Web Series Review: जानिए कैसी है ब्रोकन बट ब्यूटीफूल, फ्रेंड्स रीयूनियन और अल्मा मैटर्स, एक साथ पढ़ें तीनों वेब सीरीज का रिव्यू
वेब सीरीज का नाम : ब्रोकन बट ब्यूटीफूल
कलाकार : सिध्दार्थ मल्होत्रा, सोनिया राठी और अन्य
क्रिएटर्स : बलजीत सिंह चड्डा
ओटीटी : ऑल्ट बालाजी
लैंग्वेज : हिंदी
रेटिंग : तीन स्टार
ओटीटी का कबीर सिंह कह सकते हैं इस सीरीज को। रूमी (सोनिया ) अगस्त्य राव (सिद्धार्थ शुक्ला) की प्रेम कहानी है। अगस्त्य क्रेजी थियेटर डायरेक्टर है। उसकी जिंदगी में ट्विस्ट आता है, जब रूमी की एंट्री होती है। यह दिल टूटने वाली प्रेम कहानी है। इसमें खूब सारा दर्द है, सिद्धार्थ का क्रेजी अभिनय है और सोनिया की क्यूटनेस है। क्यूट और क्रेजी मिल कर प्यार के एक अलग कहानी गढ़ते हैं, जो दिल को छूती है। शो के गाने बेहद अच्छे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस एक बार फिर से उनपर मर मिटने वाले हैं। सोनिया की पहली शुरुआत अच्छी है।
वेब रिलीज : फ्रेंड्स रीयूनियन
कलाकार : जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैथ्यू पेरी, मैट ले ब्लैंक और डेविड श्विमर
लैंग्वेज : अमेरिकन इंग्लिश
क्रिएटर्स : डेविड क्रेन और मरता क्रौफमैन
रेटिंग : ढाई स्टार
ओटीटी : ज़ी 5
90 के दशक में जब युवा फेसबुक फ्रेंड्स के नहीं बल्कि अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स के दीवाने थे। शो के मेकर्स ने 17 साल के बाद इस शो के सभी कलाकारों को उसी सेट पर बुलाया और उनका रियूनियन किया। कई पुराने किस्से शेयर हुए। कई दिलचस्प खुलासे भी। कलाकार खूब रोये। लेकिन शो की तरह यह रीयूनियन दो घंटे में यादगार न बन सका। सेगमेंट बोरिंग और लम्बे हैं । जिस कदर उत्सुकता थी, उस लिहाज से खास नहीं रहा।
जॉनर : डॉक्यूमेंट्री सीरीज
निर्देशक : प्रतिक पत्रा, प्रशांत राज
ओटीटी : नेटफ्लिक्स
रेटिंग : तीन स्टार
आई आई टी की दुनिया की युवाओं के बीच में अपनी फैंटेसी है। नेटफ्लिक्स ने इसे ही डॉक्यूमेंट्री के रूप में दर्शाया है। जिन युवाओं का सपना इस संस्थान से जुड़ना है, उन्हें एक बार यह सीरीज जरूर देख लेनी चाहिए। रिएलिटी के बेहद करीब ले जाती है। इसे बिना एक भी सीन मिस किये हुए देखना चाहिए और सबके अनुभव सुनने चाहिए। नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज की श्रेणी में यह एक उम्दा शो है। सिनेमा के ग्रामर के लिहाज से भी और कॉन्टेंट के लिहाज से भी। Review By: अनु वर्मा