Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 30 January To 5 February 2022: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 30 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें...


पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 30 January To 5 February 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रेम एवं संतान की स्थिति थोड़ी गड़बड़ है इसपर ध्यान देने की जरूरत है। आप व्यापारिक दृष्टीकोण से सही चल रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। यात्रा से लाभ होगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे सप्ताह के मध्य में कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की संभावना है। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसायिक सफलता मिलेगी। सप्ताह के अन्त में आय में आशातीत वृद्धि होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सूर्य देव को जल अर्पित करें और लाल वस्तु अपने पास रखें।वृष (Taurus):


इस सप्ताह स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन प्रेम एवं संतान के स्वास्थ्य की स्थिति पर ध्यान दें। व्यापार की स्थिति ठीक है। सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। किसी तरह का जोखिम ना लें। सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा का संयोग बनेगा। भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक सफलता का संयोग बनेगा। कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की सम्भावना है। मां काली को प्रणाम करें और पीली वस्तु का दान करें मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, लेकिन प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा। आपका व्यवसाय ठीक रहेगा। जीवन में शुभता बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे आनन्दमय समय गुजरेगा। सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। किसी तरह का जोखिम ना लें। सप्ताह के अन्त में अनुकूल समय रहेगा। भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे। भगवान विष्णु को प्रणाम करें और पीली वस्तु का दान करेंकर्क (Cancer): इस सप्ताह आपका समय ठीक नहीं चल रहा है। शुभता में कमी रहेगी, इसलिए संभल कर आगे बढ़ें। आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा। प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। सप्ताह के अन्त में जोखिम भरा समय रहेगा। किसी तरह का संक्रमण हो सकता है इसलिए बचकर पार करें शनि देव को प्रणाम करें और पीली वस्तु पास रखें।सिंह (Leo):

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, लेकिन भाग्य साथ देगा। व्यवसाय ठीक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में भावुकता पर नियंत्रण रखिएगा और भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा। सप्ताह के मध्य में शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। सप्ताह के अंत में मौज मस्ती करते रहेंगे। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा। आय में आशातीत सफलता मिलेगी। पीली वस्तु पास रखें और शनि देव को प्रणाम करें। कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपका बचाव पक्ष कमजोर है, इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलता रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है। भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा। घरेलू सुख बाधित रहेगा। सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें। प्रेम में कलह की सम्भावना है। सप्ताह का अन्त थोड़ा परेशानी भरा है लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा।शनि देव को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें।तुला (Libra):

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। प्रेम एवं संतान का पूरा साथ मिलेगा।व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में घोर पराक्ररमी बने रहेंगे। आप द्वारा किया गया पराक्ररम आपको सफलता की ओर ले जाएगा।भाइयों-मित्रों का साथ होगा। सप्ताह के मध्य में कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा। भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी। मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आपका रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है। सप्ताह के अन्त में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें। प्रेम में कलह सम्भव है। शनि देव को प्रणाम करें।वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी।व्यापार भी ठीक चलता रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में धनागमन होता रहेगा। कुटुम्बों में वृद्धि होगी, लेकिन निवेश अभी रोक कर रखें। सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगेयदि कुछ करने की तैयारी कर रखें हैं तो उसे लागू करने की कोशिश करें अपनों का साथ मिलेगा। नाक, कान और गले की परेशानी हो सकती है। सप्ताह के अन्त में घरेलू मुद्दों को शान्ति से सुलझाएं और कलह से बचें। शनि तत्व का दान करें और लाल वस्तु पास रखें।धनु (Sagittarius):
इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम एवं व्यापार काफी अच्छा रहेगा। संतान पक्ष का साथ होगा। सप्ताह की शुरुआत में सितारों की तरह चमकेंगे रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता हो जाएगी। सौम्यता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें और निवेश अभी रोक कर रखें। सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक सफलता मिलेगी।रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। हरी वस्तु का दान करें या हरा चारा मवेशी को खिलाएं।मकर (Capricorn):इस सप्ताह आपकी परेशानियां खत्म होने जा रहीं हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक साझेदार से मन मोटाव बढ़ेगा। खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा। अत्यधिक सोच का शिकार होंगे। सप्ताह के मध्य में सितारों की तरह चमकेंगे समाज में सराहे जाएंगे। सबके आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे। सप्ताह के अन्त में धनागमन होगा, परन्तु अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपस में अनबन कर बैठेंगे। काली जी को प्रणाम करें और तांबा दान करें।कुंभ (Aquarius):इस सप्ताह आपकी शारीरिक एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी। संतान को लेकर मन परेशान रहेगा। मानसिक बेचैनी बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे।व्यवसायिक सफलता मिलेगी। आय के नवीन श्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा। कुछ अशुभ सोच कर परेशान रहेंगे। व्यवसायिक साझेदार से कलह संभव है। अंत में सब ठीक हो जाएगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी। समाज में सराहे जाएंगे। सौम्यता बढ़ेगी। गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु पास रखें। मीन (Pisces):इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे प्रेम एवं संतान का साथ मिलगा। व्यापार काफी अच्छा रहेगा। भाग्य साथ देगा। सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की संभावना है। पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे। यदि किसी के पास उधार फंसा है तो इस समय मांगें मिल जाएगा। आय के नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे। सप्ताह के अन्त में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा। शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता होगी। हरी वस्तु का दान करें।

Posted By: Shweta Mishra