Saptahik Arthik Rashifal 8 से 14 मार्च: Holi वीक में धन लाभ के जबरदस्त योग हैं, लेकिन जल्दबाजी से बचें, वर्ना आफत होगी
Weekly Business Horoscope in Hindi 8 March To 14 March 2020: मेष (Aries): नौकरी- यह सप्ताह तनावपूर्ण रहेगा, कामकाज में उतार चढ़ाव बना रहेगा, इस वजह से परिवार में थोड़ी अनबन हो सकती है। आय- व्यय को नियंत्रण में रख पाएंगे, काम के नए अवसर भी सामने आयेंगे, आर्थिक लाभ होगा- यात्रा से सम्बन्धित कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। धन लाभ के योग हैं लेकिन नए निवेश से नुकसान की सम्भावना है इसलिए आर्थिक मामले में सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र मे उन्नति होगी, आप काफी जोश से आगे बढेगें- होम फर्निशिंग का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश का सही समय है। शुभ दिन – 11 मार्च।
वृष (Taurus): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अधिकारी आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं इसलिए अपने काम पर फोकस रखें। धन लाभ और यात्रा का योग भी है- राइटिंग, क्रिएटिविटी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे, आपको काम के नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे। लम्बे समय से चल रही परेशानियों से आप बाहर निकल सकेंगें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- तेल से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझ कर निवेश करें। शुभ दिन – 10 मार्च।
मिथुन (Gemini): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, असन्तोष रहेगा, अपने प्रोजेक्ट को समय से पूरा करें उसके बाद नौकरी बदलने के बारे में विचार करें। धन लाभ के योग हैं - टीचिंग से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। काम में कम ध्यान रहेगा इसलिए अपने काम पर फोकस रखें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा है, खर्चों पर नियंत्रण रखें- कपड़े का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश का सही समय है। शुभ दिन – 10 मार्च।कर्क (Cancer): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी कार्यकुशलता से सब कामों में सफल होंगे। नकारात्मक न हों। आय- व्यय को अच्छे से बैलेंस कर पायेंगे, धन लाभ के योग है। कुछ नई स्कीम लॉन्च करने का समय है- शेयर ट्रेडिंग से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज में थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। जल्दबाजी में लिए हुए निर्णय आपको परेशानी में डाल सकते हैं। कोई नया निवेश न करें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है- जमीन से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 14 मार्च।
सिंह (Leo): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए प्रोजेक्ट भी मिलेंगें। आपके जीवन मे कुछ नए बदलाव आ सकते हैं, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है, आप अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा ध्यान दें- फ्रूट और सब्जियों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है, सोच समझकर निवेश करें, नया निवेश करने का समय नहीं है, धन लाभ के योग कम है। आप एकाग्र होकर काम करें तो आपको रिजल्ट अवश्य मिलेंगे- गारमेंट्स से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 12 मार्च।कन्या (Virgo): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बड़े अधिकारियों से कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है। काम की योजनाओं के बारे में सबके सामने व्याख्यान न करें, मेहनत करने का समय है। जितनी आप मेहनत करेंगे, उतना बेहतर रिजल्ट प्राप्त होगा इसलिए काम पर फोकस रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक है, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें- मेटल से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें जिससे सफलता प्राप्त होगी। धन लाभ और लम्बी यात्रा का योग है। अपने काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक लाएं- मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 10 मार्च।
तुला (Libra): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम करने के तरीके जो आपके अनुसार नहीं है तो इस से आप नकारात्मक अनुभव करेंगे। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी। धन लाभ का योग भी है- कंस्ट्रक्शन लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कुछ नया काम शुरू कर सकते है, नए अवसर प्राप्त होंगें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है- आयात निर्यात से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश करने से पहले गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 10 मार्च।वृश्चिक (Scorpio): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जीवन में सकारात्मक रहेंगे। आपके अधिकारी आपको अवार्ड भी दे सकते हैं, धन लाभ के योग हैं लेकिन खर्चें भी बढ़ेंगे- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी सूझबूझ से आप काम की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। काम की सफलता को एन्जॉय करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय उचित है- ट्रेडिंग से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश न करें। शुभ दिन – 14 मार्च।