Weekly Horoscope in Hindi 8 May to 14 May 2022 - Saptahik Rashifal: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 8 से 14 मई 2022 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 8 May to 14 May 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक नहीं चल रही है. आपकी शारीरिक एवं परिवारिक स्थिति मध्यम रहेगी. आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे, लेकिन आपका व्यवसाय ठीक चलेगा, जिससे आपकी परेशानी कुछ हद तक कम होगी. आपके धन की आवक बनी रहेगी. आपका रुका हुआ कार्य फिर से चल पड़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि हो सकती है, लेकिन घर में तनाव का महौल बना रहेगा. सप्ताह के मध्य में आप अपने बच्चों की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. प्रेम में कलह हो सकता है. सप्ताह के अंत में आपके शत्रु उपद्रव कर सकते हैं, लेकिन आप पर इसका कोई असर नहीं होगा. आप अपने शत्रु पर भारी पड़ेंगे. धार्मिक बने रहेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें और काली वस्तु किसी जरूरतमंद को दान करें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आप व्यापार में तरक्की करेंगे. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. धनागमन होता रहेगा. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के शुरुआत में आपको अपनों का साथ मिलेगा. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपके लिए कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा. सप्ताह के अन्त में भावनाओं में बहकर आप कोई भी निर्णय ना लें. अपनों के स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि हो सकती है, लेकिन घर में तनाव का महौल बना रहेगा. हर रविवार को सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें. हरी वस्तु अपने पास रखें और लाल वस्तु का दान करें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके जीवन में शुभता की वृद्धि होगी. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपकी पहले की चली आ रही परेशानी दूर होगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके धन का आवक बढ़ेगा. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. सप्ताह के मध्य में आपके द्वारा पहले किया गया पराक्रम रंग लाएगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. सप्ताह के अंत में आपकी भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. अपनी मां के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी, फिर भी शुभता में वृद्धि होगी. सकारात्मक सोच के साथ आप आगे बढ़ेंगे. धर्म-कर्म के कामों में आप भाग लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आपको आसानी से हो जाएगी. आपका समाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में आप अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. पूंजी का निवेश रोककर रखें. सप्ताह के अन्त में आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी साथ ही आपको अपनों का सहयोग मिलेगा. आपकी वाणी में मिठास आएगी. जिससे आपके बिगड़े कई काम बनेंगे. बजरंग बली को प्रणाम करें और लाल वस्तु अपने पास रखें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक नहीं चल रही है. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपका व्यवसाय ठीक रहेगा, लेकिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. शुभता में कमी आएगी. सप्ताह की शुरुआत में आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. समाज में सराहे जाएंगे साथ ही आपका आर्थिक कद बढ़ेगा. सप्ताह के अंत में किसी तरह का कोई निवेश ना करें और अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. विष्णु जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु अपने पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा चल रहा है. आपके शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे. आपको किसी के माध्यम से गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. आपको प्रेम का साथ मिलेगा. आपके निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. सप्ताह के अंत में आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता हो जाएगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें और लाल वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपका स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपकी व्यवसायिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपके शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे, लेकिन मित्रता करने में जल्दबाजी न करें. सप्ताह की शुरुआत में आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. सप्ताह के मध्य में आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता से मन थोड़ा परेशान रहेगा. आप अत्यधिक सोच का शिकार हो सकते हैं. काल भैरव जी का दर्शन करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी स्थिति में काफी सुधार आ गया है. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको यात्रा से लाभ होगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको विजय मिलने की सम्भावना है. नौकरी चाकरी में आप तरक्की करेंगे. आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा. सप्ताह के अन्त में आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. काली जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु अपने पास रखें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आप निरन्तर सुधार की तरफ जा रहे हैं. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपकी संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी. अपनों के सहयोग से आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपको प्रेम का पूरा साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आपका किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी, इसलिए थोड़ा बचकर पार करें. धार्मिक बने रहेंगे. सप्ताह के मध्य में आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय में आशातीत वृद्घि होगी. सप्ताह के अन्त में आपको व्यवसायिक लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. भोलेनाथ जी को प्रणाम करें और अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी स्थिति में दिन पर दिन सुधार होगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे आपका मन शांत रहेगा और आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आप नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी, जिससे आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. इसलिए आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के अंत में आपको यात्रा से लाभ मिल सकता है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. धार्मिक बने रहेंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें और लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपकी वाणी में शुभता बनी रहेगी. कुटुम्बों से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में आपके जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी. आपके धन का आवक बढ़ेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. सप्ताह के अन्त में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. जिससे आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. गणेश जी को प्रणाम करें और कोई हरी वस्तु अपने पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो चुका है. आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको व्यापारिक सफलता मिलेगी. सप्ताह की शुरुआत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. सप्ताह के मध्य में आपके शत्रु भी आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे, इसलिए थोड़ा सावधान रहें. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके धन का आवक बढ़ेगा. सप्ताह के अन्त में आप रंगीन बने रहेंगे. आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आप मौज मस्ती करते रहेंगे. बजरंग बली जी को प्रणाम करें और काली वस्तु किसी जरूरतमंद को दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra