आर्थिक राशिफल 1 से 7 दिसंबर: नौकरी और निवेश के लिए सप्ताह उत्तम है, लेकिन व्यापार में सावधानी बरतें
मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप नकारात्मक महसूस करेंगे। काम के विषय मे ज्यादा चिन्तित न हों, अपने आपको सकारात्मक बनाए रखें। अपनी टीम पर विश्वास रखें, किसी के सामने अपनी कमज़ोरियों को व्यक्त न करें। धन सम्बन्धी मामलो के लिए समय ठीक-ठाक है। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप मेडिटेशन करें- पानी से सम्बन्धित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है। आय-व्यय को बैलेंस रखें, आपको अपनी टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होगा- कार्गो का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 06 दिसंबर।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी उपलब्धियों से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। अपने सहयोगियों और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करेंगे और सफलताओं का उत्सव मनायेंगे। पीली वस्तुओं का इस्तेमाल करें, इससे सकारात्मक अनुभव करेंगें- मेटल से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, परिस्थिति आपको अपने उद्देश्य से डगमगा सकती है लेकिन आप दृढ़ता के साथ डटे रहें। परिवार मे थोड़ी अनबन हो सकती है, इस कारण आप नकारात्मक होंगे लेकिन जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- पानी से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश बहुत सोच समझकर करें। शुभ दिन - 06 दिसंबर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र मे कुछ आकस्मिक बदलाव होने की सम्भावना है। जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, सोच समझकर काम करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। आग से छोटी मोटी दुर्घटना होने की सम्भावना है- कंट्रक्शन लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के योग हैं, आप धीरे से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगें- अंगूर या अंगूर जूस का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, आपको पिछले निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। नए निवेश न करें। शुभ दिन – 02 दिसंबर।कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ेगा। आप नकारात्मक रहेंगे, काम को स्वयं करने की चेष्टा करेंगे उससे आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती है। सकारात्मक होकर काम को करें, अपनी चीज़ों को बैलेंस रखें और अपने कामों को बांटकर करें। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, अपने ऊपर संयम बनाकर रखें- लकड़ी से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, सफलता भी मिलेगी। आप आत्मनिर्भर रहें, पूरी तरह आत्मनिर्भर होने के लिए आप दिन मे कम से कम एक बार नंगे पाँव घास पर जरूर चलें, आपके लिये फायदेमंद होगा। धन लाभ के योग है- आयात- निर्यात का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश सोच समझकर करें। शुभ दिन – 05 दिसंबर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यक्षेत्र मे थोड़ी हलचल बनी रहेगी। अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है, मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है, इससे निपटने के लिए आप अपने ऊपर संयम बनाए रखें। नकारात्मक न हों। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। धन लाभ के योग है, आप परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे- कार या ऑटोमोबाइल से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह आप सोच समझकर निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 06 दिसंबर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप जितना मन लगाकर अपने काम को करेंगे उतने ही अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे। आप काम मे कुछ क्रिएटिविटी ला सकते है, धन लाभ के योग है। आप काम को मन लगाकर करें- कपड़े या फैशन से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज मे थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। अचानक परेशानी आ सकती हैं, आप सोच समझकर अपने काम को करें। आप स्वयं ही मेहनत करके मुसीबतों से बाहर निकल सकेंगे, आप सन्तुलन बनाए रखें। थोड़ा अपनी सेहत का ध्यान रखें- होम फर्निशिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन - 03 दिसंबर।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बिना सोचे समझे काम करने से आपको नुकसान हो सकता है। आप काम को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित न हो, अपनी दिनचर्या को प्रोग्राम करके काम करें। किसी की बातों में न आए, सबसे पहले आप बातों की जड़ तक पहुँचने का प्रयास करें- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप बहुत दिन बाद बिज़नेस में स्थिरता महसूस करेंगे। यह समय नया काम करने का नहीं है, जो आप कर रहें है उसमें ही आपको लाभ प्राप्त होगा। नए निवेश करने के लिए अपने आप को समय दें- कार या ऑटोमोबाइल के पार्ट्स बनाने का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश सोच समझकर करें। शुभ दिन – 01 दिसंबर।