आर्थिक राशिफल 20 से 26 जनवरी : मिथुन राशि वालों के लिए... नौकरी अच्छी, व्यापार मध्यम लेकिन शेयर बाजार में हो सकता है नुकसान
मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी काबिलियत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। आपको किसी काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा- तरल पदार्थों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, लेकिन बिना सोचे समझे कोई निर्णय न लें। अपने से बड़ों की सलाह को नजरअंदाज न करें- शूज से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है, आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 25 जनवरी।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह कमाल का रहेगा। अपने ऊपर विश्वास बनाये रखें, सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी- मेडिकल लाइन मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह थोड़ा कठिन हो सकता है, आप थोड़ा नकारात्मक हो सकते हैं, लेकिन अपनी काबलियत और दूसरों के सहयोग से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएगें- सोने-चांदी से सम्बन्धित काम करने वालों के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए निवेश के लिए यह उचित समय नही है। शुभ दिन – 25 जनवरी।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह बेहतर रहेगा। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा, छोटी यात्रा का योग भी है- लेदर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेंगे, सोच समझकर निर्णय लें। अपनी बात करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाएं- होम फर्नीचर का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से नुकसान होने की संभावना है। कुछ नया निवेश करने से पहले गहन चिंतन अवश्य करें। शुभ दिन – 24 जनवरी।
कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। पीठ पीछे बात करने वालों से बचे। समझदारी से अपने काम को करें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे। कोई भी नया काम शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है- सफेद चीजो का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 25 जनवरी।
सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपने धन का विशेष ध्यान रखें, छोटा नुकसान होने की संभावना है, लेकिन अपनी काबलियत से आप परेशानियों से बाहर निकल आएगे- डिजाइनिंग कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों- जमीन से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा, लेकिन नया निवेश न करे। शुभ दिन – 20 जनवरी।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह सामान्य रहेगा, भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है -वकालत से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई भी नया काम शुरु करने के लिए सप्ताह मध्यम रहेगा। आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होगे। कुछ नए लोगों के साथ आप साझेदारी कर सकते है- शहर से दूर रहकर बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है। छोटा निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा, लेकिन कुछ बड़ा निवेश करने से पहले सोचे। शुभ दिन - 21 जनवरी।
तुला (Libra) : नौकरी वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होंगे- फ्यूल कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, सिर्फ दोस्तों के साथ काम करने की योजना आप बना सकते है, लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें- पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालो के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। अगर आप कुछ नया निवेश करना चाहते है तो आप डरे नहीं, आपको अपने नए निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 22 जनवरी।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फल प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते हैं- काली सफेद चीजो से संबंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप ज्यादा नकारात्मक न हों, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल हो जाएगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- नौजवान लोग जो बिजनेस मे संलग्न है। शेयर बाजार-यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें। शुभ दिन – 23 जनवरी।
धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- मेटल कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बेवजह किसी वाद विवाद में न पड़ें- कपड़ा व्यापारियों के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 23 जनवरी।
मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा, आपको काम के नये अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में लाभ की सम्भावना है- बिल्डिंग कंट्रक्शन से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। थोड़ी सी जिम्मेदारियां बढेंगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करने वालों के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए निवेश के लिए यह उचित समय नही है। शुभ दिन - 22 जनवरी।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए फायदेमंद नहीं है, बेवजह भावनात्मक न हों। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- पॉलिटिकल सेक्टर में नौकरी करने वाले। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। बिजनेस- यह सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें-जमीन का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि ज्यादा प्रॉफिट की चाह मे गलत निवेश न करें। शुभ दिन - 21 जनवरी।
मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। समय आपके अनुकूल है, थोड़ा-सा अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- मनी मार्केट से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कार्य-व्यवसाय एंव मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। अपने विचारों को सकारात्मक रखें, अन्यथा किसी लड़ाई-झगड़े में न पड़ें। आप एंजेल से मदद मांगे वह हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर है- शिक्षा से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 23 जनवरी।
द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'