Weekly Horoscope in Hindi 6 November to 12 November 2022 - Saptahik Rashifal: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 6 नवम्‍बर से 12 नवम्‍बर 2022 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 6 November to 12 November 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. घर-परिवार के बीच ज्यादा समय बीतेगा. साथ ही साथ पैतृक सम्पत्ति में भी इजाफा होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपका घरेलु सुख बाधित रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. कोई अज्ञात भय सताएगा. सप्ताह के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु अपनी जुबान को किसी के लिए भी अनियंत्रित न होने दें. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा, परन्तु पूंजी के निवेश को अभी रोक कर रखें. जल्दबाजी में किया गया आपका निवेश आपको फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और काली वस्तु का दान करें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है. आपको कोई बड़ा व्यवसायिक लाभ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. सरकारी तंत्र का आपको पूरा-पूरा साथ मिलेगा. वहीं साथ ही शत्रुओं पर भी आपका दबदबा बना रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, परन्तु सिरदर्द व नेत्रपीड़ा से आप परेशान भी रहेंगे और इस बात का आपको खास ख्याल रखना होगा. अगर संभव हो तो सप्ताह के मध्य में पुराने सम्बन्धों पर भी ध्यान दें. आप पर थोड़ा बहुत मानसिक दबााव भी बना रहेगा. अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के अन्त में आप सितारों की तरह चमकेंगे. आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. गणेश जी को प्रणाम करें और किसी भी हरी वस्तु को पास रखें.

Monthly Horoscope-November 2022: नवम्‍बर महीने में कैसा रहेगा आपका भविष्य, पढ़ें पूरे माह का अपना राशिफल

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति कुछ मध्यम रहेगी. प्रेम एवं संतान की स्थिति पर ध्यान दें. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. इस बात पर भी अपना पूरा ध्यान दें. आपका व्यापार अच्छा चलेगा. धन की आवक बढ़ी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा के योग भी बनेंगे और इस यात्रा से आपको लाभ भी मिलेगा. सप्ताह के मध्य में आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. सप्ताह के अन्त में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. आपकी मानसिक परेशानी भी बढ़ी रहेगी. किसी खास तरह की अत्यधिक सोच का आप शिकार होंगे, कोई अज्ञात भय आपको सताएगा. मां काली जी को प्रणाम करें और किसी लाल वस्तु का दान करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है, परन्तु अभी भी संभलकर चलने की आवश्यकता है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. पर इसे व्यवस्थित रखना आपके ही हाथ में है. आप कोशिश करेंगे, तो सब सही हो जाएगा. व्यवसाय की स्थिति ठीक रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. आपके पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. साथ ही साथ आपको व्यवसायिक लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. किसी बड़े शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा में आपको लाभ होगा. सप्ताह के अन्त में आपके लिए चिंताकारी सृष्टी का संचार होगा. खर्च की अधिकता से आपका मन परेशान रहेगा. बजरंग बली को प्रणाम करें और नीली वस्तु का दान करें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक चल रही है. परिवार का भी पूरा साथ आपको मिलेगा. रोजी-रोजगार के मामलों में सरकारी तंत्र से आपको लाभ मिलेगा. साथ ही साथ किसी नए व्यवसाय की शुरुआत भी सम्भव है. इस ओर विशेष ध्यान दें. रोजगार में आप तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य आपका मध्यम रहेगा. वहीं दूसरी ओर प्रेम एवं संतान से आपकी दूरी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सप्ताह के मध्य में आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपके पैतृक सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. आप दिल से धार्मिक बने रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय की संभावना है. सप्ताह के अन्त में आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. धन की आवक बढ़ेगी. विष्णु जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु को पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. इस बात का खास ख्याल रखें कि इसका असर आपके परिवार न पड़े. साथ ही अपनी मानसिक स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करें. कई तरह की बातें आपके दिमाग में चलती रहेंगी, जिसे कारण आप उलझन भी महसूस करेंगे. विद्यार्थियों के लिए ये अच्छा समय है. नव प्रेम का आगमन होगा. सप्ताह के शुरुआत में स्थितियों में कुछ सुधार होगा. जीवनसाथी का सानिध्य आपको मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके लिए व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. सप्ताह के मध्य में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सप्ताह के अन्त में आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. कोर्ट-कचहरी में विजय की सम्भावना है. बजरंग बली को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपका घरेलु जीवन नरम गरम बना रहेगा. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी संभव है. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम एवं संतान का आपको साथ मिलेगा. सप्ताह के शुरुआत में विराधियों पर आप भारी पड़ेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपको बुजुर्गों का अशीर्वाद मिलेगा. इसी के साथ आपके जीवन में सुखमय वातावरण का आगमन होगा. सप्ताह के मध्य में आप रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप भी उदर रोग से परेशान हो सकते हैं. सप्ताह के अन्त में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. संभलकर इस फेज को पार करें. बचकर इस सप्ताह को पार करें. मां काली को प्रणाम करें और किसी लाल वस्तु का दान करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम गरम बना रहेगा. इस बात पर विशेष ध्यान दें. नाक, कान और गले की परेशानी सम्भव है, परन्तु आपमें ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा. प्रेम एवं संतान से आपकी दूरी संभव है. सरकारी तंत्र से उलझने की कोशिश ना करें. सप्ताह के शुरुआत में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान सम्भव है. संतान की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में कलह से बचें. हो सके तो रिश्तों में मधुरता लाने का प्रयास करें. सप्ताह के मध्य में शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, परन्तु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. सप्ताह के अन्त में आप रंगीन बने रहेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. जीवनसाथी का आपको सानिध्य मिलेगा. गणेश जी को हरी दूब अर्पित करें और किसी हरी वस्तु का दान करें. इससे आपको न सिर्फ लाभ होगा, बल्कि मानसिक रूप से भी आपको असीम शांति मिलेगी.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी चल रही है. पर वहीं दूसरी ओर आपका स्वास्थ्य नरम गरम बना रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा और इसी के साथ समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. आय के कई मार्ग बनेंगे, परन्तु निर्णय लेने की आपकी क्षमता में कमी आएगी. सप्ताह के शुरुआत में भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी सम्भव है, परन्तु आपका घरेलु सुख बाधित रहेगा. सप्ताह के मध्य में प्रेम में कलह की सम्भावना है. पर इसपर नियंत्रण आप खुद ही लगा सकेंगे. संतान की सेहत पर ध्यान दें. आपकी जरा सी लापरवाही कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. सप्ताह के अन्त में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. यात्रा के योग बनेंगे, जिससे आपको लाभ होगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. बजरंगबली को प्रणाम करें. हरी वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो गया है. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान का आपको साथ मिलेगा. जीवनसाथी का आपको सानिध्य मिलेगा. व्यवसाय में शुभता बनी रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. रोजी-रोजगार में आपको तरक्की मिलेगी, अपनों का साथ भी होगा. सप्ताह के मध्य में भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु गृह कलह की सम्भावना भी है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. ऐसा न होने दें, यह आपके हाथ में ही है. सप्ताह के अन्त में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान सम्भव है. महत्वपूर्ण निर्णयों को अभी रोककर रखें. मां काली को प्रणाम करें और किसी लाल वस्तु का दान करें. इससे आपको लाभ मिलेगा. परिवार में बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. उन्हें पूरा सम्मान दें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. रौब और रुआब बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से आपके लिए शुभ समय रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में भाग्य आपका साथ देगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे, परन्तु पूंजी का निवेश अभी रोककर रखें. सप्ताह के मध्य में आप घोर पराक्रमी बनें रहेंगे. आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा. सप्ताह के अन्त में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु आपका घरेलु सुख बाधित रहेगा. परिवार के बीच अपना कॉर्डिनेशन बनाए रखें. तभी स्थितियों में सुधार होगा. वरना स्थितियों के और बिगडऩे की संभावना है. इन्हें संवारना आपके ही हाथ में है. भगवान गणेश को प्रणाम करें और हरी वस्तु को अपने पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपके पास कई मार्ग से पैसे आएंगे. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. शत्रु भी आपसे मित्रवत व्यवहार करेंगे. प्रेम एवं संतान का आपको भरपूर साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम गरम बना रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आप नायक नायिका की तरह चमकते रहेंगे. धन की आवक बढ़ेगी. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. किसी नए समाचार की प्राप्ति भी होगी. सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के निवेश को अभी रोककर रखें अन्यथा नुकसान संभव है. सरकारी तंत्र से उलझने का प्रयास ना करें. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. पर इस दौरान किसी भी तरह की असावधानी का पूरा ध्यान रखें. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी संभव है. पर किसी भी तरह के फिजूल खर्च से बचें. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी.शिव जी को प्रणाम करें और किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra