Weekly Horoscope in Hindi 9 October to 15 October 2022 - Saptahik Rashifal: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 9 अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर 2022 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 9 October to 15 October 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार होगा. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. आपके व्यवसायिक स्तर में सुधार होगा. आय के नवीन मार्ग बनेंगे. राज सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा. संतान एवं प्रेम से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. व्यवसायिक लाभ भी होगा. सप्ताह के मध्य में रोजी-रोजगार के मामलों में आप तरक्की करेंगे. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के अन्त में आपके धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु किसी भी तरह के निवेश को अभी रोक कर ही रखें, अन्यथा धन हानि की पूरी-पूरी सम्भावना है. इस धन हानि को अपनी सूझबूझ से आप ही फिलहाल के लिए टाल सकते हैं. पर इसके लिए पुरजोर प्रयत्न की आवश्यकता है. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और काली वस्तु का दान करें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले की अपेक्षा अच्छी रहेगी. अच्छे कार्यों में प्रेम एवं संतान का आपको साथ मिलेगा. भाग्य आपका साथ देगा. उच्चाधिकारियों का आपको सहयोग मिलेगा. रोजी- रोजगार के मामलों में आप तरक्की करेंगे. राजनीतिक लाभ भी होगा. व्यापार एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा. आप भावुक भी बने रहेंगे. सप्ताह के शुरुआत में आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में घरेलु सुख बाधित रह सकता है. मां के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. जरा सी लापरवाही से गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सप्ताह के अन्त में नकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा. मन कुछ परेशान रहेगा. भगवान श्री गणेश को प्रणाम करें और किसी हरी वस्तु को अपने पास रखें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी लंबी समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, परन्तु हड्डियों की परेशानी यथावत बनी रहेगी. भाग्य आपका साथ देगा. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. इस यात्रा से आपको लाभ होगा. शासन सत्ता पक्ष का आपको सहयोग मिलेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. सप्ताह के शुरुआत में आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में आपकी व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. अपनों के सहयोग से रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के अन्त में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्वि होगी, परन्तु साथ ही साथ कलहकारी सृष्टी का सृजन भी होगा. कोशिश करें कि इस तरह की स्थितियों को ज्यादा बल न मिले. भगवान विष्णु को प्रणाम करें और पीली वस्तु पास रखें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से शुभता बनी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में आप धार्मिक बने रहेंगे. लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं. वहीं इस यात्रा से आपको लाभ भी होगा. आप सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता भी होगी. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे, लेकिन जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे ना लगाएं. सप्ताह के अन्त में आप पराक्रमी बने रहेंगे. आपको व्यवसायिक सफलता भी मिलेगी. धन की आवक बढ़ी रहेगी. साथ ही परिवार में खुशहाली का माहौल बनेगा. बजरंगबली को प्रणाम करें और लाल वस्तु को अपने पास रखें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपको शासन सत्ता पक्ष का साथ भी मिलेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परन्तु पैरों में चोट-चपेट लग सकती है. जीवनसाथी का आपको सानिध्य मिलेगा. परिवार के बीच अच्छा समय गुजरेगा. रोजी-रोजगार में आप भरपूर तरक्की करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. कोई अज्ञात भय सताएगा. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा और इस कार्य के होने से आपके पिछले और कई कार्य भी आपको बनते हुए नजर आएंगे. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. इस यात्रा से आपको लाभ होगा. धर्म-कर्म के कामों में आपका मन लगेगा. सप्ताह के अन्त में आर्थिक मामले सुलझेंगे. धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु निवेश से बचें. विष्णु जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु को पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. स्वास्थ में किसी भी तरह का सुधार संभव होगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे. प्रेम एवं संतान का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में रुका हुआ कुछ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. सप्ताह के मध्य में मन परेशान रहेगा. चोट-चपेट लगने की भी संभावना है. इसलिए सड़क पर या किसी भी तरह की दुर्घटना से बचते हुए चलें. अन्यथा आप किसी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सप्ताह के अन्त में आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. समाज में आप सराहे