Saptahik Rashifal 25 Sep - 1 Oct: Navratri आपकी जिंदगी में कौन सी खुशियां लेकर आएगी, जानें पूरा साप्ताहिक राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 25 September to 1 October 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। कार्यों में शिथिलता एवं संघर्ष के कारण जातक के लिए बीच-बीच में तनाव की स्थितियाँ बनी रह सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रहेगें। जो कि बीच-बीच में तनाव दे सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें किसी भी तरह के जोखिम से बचें नहीं तो बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर निगरानी बनायें रखें। थोड़ी-सी लापरवाही स्वस्थ्य संबंधित बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। नहीं तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है यदि दबाव अधिक बनें तो बुधवार को अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में शिथिलता एवं मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आने से झगड़े फसाद जैसी परेशानी का योग है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। सूझ-बूझ से कार्य करें। स्वास्थ्य पर भी थोड़ा विपरीत प्रभाव रहेगा। सर्दी-जुकाम एवं बुखार जैसी परेशानी का योग है। अधिक उम्र वाले जातक विशेष सावधानी बनायें रखें। नहीं तो शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानियाँ जातक को ज्यादा परेशान कर सकती है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। कभी-कभी एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना विकसित होने के कारण दूरियाँ बढ़ सकती है। जिससे जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। अनावश्यक खर्च से बचें। नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। खेल-कूद से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी विजय न मिलने से जातक मानसिक तनाव महसूस कर सकता है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्म कार्य पटरी पर आयेगें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग है। जातक अपनी बात-चीत की कला से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकता है। देश-विदेश घूमने-फिरने का भी योग है। आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय को विस्तार मिल सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने का यह अनुकूल समय है। बड़े लाभ का योग बन सकता है। घर परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ से लेकर मध्य तक स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। कार्यों में व्यवधान एवं परेशानी का योगहै। इसलिए सावधानी बनायें रखें। सप्ताह के मध्य तक किसी तरह के जोखिम से बचें। सप्ताह के मध्य के बाद स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आने लगेगी। रुके एवं बिगड़े कार्य बनने लगेगें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जो कि तनाव दे रहे थे। उन्हें भी जातक नियंत्रित करने में सफल हो सकता ह। सर्दी जुकाम जेसी परेशानी का योग है इसलिए स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें।सप्ताह के मध्य के बाद कोई नया कार्य शुरु कर सकते है। व्यापार आदि में थोड़ी परेशानियों के बाद सक्रियता बनी रहेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में सप्ताह के मध्य के बाद ही पैसा लगायें। तभी लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्यों में जो चुनौतियाँ बनी थी । वह चुनौतियाँ सप्ताह का अन्त आते-आते दूर हो जायेगी। सप्ताह का अन्त आते-आते बड़े लाभ का योग बन सकता है। इस सप्ताह सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर आर्थिक स्थितियाँ मजबूत होगीं।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि थोड़ी बहुत तनावपूर्ण स्थितियाँ आयेगी लेकिन जातक उन तनाव को दूर करने में जातक सफल होगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है। आर्थिक दृष्टि से कई महत्वपूर्ण चुनौतियों को पूरा करते हुए। जातक अर्थ लाभ प्राप्त करनें में सफल हो सकता है। व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। न्यायालय आदि के क्षेत्र में भी विजयश्री मिल सकती है। जातक यदि राजनीति में होगा तो थोड़ी कठिनाईयाँ आ सकती है। लेकिन उन कठिनाईयों को दूर करते हुए जातक अपना पद एवं प्रतिष्ठा कायम करने में सफल होगा। घर परिवार की चुनौतियों को अपनी सूझ-बूझ से हल करने का जातक प्रयास करेगा। और उसमें जातक को बहुत कुछ सफलता मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। थोड़ी बहुत अड़चनें आ सकती है लेकिन कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने से जातक जातक का मनोबल ऊँचा बना रहेगा। घूमने-फिरने एवं देश-विदेश की यात्रा का भी प्रबल