वीचैट देगी 1 जीबी तक स्टोरेज
अब नही होगी मेमोरी ऑवरइस फीचर को यूज करके स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फोन्स से बार बार मेमोरी फ्री नही करनी पड़ेगी. इस फीचर से पिक्चर्स को वीचैट के क्लाउड सर्वर पर अपलोड किया जा सकता हैं.वॉयस नोट्स भी होंगे सेववीचैट की क्लाउड लोकेशन पर एप यूजर्स पिक्चर्स और वीडियोज के साथ साथ वॉयस नोट्स भी सेव कर सकते हैं. एप के कंटेंट को सेव करने के लिए यूजर्स को फोटो, वीडियो पर अवेलेबल फेवरेट बटन पर क्लिक करना होगा. एप यूजर्स को कंटेट फेवरेट होने पर स्टोरेज लोकेशन चूज करने का मौका मिलेगा जिससे यूजर्स क्लाउड चूज कर सकते हैं.डाटा रहेगा मोबाइल
वीचैट क्लाउड सर्वर पर सेव डाटा को किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकेगा. यह एप आईओएस, एड्रॉयड और विंडोज फोन्स के लिए अवेलेबल है. एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स आईट्यून्स से डाउनलोड कर सकते हैं.