Weekly Horoscope 15 To 21 Nov: कर्क व धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, लेकिन डरे नहीं करें यह काम, सभी राशियों का जानें हाल
Saptahik Rashifal 2020 : Weekly Horoscope in Hindi 15 November To 21 November : मेष (Aries): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, पुराने इन्वेस्टमेंट से आपको लाभ मिलेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें। इमोशनल खर्चें ज्यादा बढ़ेंगे, आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे जो कि आपके लिए लाभदायक रहेगा। किसी भी काम को करने में ज्यादा इमोशनली अटैच न हों, पार्टनरशिप बिजनेस में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन काम के नए अवसरों से आप अपने भविष्य का निर्माण करेंगे। यह सप्ताह थोड़ा देखकर आगे बढऩे का है, ज्यादा नकारात्मक न हों। अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। गणपति जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
वृष (Taurus): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप इमोशनली भी काफी खुश रहेंगे। आप अपनी टीम के साथ अच्छा काम करेंगे, लेकिन इमोशनली कोई भी डिसीजन न लें। आप अपने खर्चों को बैलेंस कर लेंगे, लेकिन यह समय नया इन्वेस्टमेंट करने का बिल्कुल भी नहीं है। जब तक उसकी गहराई से जांच न कर लें, आपको पुराने इन्वेस्टमेंट से लाभ मिलेगा, यात्रा का भी योग है। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ख्याल रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। बस अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण जरूर रखें और मां लक्ष्मी जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप एकाग्र होकर किसी भी काम को करेंगे। इस हफ्ते आप मेंटली काफी सन्तुष्ट रहेंगे, आप बहुत फोकस होकर काम में आगे बढऩे के बारे में सोचेंगे। परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे और काम के नए अवसर भी आपको प्राप्त होंगे। किसी नए इन्वेस्टमेंट में इस हफ्ते हाथ न डालें। इसके लिए अपने परिवार से सलाह जरूर लें। बिना सोचे-समझे किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट न करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। परिवार के साथ छोटी-मोटी पार्टी भी हो सकती है। इस दौरान स्वास्थ्य का भी पूरा-पूरा ख्याल रखें। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है, जल्दबाजी में कोई भी इन्वेस्टमेंट न करें। आप अपने काम के विस्तार के बारे में विचार विमर्श भी कर सकते हैं और बहुत ज्यादा इमोशनल होकर कोई खर्च न करें। आपके काम में उन्नति के योग हैं और काम में मिलकर चलने वाला समय है। जल्दबाजी में कोई डिसीजन न लें और अपनी वाणी पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें। कामकाज में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन आप अपनी कार्यकुशलता से उसको मैनेज कर लेंगे। गणपति जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। प्राणमुद्रा करने की कोशिश करें इससे आपके रास्ते खुलेंगे।
Happy Govardhan Puja 2020 Wishes, Images: अन्नकूट व गोवर्धन पूजा की सबको दें बधाई और स्टेट्स में सजाएं ये खूबसूरत तस्वीरें सिंह (Leo): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है, फिर भी आप पहले से चीजों को मैनेज कर लेंगे। आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है। ज्यादा नकारात्मक न हों, आप उसमें भी पॉजिटिव रहने की कोशिश करें तो आगे के रास्ते खुलेंगे। फैमिली सिक्योरिटी को लेकर आप पूरे हफ्ते चिंतित रहेंगे। हर चीज में पॉजिटिव रहें और जो काम के अवसर आपको नए मिले हैं, उनपर काम करने का यही सही समय है। इस वक्त अगर आप डटकर मेहनत कर लेंगे, तो आगे की राहें खुद ब खुद आसान हो जाएंगी। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।