टैरो कार्ड रीडर और एस्‍ट्रोलॉजर 'पल्‍लवी शर्मा' ने टैरो कार्ड रीडिंग द्वारा 15 सितम्बर से 21 सितम्बर 2019 तक के लिए सभी राशियों के आर्थिक भाव की भविष्यवाणी की है। इसे पढ़कर हफ्ते की अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को बनाएं और भी शानदार।

मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह आर्थिक भाव से उत्तम रहेगा। आपको अपने काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही साथ आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे- टेक्सटाइल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है। छोटी यात्रा का योग भी है- फ्रूट और सब्जियों का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने और नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा लेकिन कुछ नया निवेश करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह को नजरअंदाज न करें। शुभ दिन – 19 सितम्बर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, यात्रा का योग भी है। आप अपनी उपलब्धियों से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, परिस्थिति आपको अपने उद्देश्य से डगमगा सकती है लेकिन आप दृढ़ता के साथ डटे रहें, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- बच्चों के कपड़ों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 16 सितम्बर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। सोच समझकर काम करें, अनुभवी लोगों की सलाह को सुनें। बेवजह नकारात्मक न हों- टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे- मेटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 20 सितम्बर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपका प्रोफेशनल व्यवहार करियर में आपको सफलता दिलाएगा। ये सप्ताह आपके लिए जोश और उत्साह से भरा रहेगा- होम फर्निशिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। अपने काम की जिम्मेदारियों को अपने सहयोगियों के साथ बांटकर करें। हर काम स्वंय पूरा काम करने की कोशिश न करें- फ्रूट जूस का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 19 सितम्बर।

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप जैसा कर्म करेगे वैसा फल प्राप्त होगा, अगर आप कामचोरी करेगे तो वह भी पकड़ी जायेगी इसलिए काम मे कोई लापरवाही न करें। अपने काम पर फोकस रखें- वकालत करने वाले। बिजनेस करने वाले लोग थोड़ा सोच समझकर आगे बढें, भावनात्मक निर्णय न लें। कोई भी नया कदम उठाने से पहले सोचें- लेडीज के फैशन गारमेंट्स का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 17 सितम्बर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी- तरल पदार्थों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। बेवजह भावनात्मक न हों, भावनाओं मे बहकर कोई निर्णय न लें- ओवरसीज से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 20 सितम्बर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी आय- व्यय पर नियंत्रण करेगे और आप अपनी सेविंग्स को बचाकर रखेंगे। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होगी- रियल एस्टेट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपकी अपने बिज़नेस पार्टनर से थोड़ी अनबन हो सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, यह समय नये निवेश करने का नहीं है- पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन - 21 सितम्बर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप सोच समझकर काम करें। किसी पर भी अँधा विश्वास न करें। धन हानि की सम्भावना है, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे- बड़ी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, यह समय नया काम करने का नहीं है, जो आप कर रहें है उसमें ही आपको लाभ प्राप्त होगा। जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- खाद्य पदार्थों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 17 सितम्बर।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कार्यक्षेत्र पर कुछ चैलेंजिंग जॉब का सामना करना पड़ेगा, किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर सोच समझकर काम करें- शेयर ट्रेडिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकतता के कारण आप व्यस्त रहेंगे। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को साकारत्मक बनाये रखें- यात्रा का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 19 सितम्बर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह अति उत्तम है। आपको काम की नयी उपलब्धियाँ भी प्राप्त होंगी, आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- पीली सरसों या पीली दालों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, किसी नए व्यापार को शुरु करने के लिए की गई यात्रा सफल होगी, नए कांटेक्ट बनने से व्यापार शुरु करने में मदद मिलेगी- आयात-निर्यात का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 20 सितम्बर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कार्य स्थल पर आपकी उपलब्धियों से वरिष्ठ अधिकारी खुश होंगे, आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- मेडल या ट्रॉफी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। धन संबंधित मामलों के लिए समय कठिन है, अपनी सूझ- बूझ से काम करें। अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 18 सितम्बर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने विरोधियों से सावधान रहें, वो इस वक़्त आप पर हावी हो सकते हैं। थोङा-सा सोच विचारकर निर्णय लें, अपने काम को पूरी लगन के साथ करें- सोना- चाँदी की कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, समय आपके अनुकूल है। छोटी परेशानियों से न घबरायें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी- ट्रेडिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 16 सितम्बर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Posted By: Chandramohan Mishra