आर्थिक राशिफल 03 नवंबर से 09 नवंबर : इस सप्ताह पुरानी दिक्कतों और आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा लेकिन बढ़ेंगे खर्च
मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको आपकी पुरानी दिक्कतों और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, सैलरी मे भी बढ़ोत्तरी हो सकती है और आप अपनी समझदारी से अपने काम को पूरा करेंगे, हो सकता है कि जरूरत से ज्यादा आपको मेहनत करनी पड़े- मार्केटिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पिछले समय से जो नकारात्मकता चल रही है, उसको हल करने के लिए आप आराम महसूस करेगे। आपको आर्थिक लाभ होगा, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे। आप कुछ नया शुरू करने के बारे मे भी सोच सकते है- पीली सरसों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने का समय अनुकूल है। शुभ दिन – 08 नवंबर।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप सकारात्मक रहेगे। नए उत्साह, नए उमंग के साथ काम को जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। अपनी कार्यकुशलता से अपने वरिष्ठ अधिकारियो का दिल जीत लेंगें, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के योग है- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, आपको काम के नए अवसर मिलेंगें। आप उत्साहित होकर अपने काम को करें, आप सफल अवश्य होंगे। कुछ नया निवेश आप कर सकते है, धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अनुकूल है- सफ़ेद पदार्थों (दूध, दही, रुई) के व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करे, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करे। शुभ दिन – 03 नवंबर।मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा।आप काम को लेकर ज्यादा नकारात्मक न हो, अपने काम पर फोकस रखें। काम को सही तरीके से पूरा करने के बारे मे विचार करें, धन लाभ मे थोड़ी परेशानी आ सकती है, अपनी सोच पर संयम बनाये रखे। छोटी यात्रा का योग है- लकड़ी से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया बिज़नेस शुरू करने का समय नहीं है, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। आप सोच समझ कर कोई भी निर्णय लें, जल्दबाजी मे उत्तेजित होकर कोई कार्य न करें- स्टेशनरी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करे। शुभ दिन – 04 नवंबर।
कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपने व्यवहार और अपने विचारो पर थोडा संयम रखें। नकारात्मक न हो, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें और न ही उत्तेजित होकर किसी को जवाब दे। काम मे आप थोड़ी दिक्कतों का सामना कर सकते है इसलिए काम मे बैलेंस बनाये रखे और अपने काम पर फोकस रखे। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय ठीक- ठाक रहेगा- लोहे के औजार बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी मुश्किले आएगी लेकिन आप सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे। थोडा सा संयम बनाए रखे, अपने से बड़ो की सलाह का अनुसरण करें- होम फर्निशिंग या होम डेकोरेशन व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करे। शुभ दिन – 09 नवंबर।सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपने कार्य को संयम से पूरा करें। नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी, सकारात्मकता आएगी। धन लाभ के योग है, आपको काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- दालों या ग्रेन से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे। अपनी समझदारी से आप कई ब्रांचेज खोलने के बारे मे सपने देखना शुरू करने वाले है- ओवरसीज व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन – 04 नवंबर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा सा आप अपने काम को लेकर भ्रमित हो सकते है। ज्यादा नकारात्मक न हो, सकारात्मक होकर कार्य करें। किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय न लें, धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अच्छा है। अपने काम को सुव्यवस्थित ढंग से करें, कोई भी शार्टकट न लें। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। अपने काम की आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे। धन लाभ के योग है और काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करे। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत सोच समझ कर निवेश करने का समय है। शुभ दिन – 03 नवंबर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप सकारात्मक रहे जो मेहनत आपने पिछले समय की है उसके अच्छे परिणाम सामने आयेगे। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय अनुकूल है, यात्रा का योग भी है- जो युवा टेलिकॉम की नौकरी करते है। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा। आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे, अपनी ज़िन्दगी की कमान अपने हाथ मे लेंगें- शिक्षा या हॉस्पिटल व्यापारी।शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 05 नवंबर।