साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर : तुला राशि वाले... सावधान! व्यापारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है!
मेष (Aries) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए अच्छा है, आपको अपने काम मे सफलता प्राप्त होगी। गारमेंट्स कंपनी में काम करने वालो के लिए यह सप्ताह लाभदायक है। व्यवसाय के लिए समय लाभकारी है, यात्रा का योग भी है। अपनी उपलब्धियों को अपने परिवार के साथ मना सकते हैं। नकारात्मक न हो, अपने काम पर फोकस बनाये रखें विशेषकर यात्रा से संबधित लोग। शुभ दिन – 20 अक्टूबर।
वृष (Taurus) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा, आपके रूके हुए काम बनेंगे। अपने से बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा विशेषकर डिफेन्स में काम करने वाले। बिजनेस करने वालों का काम सही दिशा में चल रहा है। थोड़ी रूकावट आ सकती है, लेकिन घबराये नहीं, आपको अपने काम के अच्छे परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे-मार्बल या टाइल्स का काम करने वालों के लिए। शुभ दिन - 19 अक्टूबर।मिथुन (Gemini) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा, बेवजह वाद-विवाद न करें विशेषकर मेटल इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह लाभकारी है, जैसा चाहेंगे वैसे काम बनेंगे। नकारात्मक न हों, अपने काम पर फोकस बनाये रखें। होम फर्नीचर का काम करने वाले लोग ईश्वर पर विश्वास रखें, उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी। शुभ दिन – 19 अक्टूबर।
कन्या (Virgo) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए भावनात्मक होने का समय नहीं है, कोई गलत निर्णय न लें। सोच समझकर कार्य करें विशेषकर एग्रीकल्चर कम्पनी में काम करने वालों के लिए। कैटरिंग से संबधित लोग व्यवसाय के लिए समय खास नहीं है, धन की हानि हो सकती है लेकिन आप अपनी सोच को ऊर्जावान रखें और अपने काम पर ध्यान बनाये रखें। शुभ दिन - 20 अक्टूबर।
तुला (Libra) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह तनावपूर्ण हो सकता है। अपने ईश्वर पर भरोसा रखें, नई दिशायें प्राप्त होगी विशेषकर रेडियो या मीडिया में नौकरी करने वाले लोग। बिजनेस के लिए समय अच्छा है। घर से दूर रहकर काम करने वाले लोग अपने काम में सावधानी बरतें, भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर से दूर रहकर काम करने वाले लोग अपने कीमती समानों को सम्भाल कर रखें। शुभ दिन - 20 अक्टूबर।वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा नही है, आपको अपने से बड़े अधिकारियो से थोड़ी परेशानी हो सकती है। बातो को दिल पर न लें, अपनी गलतियो में सुधार करें विशेषकर आभूषण क्षेत्र में काम करने वाले लोग। व्यवसाय के लिए यह सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर काम करने वाला हो सकता है, तो गहराई में जाकर चीजों को समझें- मनोरंजन से संबधित लोग अपने काम पर ध्यान दें, बेवजह खर्च न करें। शुभ दिन – 18 अक्टूबर।धनु (Sagittarius) : नौकरी-पेशा वाले के लिए यह सप्ताह अनुकूल है विशेषकर ice-cream से सम्बंधित कंपनी में काम करने वाले लोगों के लिए। काम की रूकावट दूर हो जाएगी। बिजनेस के लिए समय थोड़ा मध्यम है, इसलिए संयम और सोच समझकर काम करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। नए प्रोजेक्ट और नए ऑर्डर पर ध्यान दें। अपनी सोच सकारात्मक बनाये रखें- लकड़ी से सम्बंधित व्यापारियों के लिए। शुभ दिन - 18 अक्टूबर।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जैसा काम करेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। आपके काम में कुछ कठिनाइयाँ आयेगी लेकिन आप सभी कठिनाइयों का हल निकाल लेंगे, विशेषकर महिलायें जो नौकरी कर रही है। बिजनेस के लिए अच्छा समय है, आपको अपने काम का लाभ प्राप्त होगा। अपनी सोच को सकारात्मक बनायें रखें। यात्रा का योग भी है। शुभ दिन - 19 अक्टूबर।
मीन (Pisces) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा है, पीठ पीछे बात करने वालो से बचें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, विशेषकर टीचिंग जॉब्स से सम्बंधित लोग। व्यवसायी लोग अपने काम में जल्दबाजी न करें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। बेवजह भावनात्मक न हों, अपने सोने के पैटर्न को बदले- जो लोग साझेदारी मे बिजनेस करते हैं। शुभ दिन - 20 अक्टूबर।मैजिकल एंजेल टिप : 414 81 88 जितना आप कर सकते है। आपके समय को धन में परिवर्तित करने के लिए, जितना समय आप लगाएंगे उतना ही रिटर्न आपको मिले।