दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बेस्ड वेब सीरीज बनने की तैयारी, अविनाश होंगे लीड कास्ट
मुंबई (मिड-डे)। इनसाइड ऐज और मिर्जापुर का दूसरा एडिशन पूरा कर लेने के बाद 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' से जुड़े फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपना फोकस अपनी अगली वेब सीरीज की तरफ कर दिया है। इसी साल इस जोड़ी ने अनाउंस किया था कि वे एस हुसैन जैदी की बुक 'डोंगरी टू दुबई' को एक वेब सीरीज में तब्दील करना चाहते हैं। 10-10 एपिसोड्स के 3 पार्ट्स होंगे10-10 एपिसोड्स वाली तीन पार्ट्स की इस सीरीज की कहानी अंडरवर्ल्ड के ऊंचाई तक जाने और फिर वहां से गिरने पर बेस्ड होगी। इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। एक सोर्स ने बताया कि इसकी कास्टिंग भी शुरू हो गई है। मेकर्स को लगता है कि अविनाश तिवारी इसमें& दाऊद इब्राहिम का रोल करने के लिए परफेक्ट साबित होंगे। अगले साल तक शादी करेंगे फरहान-शिबानी, बढ़ रहीं पहली वाइफ की बेटियोंं से नजदीकियां
सीरीज में दाऊद के सफर को दिखाया
वह इसमें यंग दाऊद का रोल करेंगे। रोल के लिए करनी होगी खास तैयारी सोर्स ने आगे बताया, 'इस सीरीज में दाऊद के सफर को दिखाया जाएगा जिसके लिए मेकर्स को एक यंग एक्टर की जरूरत थी, जो उसके उस दौर को दिखा सके। इस रोल के लिए अविनाश को काफी तैयारी करनी होगी और उन्हें फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजरना होगा।' उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट कर दी जाएगी।hitlist@mid-day.comहैदराबाद वेटेनरी डॉक्टर मर्डर केस पर बॉलीवुड दुखी, अक्षय, यामी और ऋचा समेत कई सितारों ने जताया गुस्सा