जाएंगे. शुभता भी लगातार बनी रहेगी. अच्छे दिन के साथ आप खुद में भी अच्छा महसूस करेंगे. भगवान शनि देव को प्रणाम करें और ताम्बे का पात्र दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति शुभ बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय है. प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. व्यवसायिक सफलता का योग भी बनेगा. शासन सत्ता पक्ष का आपको सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में शत्रु भी आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे. इससे आपके इर्द-गिर्द सकारात्मकता का संचार होगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपकी लापरवाही उनपर भारी पड़ सकती है. इस बात का विशेष ध्यान रखें. इसके इतर आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. सप्ताह के अन्त में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. मन आपका परेशान रहेगा. पर इस परेशानी से बाहर निकलना आपके वश में होगा. मां काली को प्रणाम करें. हरी वस्तु पास रखें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी. स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय रहेगा. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी सम्भव है. पर ध्यान रहे कि इस खरीदारी की आड़ में फिजूल खर्च को बढ़ावा न मिले. सप्ताह के शुरुआत में भावनाओं में बहकर किसी भी तरह का कोई निर्णय ना लें. प्रेम में कलह सम्भव है. संतान की सेहत पर ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय की सम्भावना है. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. सप्ताह के अन्त में आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. परिवार से जुड़े किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य इस सप्ताह चल पड़ेगा, पर बहुत ज्यादा उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. धनागमन होगा. गणेश जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु को अपने पास रखें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको व्यवसायिक सफलता की ओर ले जाएगा. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सीने में विकार सम्भव है. संतान एवं प्रेम की स्थिति भी आपको लाभ दिलाएगी. सप्ताह के शुरुआत में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु वहीं दूसरी ओर गृह कलह की संभावना भी बन रही है. कोशिश भर इससे बचकर आगे बढ़ें. सप्ताह के मध्य में बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. उनके प्रति आपकी जरा सी भी लापरवाही उनपर भारी पड़ सकती है. किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णयों को अभी रोक कर रखें. सप्ताह के अन्त में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. भोलेनाथ को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. धन की आवक बढ़ेगी. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार के मामलों में आप तरक्की करेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव होगी. अविवाहितों का विवाह तय होने की सम्भावना है. सप्ताह के मध्य में गृह कलह की सम्भावना बनी हुई है. नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सप्ताह के अन्त में भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा इससे आपको नुकसान हो सकता है. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. आपको अपनों का साथ मिलेगा. इस साथ से आपका मन थोड़ा हल्का होगा और आप खुद में अच्छा महसूस करेंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आप भाग्यवान बने रहेंगे, परन्तु आपका मानसिक तापमान बढ़ा रहेगा. इसपर नियंत्रण पाना आपके खुद के वश में होगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. विपरीत लिंगी सम्बन्धों में समीपता आएगी. साथ ही साथ आप आकर्षण का केन्द्र भी बने रहेंगे. व्यवसायिक सफलता मिलेगी, सरकारी तंत्र से आपको लाभ होगा. सप्ताह के शुरुआत में आप निवेश से बचें, अन्यथा नुकसान सम्भव है. सप्ताह के मध्य में आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. समाज में मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्घि होगी. सिर्फ यही नहीं, पारिवारिक परेशानियां भी दूर होंगी. सप्ताह के अन्त में गृह कलह की सम्भावना बन रही है. शारीरिक व मानसिक जोखिम ना लें. भगवान श्री गणेश जी को प्रणाम करें और किसी भी तरह की हरी वस्तु को अपने पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. भाग्य आपका साथ देगा, शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. राजनीतिक लाभ होगा, स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा और इस वजह से आप अपने चारों तरफ सकारात्मकता का माहौल पाएंगे. सप्ताह के शुरूआत में आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के मध्य में शत्रु उपद्रव सम्भव है, परन्तु शत्रु समन भी सम्भव है. सरकारी तंत्र का पूरा लाभ मिलेगा. सप्ताह के अन्त में आप मौज मस्ती करते रहेंगे. जीवनसाथी का पूरा-पूरा सानिध्य मिलेगा. आप रंगीन बने रहेंगे. व्यवसायिक सफलता संभव है. पर इस सफलता को अपने अभिमान पर हावी न होने दें, वरना आप विकट परिस्थितियों में घिर सकते हैं. कोशिश भर परिवार के साथ कुछ वक्त जरूर बिताएं. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और काली वस्तु का दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra