Weekly Horoscope in Hindi 8 January to 14 January 2023 - Saptahik Rashifal: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 8 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 8 January to 14 January 2023: Saptahik Rashifal 2023: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक नहीं चल रही है. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. मानसिक तौर पर आप परेशान रहेंगे, पर थोड़े से प्रयास से इस परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन भविष्य के लिए थोड़ा और सावधानी बरतने की जरूरत है. व्यवसाय ठीक रहेगा. धन की आवक बनी रहेगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपकी भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि सम्भव है, परन्तु घर में तनाव का महौल बना रहेगा. सप्ताह के मध्य में बच्चों की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे. प्रेम में कलह सम्भव है. सप्ताह के अन्त में शत्रु उपद्रव सम्भव है, परन्तु शत्रु शमन भी सम्भव है. रोजी-रोजगार के मामलों में आप तरक्की करेंगे. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

January Masik Rashifal 2023: नए साल का पहला महीना आपकी जिंदगी में लाएगा ये बदलाव, पढ़ें जनवरी का राशिफल

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. इस वजह से मन थोड़ा परेशान भी रहेगा. पर ये दूरी बहुत लंबे समय के लिए नहीं होगी, इसलिए ज्यादा परेशान न हों. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. व्यापार में आप तरक्की करेंगे. आय के नवीन मार्ग बनेंगे. धनागमन भी होगा. किसी बड़े शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी. सप्ताह के शुरुआत में आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. व्यवसायिक सफलता भी मिलेगी. नए व्यापार की शुरुआत भी सम्भव है. सप्ताह के मध्य में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. परन्तु कलहकारी सृष्टी का सृजन भी होगा. सप्ताह के अन्त में भावनाओं पर नियंत्रण रखें और अभी फिलहाल कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. चीजों को बिगडऩे से पहले से कंट्रोल में करने की कोशिश करें. गणेश जी को प्रणाम करें और किसी लाल वस्तु का दान करें.

Yearly Horoscope 2023 for money and Love Life: आपकी लाइफ में क्‍या शानदार बदलाव लाएगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य में भी पहले से ज्यादा सुधार होगा. शुभता में भी वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी. लंबे समय से चली आ रही कोई परेशानी दूर होगी. प्रेम एवं संतान से थोड़ी अनबन सम्भव है. पर कोशिश करें कि इसे ज्यादा बढऩे न दें. साथ ही क्रोध में आकर कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के शुरुआत में रुका हुआ कोई कार्य अचानक चल पड़ेगा. धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु किसी भी तरह के निवेश को अभी रोक कर रखें. सप्ताह के मध्य में आपके द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा. आय के नवीन मार्ग बनेंगे. सप्ताह के अन्त में भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु घरेलु सुख बाधित रहेगा. इस बाधा का निवारण भी खुद आपके द्वारा ही संभव है. संयम बनाए रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें और पीली वस्तु का दान करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहने वाली है, फिर भी किसी न किसी तरह से शुभता में वृद्धि होगी. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें. धर्म-कर्म के कामों में आप भाग लेते रहेंगे. सप्ताह के शुरुआत में आप सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता भी होगी. समाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में धन की आवक बढ़ेगी. परन्तु एक बात पर विशेष ध्यान दें, अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कोई बड़ा नुकसान सम्भव है. पूंजी का निवेश अभी रोककर रखें. सप्ताह के अन्त में आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपको अपनों का सहयोग मिलेगा. वाणी में मिठास आएगी और इसी के साथ आपके चारों ओर सकारात्मकता का महौल बनेगा. आप अच्छा महसूस करेंगे. बजरंग बली को प्रणाम करें और किसी लाल वस्तु को पास रखें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा, साथ ही साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यापार में शुभता बनी रहेगी, परन्तु इस वक्त आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. कोई अज्ञात भय सताएगा. सप्ताह के मध्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आप भरी भीड़ के बीच में आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. समाज में आप सराहे जाएंगे. आपका आर्थिक कद बढ़ेगा. सप्ताह के अन्त में धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु किसी तरह का कोई निवेश ना करें. धन आदि को लेकर कोई फैसला करना भी हो, तो घर में बड़ों की सलाह जरूर ले लें. इस दौरान बुजुर्गों के आशीर्वाद से कई काम बनेंगे. विष्णु जी को प्रणाम करें और कोई पीली वस्तु पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. पर आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. इसे लेकर अभी भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति भी संभव है. प्रेम का साथ होगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. व्यापार भी अच्छा रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में धन की आवक बढ़ेगी. पिछले कुछ माह से रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. सप्ताह के अन्त में आप सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता भी आसानी से संभव होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी लाल वस्तु का दान जरूरतमंद को करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपका स्वास्थ थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा. आपकी व्यवसायिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी विजय मिलने की सम्भावना है. पैतृक सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता भी मिल सकती है. आय में भी आशातीत बढ़ोतरी होगी. रुका हुआ या कहीं अटका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. सप्ताह के अन्त में खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आप अत्यधिक सोच का शिकार भी हो सकते हैं. पर कोशिश करें कि इसे खुद पर हावी न होने दें. भगवान काल भैरव जी का दर्शन करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी स्थिति में काफी सुधार आ गया है. विद्यार्थियों के लिए इस सप्ताह अच्छा समय रहेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बड़ी सफलता मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. सरकारी तंत्र से किसी भी तरह से ना उलझें. सप्ताह के शुरुआत में यात्रा का योग बन सकता है और इस यात्रा से आपको लाभ भी होगा. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. नौकरी-चाकरी में आप तरक्की करेंगे. व्यवसायिक लाभ भी मिलेगा. सप्ताह के अन्त में आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आय के नवीन मार्ग बनेंगे. लंबे समय से कहीं रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा.मां काली को प्रणाम करें और पीली वस्तु अपने पास रखें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह में आप निरन्तर सुधार की ओर आगे बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी जरूर बनी रहेगी, पर अपनों के सहयोग से इसे जल्द ही खत्म भी किया जा सकेगा. साथ ही साथ अपनों के सहयोग से व्यवसायिक सफलता भी मिलेगी. सप्ताह के शुरुआत में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी, इसलिए थोड़ा बचकर इस समय को पार करें. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. आय को लेकर आशातीत सफलता जरूर मिलेगी. कहीं सुदूर यात्रा के योग बनेंगे और इस यात्रा में आपके लिए कोई बड़ा लाभ अवश्य छिपा होगा. आप धार्मिक बने रहेंगे. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक लाभ होगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. धन की आवक बढ़ेगी. भोलेनाथ जी को प्रणाम करें और केसर का तिलक लगाएं.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी स्थिति में दिन-पर-दिन सुधार होगा. स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. पर घर में बच्चों व बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा. सप्ताह के मध्य में किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. कोई बड़ा व्यवसायिक लाभ भी मिल सकता है. सप्ताह के शुरुआत में जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. नए व्यवसाय की शुरुआत भी सम्भव है. सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. चोट-चपेट भी लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. अत: थोड़ा संभलकर इस समय को पार करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के अन्त में भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. लंबे समय से रुका हुआ आपका कोई कार्य चल पड़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. आप धार्मिक बने रहेंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें और लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपकी स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. आप अपने चारों ओर सकारात्मकता का एहसास करेंगे. आपकी वाणी में भी शुभता बनी रहेगी. कुटुम्बों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यवसायिक लाभ भी होगा. सप्ताह के शुरुआत में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे.सिर्फ यही नहीं, लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य थोड़े से परिश्रम से ही चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी भी दूर होगी और इसी के साथ आप थोड़ा ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे. रोजी-रोजगार में भी आप तरक्की करेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्भव है. पर सप्ताह के अन्त में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. चोट- चपेट तक लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी स्थिति में बहुत हद तक सुधार संभव है. यह सुधार इतना ज्यादा हो सकता है कि आप सितारों की तरह चमकेंगे. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापारिक सफलता आपको मिलेगी. सप्ताह की शुरुआत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. पर एक बात का विशेष ध्यान रखें कि भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान सम्भव है. प्रेम में कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में शत्रु भी आपसे मित्रवत व्यवहार करेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. धन की आवक भी बढ़ेगी. सप्ताह के अन्त में आप रंगीन बने रहेंगे. जीवन साथी का सहयोग भी मिलेगा. प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात सम्भव है. किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात हो सकती है. बजरंग बली जी को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra