Weekly Horoscope in Hindi 3 April To 9 April 2022 - Saptahik Rashifal: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 3 April To 9 April 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी. संतान एवं प्रेम से दूरी बनी रहेगी. राज सत्ता पक्ष का सहयोग नहीं मिलेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. सप्ताह के मध्य में धन का आवक बढ़ेगा. नकारात्मकता कम होगी. अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें और पूंजी का निवेश रोककर रखें. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें और ताम्बे की वस्तु पास रखें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आप नेत्र पीड़ा और सिर दर्द से परेशान रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. व्यापारिक साझेदार से कुछ परेशानी बनी रहेगी. शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. संतान का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में सितारों की तरह चमकेंगे. ओजस्वी तेजस्वी बने रहेंगे. सप्ताह के अंत में धन का आवक बढ़ेगा. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें अन्याथ नुकसान हो सकता है. शिव जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु पास रखें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम का साथ मिलेगा. व्यापारिक स्थिति भी अच्छी चल रही है. सप्ताह की शुरुआत में मन परेशान रहेगा. बुरे ख्याल आएंगे. यात्रा से कष्ट हो सकता है. आमदनी बढ़ी रहेगी. सप्ताह के मध्य में मानसिक दबाव बना रहेगा. खर्च की अधिकता होगी. कोई अज्ञात भय सताएगा. सप्ताह के अंत में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता हो जाएगी. आपका समाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, थोड़ा सावधनी पूर्वक पार करें. स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ का ख्याल रखें. संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में रोजी रोजगार में कुछ दिक्कत बनी रहेगी. कोर्ट-कचहरी में हार हो सकती है. पैतृक सम्पत्ति में नुकसान होगा. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के अंत में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. मन खिन्न रहेगा. बजरंग बली को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, थोड़ा सावधानी बरतें. विपरीत लिंगी संबंधों में परेशानी आ सकती है. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में यात्रा से कष्ट होगा. अपमानित होने का भय सताएगा. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने की संभावना है. सप्ताह के अंत में आय में आशातीत व़द्घि होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. विष्णु देव को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आप रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है. प्रेम का पूरा साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी तरह का जोखिम ना लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. सप्ताह के मध्य में यात्रा से लाभ होगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की संभावना है. शनि देव को प्रणाम करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जीवन में तरक्की करते जाएंगे. व्यवसाय भी ठीक चल रहा है. सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नए व्यवसाय की शुरुआत ना करें. सप्ताह के मध्य में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सप्ताह के अंत में आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक बने रहेंगे. काल भैरव के दर्शन करें और लाल वस्तु का दान करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी चल रही है. व्यापार में आपका रूआब बना रहेगा. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति अद्भूत रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में शत्रु आपके आगे पडऩे की कोशिश नहीं करेंगे.पैरों में लगी चोट का ख्याल रखें. आपको ननीहाल पक्ष से कुछ बुरी खबर मिल सकती है. सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अंत में चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु का दान करें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का आवक बढ़ेगा, बस जुबान पर नियंत्रण रखें. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में संतान की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. प्रेम में कलह की सम्भावना है. विद्यार्थी भी थोड़ा अवसादित रहेंगे. सप्ताह के मध्य में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के अन्त में मौज मस्ती करते रहेंगे. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. बजरंग बली जी को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपके अंदर एक तरह का साहस और ताकत आ गया है. जीवन में तरक्की करेंगे. शब्द साधक बने रहेंगे. व्यापार एवं स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी.सप्ताह की शुरुआत में गृह कलह की सम्भावना है. नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. घरेलू सुख बाधित रहेगा. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें अन्यथा नुकसान सम्भव है. सप्ताह के अंत में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. व्यवसाय में आप तरक्की करेंगे. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा, लेकिन खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा.स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा.व्यापार अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा, लेकिन आपके सहयागी आपको धोखा दे सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. सप्ताह के मध्य में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, परन्तु कलह से बचें. सप्ताह के अंत में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. संतान की सेहत पर ध्यान दें. सूर्य को जल दें और हरी वस्तु का दान करें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी चल रही है. ओजस्वी तेजस्वी बने रहेंगे. सरकारी तंत्र का साथ मिलेगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. व्यापार अच्छा चल रहा है. सप्ताह की शुरुआत में किसी को रुपए उधार ना दें, अन्यथा वो फंस सकता है. गलत भाषा का प्रयोग ना करें. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी परन्तु कुटुम्बों से कलह ना करें. सप्ताह के अंत में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्वि होगी. अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. शिव जी को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.

Posted By: Chandramohan Mishra