुकूल है। प्रमोशन आदि का भी योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिला-जुला रहेगा यद्यपि जातक की सक्रियता बढ़ सकती है। कई चुनौतीपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के बन जाने से जातक को राहत मिल सकती है और जातक की सक्रियता बढ़ सकती है। घूमने-फिरने में एवं घरेलू सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि हो सकती है। प्रेम संबंधों मे भी उतार-चढ़ाव के साथ गतिशीलता बनी रह सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा अनुकूल रहेगा। घूमने-फिरने का अवसर जातक को मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। कई महत्वपूर्ण कार्यों के पटरी पर आने से जातक राहत महसूस कर सकता है। नये मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है।वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से कई महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लग सकता है। किसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल होने के कारण जातक की लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी खेल-प्रतिस्पर्धा में विजय मिलने के कारण जातक उत्साहित हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। हनुमान जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा यद्यपि थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन कई चुनौतियों के पटरी पर आने से जातक को राहत मिल सकता है। जातक को अपने कार्यों का विस्तार करने में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने मे जातक सफल हो सकता है। इस सप्ताह जातक को बहुत ही सूझ-बूझ से काम लेना होगा तभी कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। घर-परिवार की चुनौतियाँ थोड़ी बनी रह सकती है इसलिए सावधानी बनाये रखे। इष्ट मित्रों का भी सहयोग जातक को मिल सकता है। जिससे अधूरे कार्य पूरे हो सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक की इच्छा-शक्ति बढ़ी रहेगी। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में जातक सफल हो सकता है। सरकारी सेवा में लगे जातकों के लिए समय लगभग अनुकूल है। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। जमीन-जायदाद एवं किसानी में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। खेती के कार्यो में बड़ी सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी-निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से राहत मिल सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा लेकिन जातक की सक्रियता बनी रह सकती है। जातक अपनी दूर-दृष्टि से कई चुनौतीपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। न्यायप्रिय देवता शनि की पूजा करने से कई विषम परिस्थितियों को साधने एवं पटरी पर लाने में जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। छात्रो के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लग सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। ठेकेदारियों के कार्यों में लगे जातकों का समय मिला-जूला हो सकता है। चुनौतियों के साथ कार्य पूरा हो सकता है। व्यवसाय आदि में सोच-समझकर पूंजी निवेष करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन जातक अपनी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से कई महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक की क्रियाशीलता एवं अधिक परिश्रम जीवन में आने वाली चुनौतियों को कम कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय हो सकते है वाहन आदि भी सावधनी पूर्वक चलाये नही तो चोट-चपेट लग सकती है इसलिए सावधानी बनाये रखे। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनाये रखे। व्यवसाय आदि में चुनौतियाँ बनी रह सकती है इसलिए सोच समझकर ही पूंजी निवेश करे यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकता है।