आर्थिक राशिफल 10 से 16 नवंबर: नौकरी में प्रगति होगी, धन लाभ के योग हैं, जिंदगी में आर्थिक तौर पर स्थिरता आएगी
मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने वरिष्ठ अधिकारियों से थोड़ी सी गर्मा- गर्मी की सम्भावना है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, इसलिए आप थोड़ी सावधानी बरतें। बेवजह की बातों को दिल पर न लें, अपनी सोच को सकारात्मक रखें। अपने ऊपर संयम बनाये रखे, कोई भी नया काम शुरू करने का समय नहीं है- अपने जन्मस्थान से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी कामयाबी से सन्तुष्ट रहेंगे। रूके हुए काम बनेंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन को सही जगह निवेश करने के बारे मे आप योजना बना सकते है- पीली चीजों का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह आप कुछ नया निवेश करेंगे। शुभ दिन- 11 नवंबर।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप भावनात्मक होकर काम करेंगे। जितना आपको सामने से मिलेगा, उतना ही आप देने की कोशिश करेंगे। अपने अधिकारियों से सराहना प्राप्त होगी, लेकिन पीठ पीछे बात करने वालों से बचें- लकड़ी से सम्बंधित कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने आय- व्यय के स्त्रोत पर नियंत्रण रखें। कोई भी नया काम शुरू करने का समय सही है, धन लाभ के योग भी है- तरल पदार्थों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, निवेश करने से फायदा प्राप्त नहीं होगा। शुभ दिन- 10 नवंबर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। धन संबंधी मामलों के लिए समय अच्छा है- मेटल की मेन्युफेक्चरिंग कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें, ज्यादा नकारात्मक न हों। काम के नए अवसरों के बारे मे सोच समझकर निर्णय लें, धन हानि की भी सम्भावना है- मेटल और बिल्डिंग कंट्रक्शन से जुड़े व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन- 10 नवंबर।कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, करियर में प्रगति होगी। धन लाभ के योग भी हैं, काफी उतार चढ़ाव के बाद काम में स्थिरता आएगी- डेयरी प्रोडक्ट फर्म में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा रूक- रुक कर आगे बढ़ने का समय है। आप अपने पिछले मुद्दों को छोड़कर नए मुद्दों के बारे मे सोचेगे। धन संबंधी मामलों के लिए समय ठीक है, सोच समझकर ही अपने काम को करें- आयात-निर्यात व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश न करें। शुभ दिन- 10 नवंबर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको काम के प्रति सराहना और सम्मान प्राप्त होगा, कार्यक्षेत्र मे उन्नति के अवसर मिलेंगें। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें, रुके हुए काम बनेंगे- सरकारी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बिज़नेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको काम के नए अवसर मिलेंगे लेकिन हो सकता है आप उस अवसर को छोड़ दें। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, बहुत गहन चिंतन करके काम को करें। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम है, निवेश करने से फायदा प्राप्त नहीं होगा। शुभ दिन – 13 नवंबर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके अधिकारी आपके प्रति नकारात्मक रहेंगे, आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। जोश पर कंट्रोल करें, अपने वरिष्ठ अधिकारी से थोडा सोच-समझकर बात करें- सफ़ेद चीजों से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है, आप अपनी समझदारी से काम को आगे बढ़ाएंगे और नए निवेश भी करेंगे। धन लाभ के योग भी है- यात्रा या कार्गो व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें। शुभ दिन –10 नवंबर।वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको अपनी काबलियत पर सराहना प्राप्त होगी और अपने काम से पहचान प्राप्त होगी। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने के लिए डर कर न रहें- कंस्ट्रक्शन लाइन मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, किसी भी चीज को अपनी आदत न बनाएं। आप जैसा चाहेंगे, वैसा मिलेगा और अभी कुछ नया या अलग काम करने का समय नहीं है- सोना चाँदी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी निवेश न करें। शुभ दिन –16 नवंबर।