Weekly Fast and Festivals : 1 जून को गंगा दशहरा, 2 को है निर्जला एकादशी
कानपुर। Weekly Fast and Festivals : जून के महीने की शुरुआत गंगा दशहरा के साथ हो रही है। इस महीने 1 जून यानि की सोमवार को स्नान- दान की गंगा दशमी है। इसी के साथ रामेश्वर यात्रा की भी शुरुआत 1 जून से ही हो रही है। वहीं 2 जून को निर्जला एकादशी व्रत है। इसी दिन कशी के विश्वनाथ मंदिर की कलश यात्रा की शुरुआत की थी। इसी के साथ इस दिन गायत्री जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं महीने का पहले प्रदोष व्रत 3 जून को पड़ रहा है। यहां देखिए इस हफ्ते के सभी व्रत व त्योहारों की पूरी लिस्ट।
गंगा दशमी, श्री गंगा दशहरा1 जून 2020, सोमवारसेतु बन्ध श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस1 जून 2020, सोमवारश्री रामेश्वर यात्रा1 जून 2020, सोमवारनिर्जला एकादशी व्रत, भीमसेनी एकादशी2 जून 2020, मंगलवारकाशी के दशाश्वमेध- घाट से श्री विश्वनाथ मंदिर तक कलश यात्रा, दर्शन एवं पूजन
2 जून 2020, मंगलवारगायत्री जयन्ती2 जून 2020, मंगलवारचम्पक द्वादशी3 जून 2020, बुधवारप्रदोष 13 व्रत3 जून 2020, बुधवारदाक्षिणात्यों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम3 जून 2020, बुधवारदाक्षिणात्यों के वट सावित्री व्रत द्वितीय संयम4 जून 2020, गुरूवारस्नान- दान- व्रतादि की ज्येष्ठी पूर्णिमा, दाक्षिणात्यों का वट सावित्री व्रत5 जून 2020, शुक्रवार
आषाढ़ कृष्ण पक्षवट सावित्री व्रत का पारण6 जून 2020, शनिवारसंकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत8 जून 2020, सोमवार- रिद्धी विजय त्रिपाठी