योग है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें भी बड़ा लाभ अर्जित करने में जातक सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा तनाव दे सकते है। वहीं दूसरी तरफ उत्साह एवं आत्मबल से जातक विरोधियों को नियंत्रित करते हुए। अपने कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। थोड़ा तनाव के बीच बड़ी आय के साधन भी पटरी पर लाने में सफल होगा। विरोधियों की चाल को समझकर जातक कुछ इस तरह का कार्य करेगा। जिससे विरोधी हतप्रभ हो सकते है। जातक चुनौतियों के बीच आगे बढ़ने में सफल हो सकते है। इस सप्ताह जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कुछ महत्वपूर्ण कार्य को नई दिशा देने में सफल होगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल होगीं। अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से व्यवधानों में कमी आयेगी। प्रगति के रास्ते खुलेगें। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक सक्रिय बना रहेगा। खिलाड़ियों के लिए समय बहुत अनुकूल है। जातक कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बड़ी सफलता अर्जित कर सकता है। सेना पुलिस एवं न्यायालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों के लिए भी समय लगभग अनुकूल है। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। जमीन-जायजात से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। कोई जायजात खरीदने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से थोड़ी-चुनौतियाँ आ सकती है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा।जहाँ एक तरफ राहु की नीच दृष्टि के कारण संघर्ष एवं तनाव बना रह सकता है। वहीं दूसरी तरफ गुरु की मजबूत स्थितियाँ जातक के लिए उन्नतिशील परिस्थितियों का निर्माण करने की भूमिका निभा सकती है। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। जातक अपनी सक्रियता के कारण स्थितियों को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस बीच थोड़ी सावधानी बनायें रखें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें व्यापार आदि में थोड़ी कठिनाई आ सकती है लेकिन उन कठिनाई को दूर करने में जातक बहुत कुछ सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर आर्थिक स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। अध्यन-अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। थोड़ी कठिनाईयों के साथ जातक अपने महत्व को बनायें रखने में सफल हो सकता है। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक परिस्थितियों को पटरी पर लाने के लिए अथक परिश्रम कर सकता है। उसमें जातक को सफलता भी मिल सकती है। लेकिन कुछ बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है लेकिन जातक ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए थोड़ी कठिनाई के साथ कार्य बनेगा। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण भुगतान को लेकर परेशानियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी कुशलता एवं कर्मठता से परिस्थितियों क अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है। भागदौड़ में कुछ कठिनाई आ सकती है लेकिन कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक को लाभ मिल सकता है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। साढ़े-साती का प्रभाव बना हुआ। इसलिए थोड़ी कठिनाई के साथ कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है। शनि के प्रभाव के कारण जातक यदि राजनीति में होगा तो उतार-चढ़ाव के साथ स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। जातक यदि साझेदारी में कोई कार्य करना चाहे तो यह समय अनुकूल है। दूर दृष्टि से साफ-सुथरे ढंग से भागीदारी की योजना बनाने पर जातक अपने कार्य-व्यापार को विस्तार देने में सफल हो सकता है। ऑयल मशीनरी सामानों का व्यवसाय एवं मोटरगाड़ियों का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए समय लगभग अनुकूल है। सोच-समझकर इन व्यवसायों में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु अपने घर में विराजमान है। इसलिए इस राशि के जातकों का कार्य सुगमता से होगा। लेकिन बुध शुक्र की दृष्टि से के कारण कार्यों में थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ भी बन सकती है। जातक यदि अपने कार्यों को विस्तार देना चाहेगा तो थोड़ी कठिनाई के साथ उसे सफलता मिल सकती है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ी कठिनाईयों के बाद भी किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। थोड़ी-सी लापरवाही व्यवसाय में बड़ी परेशानी बढ़ा सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल होगीं। विष्णु जी की पूजा से बाधायें खत्म होगीं। जातक के कार्यों में सक्रियता बढ़ सकती है।