Weekly Horoscope 15 - 21 Aug: सिंह राशि वालों का चौमुखी विकास होगा, तुला राशि वाले आर्थिक दबाव में रहेंगे, पढ़ें अपना राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 15 Aug To 21 Aug 2021: Saptahik Rashifal 2021 : मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपनी सूझ-बूझ एवं परिश्रम से स्थिति को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर सक्रिय रहेगें। अपने अथक परिश्रम एवं दूर-दृष्टि से जातक कुछ बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में भी सफल हो सकता है। घर परिवार की जिम्मेदारियों को जातक कुशलतापूर्वक पूरा करेगा। जातक यदि सरकारी सेवा में होगा तो उसे विशेष उन्नति का अवसर मिलेगा। जातक का स्थानान्तरण महत्वपूर्ण पद पर हो सकता है। जातक अपनी सूझ-बूझ से साख को बढ़ाने में सफल होगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। खिलाड़िओं के लिए भी समय अनुकूल है। किसी प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिल सकती है।
वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक तनाव में रहेगें। राहु भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से दबाव बनाने में अहम भूमिका निभायेगा। किसी भी तरह का जोखिम न उठायें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। घरेलू कार्यों के प्रति सोच-समझकर निर्णय लें। गलत निर्णय जातक को बड़ी परेशानी दे सकता है।व्यापार की दृष्टि से समय उत्तम नहीं है सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। थोड़ी-सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधित बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल है विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अच्छा है पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ जातक कुशलतापूर्वक पूरा करेगा। व्यापारियों के लिए सप्ताह बहुत उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो अधिक धन संग्रह का योग बनेगा। यदि जीवन की कोई समस्या सुलझी न हुई होगी तो इस बीच जातक प्रयास करेगा तो उन समस्याओं को सुलझाने में सफल होगा। समय अनुकूल है इसलिए जातक को अधिक से अधिक कार्यों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे जातक उन्नति करने में सफल होगा। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगी और विशेष उन्नति का अवसर मिलेगा।
तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक तनाव में रहेगें। मानसिक उलझने एवं लोगों की अविश्वसनीयता के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस करेगा। अनावश्यक खर्च एवं शोबाजी के कारण आर्थिक दबाव जातक को विशेष तनाव दे सकती है लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। व्यवधानों में कमी आयेगी। इस समय स्थितियाँ जातक के पक्ष में बहुत नहीं है इसलिए यदि जातक सोच-समझकर किसी भी क्षेत्र में हाथ आगे बढ़ायेगा स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं और बड़ी परेशानी से जातक बच सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहिये। सूझ-बूझ से कार्य करने से छोटी-मोटी परेशानियाँ स्वतः समाप्त होगीं। यद्यपि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक परेशान कर सकते है।सर्दी जुकाम जैसी परेशानी का योग है इसलिए थोड़ी सावधानी बनायें रखें। वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। जातक का उत्साह बना रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी उन्नतिशील स्थितियाँ बनी रहेगीं। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। मंगल की मजबूत स्थिति के कारण खेल-कूद एवं साहसिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत उत्तम है। प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए राजसत्ता का भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी बड़े प्रमोशन का योग बन सकता है। सक्रियता बनायें रखें। सूझ-बूझ से एवं साहस एवं कर्मनिष्ठा से कार्य को आगे बढ़ाये। ग्रहों को योग ऐसा है कि जातक को बड़ी लोकप्रियता मिल सकती है लेकिन विरोधियों से भी सावधानी बनायें रखें। धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि शनि की उतरती साढ़े-साती का प्रभाव अभी थोड़ा रहेगा। कठिनाई के साथ हर कार्य पटरी पर आयेगें। लेकिन सूझ-बूझ और सक्रियता बनायें रखें। घरेलू समस्यायें एवं परेशानियाँ थोड़ा तनाव दे सकती है। आर्थिक स्थितियाँ मिलीजुली रहेगीं। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कोई महत्वपूर्ण एवं बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर लिये गये निर्णयों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा बाजार एवं शेयर मार्केट में भी अधिक परिश्रम एवं सूझ-बूझ से कार्य करने पर लाभ की स्थितियाँ बनी रहेगी। मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने बलबुद्धि से एवं कौशल से कार्य को अत्यधिक गतिशील बनाने में लगे रहेगें। यद्यपि चुनौतियाँ बड़ी है लेकिन जातक उन सब का सामना करने में सफल होगा। निर्माण एवं ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल समय आ रहा है। इसलिए क्रियाशील बने रहें। और अपने कार्यों को गति देते रहें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय उत्तम है। बाजार में पैसा लगाना बड़े लाभ की स्थिति बना सकता है। इसबीच कोई सरकारी अनुबन्ध या प्रोजेक्ट प्राप्त करने में जातक सफल हो सकता है। शनिवार को शनि का दर्शन करने से बाधायें। खत्म होगीं। और बड़े कार्य बनने में गतिशीलता आयेगी। कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। यद्यपि शनि की साढ़े साती जातक को परेशान कर सकती है। लेकिन जातक को मानसिक रुप से सक्रिय बनाये रखेगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी घात लगाये रखेगें। थोड़ी-सी असावधानी जातक को बड़ी परेशानी में डाल सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यापार आदि की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है यदि जातक सूझ-बूझ के साथ पैसा लगायेगा तो आर्थिक स्थितियां पटरी पर बनी रहेगीं। अत्यधिक चालाक एवं बुद्धिमान लोगों से सावधान रहें नहीं तो जातक का कोई बड़ा कार्य जो मिलने वाला है उसमें बाधा आ सकती है। निरन्तर सावधानी से एवं सूझ-बूझ से कार्य ले तभी कार्य पटरी पर आयेगें। विष्णु जी की पूजा से मानसिक तनाव में कमी आयेगीं। मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें। यद्यपि स्थितियाँ थोड़ी-थोड़ी पटरी पर आने लगी है और कार्यों में भी गतिशीलता बढ़ने लगी है। सोच-समझकर कार्य करें और तर्क एवं बौद्धिकता से कार्य करें तो कई छूटे कार्य पटरी पर आ सकते है। विद्यार्थियों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा कभी पढ़ाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई से जातक उदासीन भी बना रहेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में आशाजनक सफलता न मिलने से थोड़ी निराशा का भाव बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें।कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातकों की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। अपने क्रोध आदि पर थोड़ा नियन्त्रण बनायें रखें। नहीं तो थोड़ा तर्क-वितर्क की संभावना बन सकती है। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। शासन प्रशासन से भी जातक को सहयोग मिलेगा। राजसत्ता की विशेष कृपा जातक पर बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे का विश्वास हासिल करने में जातक सफल होगा। व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत उत्तम होगा। बड़े लाभ की भी स्थिति बन सकती है। जातक यदि सोच-समझकर बाजार में एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो अधिक लाभ कमाने में सफल होगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी दूर होगें और जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा तभी कार्य पटरी पर आयेगें और जातक नई रणनीति से निरन्तर आगे बढ़ता रहेगा।
सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। जातक का हर क्षेत्रों में चौमुखी विकास होगा। अपने मैनेजमेंट और दृढ़-संकल्प से जातक लोकप्रिय होगा। योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की क्षमता के कारण जातक अत्यधिक लोकप्रिय होगा। खेल-कूद से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। बड़ी विजय का योग बन सकता है। सेना पुलिस से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनकुल है। कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। व्यापार में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बनेगी। जातक लोगों के सहयोग से किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर प्राप्त करने में सफल हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से बाधायें खत्म होगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक अवसाद में रहेगें। बिना सोचे-समझे अधिक खर्च हो जाने के कारण आर्थिक संतुलन भी डगमगा सकता है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव एवं अविश्वसनीयता जिसके ऊपर जातक अधिक खर्च करता आया है उससे धोखा खा सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी समय बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियों में सुधार होगा।