कन्या (Virgo): आप बहुत तेजी के साथ सोच रहे हैं, पर आपको बता दें कि किसी भी सिंगल आइडिया पर अगर आप कॉन्संट्रेट करते हैं, तो उसपर काम करना आपके लिए अच्छा साबित होगा। किसी तरह की परीक्षा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय उसकी तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त होगा। इस दौरान आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, उसका सकारात्मक असर आपकी परिक्षाओं में देखने को मिलेगा। चिकित्सा से संबंधित किसी क्षेत्र से जुड़े हैं, तो कोई नई शुरुआत भी कर सकते हैं। घर में किसी बुजुर्ग रिश्तेदार का स्वागत कर सकते हैं। शिव जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio): आप खुद को साइकोलॉजिकली मेंटेन रखने पर विश्वास रखते हैं। वैसे ऐसा होना बुरा भी नहीं है, पर बेहतर होगा कि साइकोलॉजिकली भी जो कुछ सोचा जाए, वह अच्छा ही हो। उससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। कोशिशभर खुद को अच्छा फील कराएं। इसके लिए आपको जो भी पारिवारिक न्योते मिले हैं, उनमें शरीक होने की कोशिश करें। इससे आपके अपने परिवार के साथ रिश्ते भी अच्छे होंगे और आप खुद भी अच्छा फील करेंगे। आपके पास बैंक बैलेंस है, तो इस हफ्ते एक बार उसपर नजर जरूर डालें। धन सम्बन्धी मामलों में यह सप्ताह चैलेंजिंग रहेगा, गणेश जी की आराधना करें।
Diwali Easy and Best Rangoli Designs: इस दिवाली अपने घर पर सजाएं सुंदर रंगोली, ट्राई करें यह आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक रहेगी, लेकिन आप व्यर्थ की चिंताओं में थोड़े नकारात्मक हो सकते हैं। आप अपने फ्यूचर को लेकर थोड़ा डरे रहेंगे। परिवार को लेकर ज्यादा इमोशनल न हों। ऐसा करके आप अपना ही नुकसान करेंगे। व्यर्थ की टेंशंस न पालें। आप अपनी सेहत का ध्यान रखें। वर्कप्लेस को लेकर स्ट्रेस लेवल थोड़ा सा बढ़ सकता है। इस स्ट्रेस को बढ़ाने से अच्छा है नए मौकों के बारे में खुलकर सोचना। नए अवसरों पर अच्छे से काम करें तभी आपको उसके बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। गणेश जी की आराधना करें। आपके लिए शुभ रहेगा। योग व मेडिटेशन से भी आप अच्छा फील करेंगे। मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बैलेंस रहेगी। आप थोड़ा सा बेहतर फील करेंगे। बस इस बात का आपको ध्यान रखना है कि किसी भी चीज को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हों, आप पॉजिटिव होकर आगे बढ़ें। कार्यक्षेत्र को लेकर नए रास्ते खुलेंगे। आप अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शॉर्ट ट्रेवल का भी योग है और धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन आपके सारे खर्चे पूरे हो जाएंगे, उसपर ज्यादा सोच विचार न करें। खुश रहें। बृहस्पति भगवान की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा। कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आप खुद को पूरी तरह से सिक्योर फील करेंगे। आप फैमिली के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। हो सकता है कि आप फैमिली के साथ ही कुछ नए अवसरों पर काम भी करें। पुराने मित्रों से भी आपको फायदा हो सकता है और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। बहुत ज्यादा सोचकर नकारात्मक न हों। समय व्यर्थ बर्बाद न करें, बल्कि अपने काम पर ध्यान दें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। छोटी लड़कियों को सफेद चीजें दान करें। मां लक्ष्मी जी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभकारी रहेगा। मीन (Pisces): इस हफ्ते आप अपनी गैदरिंग और अपने क्षेत्र में कोई बड़ा सम्मान पाने वाले हैं। आप किसी बड़े आयोजन का हिस्सा या तो बन चुके हैं या फिर इस हफ्ते की शुरुआत में बनेंगे। इसके तहत आपका वास्ता किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा से भी पड़ सकता है और उसमें आपके जीतने के पूरे-पूरे चांसेस हैं। ये आपके लिए काफी अच्छा समय है। इस दौरान आपकी मुलाकात आपके कई नए और पुराने दोस्तों से होगी, जिनके साथ अपने खुशी शेयर करके आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों में थोड़ा सा एहतियात बरतें, बाकी सब अच्छा ही अच्छा है। मां भगवती की आराधना करें, आपके लिए अच्छा रहेगा। द्वारा: एस्ट्रोलॉजर और टैरो एक्सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'