साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 16 से 22 सितम्बर 2018 : नौकरी हो या व्यापार, इस राशि के लोगों की रहेगी बल्ले बल्ले
मेष (Aries) : नौकरी के कार्य क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा। आपके रिश्तेदार या दोस्त जो आपका फायदा नहीं चाहते हैं, वो आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं लेकिन आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें। कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। व्यापारियों के लिए यह समय मध्यम रहेगा, अपनी मार्केटिंग तकनीक को बदलें, खासतौर से जो लोग शिक्षा, इंस्टीट्यूट के काम से सम्बन्धित हैं। शुभ दिन – 18 सितम्बर।
वृष (Taurus) : नौकरी-पेशा वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अपने ऊपर विश्वास बनाये रखें, सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी विशेष रूप से जो लोग बिजली के क्षेत्र में काम करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन हो सकता है, बेवजह भावनात्मक न हों। थोड़ा समझदारी से और दिमाग लगाकर अपने काम को करें। ईश्वर की कृपा से आप अपनी पुरानी परेशानियों से बाहर निकल आएगें, खासतौर से लकड़ी से सम्बन्धित काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 16 सितम्बर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको अपनी कार्यक्षमता के अनुसार नये प्रोजेक्ट प्राप्त होगें। आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी खासतौर से जो लोग insurance कम्पनी में काम करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। इस सप्ताह आप कोई पार्टी का आयोजन कर सकते है विशेष रूप से कपड़ा व्यापारियों के लिए। शुभ दिन –19 सितम्बर।
कर्क (Cancer) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग अपने दिल और दिमाग में सन्तुलन बनायें रखें। आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसके लिए आप हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्द ही प्राप्त होगें, विशेष रूप से यात्रा से सम्बन्धित नौकरी करने वाले लोग। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरू करने का सप्ताह नहीं है। सप्ताह के अंत में आपके रूके हुए काम बनेगें खासतौर से जो लोग पानी, तरल पदार्थों से संबंधित काम कर रहे हैं। शुभ दिन – 21 सितम्बर।सिंह (Leo) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अति उत्तम है, जैसा चाहेगें वैसा फल प्राप्त होगा। बेवजह भावनात्मक न हों। इस सप्ताह आप अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात कर सकते हैं, खासतौर से सरकारी नौकरी करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर निर्णय लेंने वाला है, कोई नया निवेश न करें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें, विशेषकर बर्तन व्यापारी। शुभ दिन – 21 सितम्बर।
कन्या (Virgo) : नौकरी-पेशा वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा, अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। नकारात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है। इसके लिए नमक के पानी से स्नान करें और गणपति जी का आहृवाहन करें, विशेषकर जो लोग फूड कम्पनी में काम कर रहे हैं। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। कोई भी नया काम शुरू करने का सप्ताह नहीं है, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे। इसके लिए आप एंजेल से मदद मांगें वह आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। शुभ दिन – 17 सितम्बर।तुला (Libra) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अत्यन्त महत्वपूर्ण है, नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें। आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, विशेष रूप से चार्टेट एकाउंट के काम से सम्बन्धित लोग। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, हो सकता है कि इस सप्ताह आप किसी आयोजन में सम्मिलित हों। खर्चो पर नियंत्रण बनाये रखें, खासतौर से एग्रीकल्चर से सम्बन्धित व्यवसाय करने वाले लोग । शुभ दिन – 21 सितम्बर।
धनु (Sagittarius) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आपको काम के नये अवसर प्राप्त होंगे, नौकरी में मुनाफे की सम्भावना है लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। कोई वाद विवाद में न पड़ें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा। बिजनेस के लिए नये आर्डर, नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है विशेषकर जो लोग घर से दूर रहकर काम करते हैं। थोड़ा अपनी सेहत का ध्यान रखें, हो सकता है कि तनाव के कारण आपकी सेहत बिगड़ सकती है। गणेश जी की पूजा करें। शुभ दिन – 21 सितम्बर।मकर (Capricorn) : नौकरी-पेशा वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, अगर आप दूसरी नौकरी की तलाश में है तो यह समय उत्तम है। आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी, विशेष रूप से मेडिकल लाइन से सम्बन्धित लोगों के लिए। बिजनेस के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें खासतौर से जो लोग आयात-निर्यात के क्षेत्र में व्यापार करते है। शुभ दिन - 22 सितम्बर।कुंभ (Aquarius) : नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह फायदेमंद नहीं है, अपने अंहकार को नियंत्रण में रखें। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा। धन को बेवजह खर्च न करें, सोच-समझकर धन का निवेश करें खासतौर से जो लोग काँच से सम्बन्धित काम करते हैं। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कार्य-व्यवसाय एंव मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। शुभ दिन - 22 सितम्बर।मीन (Pisces) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। समय आपके अनुकूल है, आपको काम के नये अवसर प्राप्त होगें, आपकी आमदनी में बढोत्तरी की सम्भावना है विशेष रूप से जो लोग डबल शिफ्ट की नौकरी करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा, अपने से अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य मानें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा। शुभ दिन – 20 सितम्बर।एंजेल टिप- गणेश जी के ''गम" मंत्र का जाप करें, बिना गिने। इससे आपके जीवन की सभी रुकावटें दूर होगी।वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फल प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते है खासतौर से जो लोग मैट्रीमोनियल कम्पनी में काम करते हैं। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी, अपने काम पर फोकस करें। नई नौकरी की तलाश में हैं तो थोड़ा विलंब होगा। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, नये प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा हो सकती है। व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें, विशेष रूप से कैटरिंग से संबंधित काम करने वाले लोग। शुभ दिन – 16 सितम्बर।