Weather Update : यूपी व एमपी में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार, जानें दिल्ली से लेकर बिहार तक कैसा रहेगा माैसम
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update : यूपी-दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में अगले 5 दिन तक माैसम का मिजाज बिगड़े रहने की संभावना है। इस संबंध में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के लिए अपने पूर्वानुमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जतायी है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ आंधी की भी आशंका है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम में 2-5 अक्टूबर तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली व बिहार का माैसम
आईएमडी का अनुमान है कि आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं बिहार, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका है। आईएमडी द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। इस बीच, 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
बारिश में भीगेंगे ये राज्य
वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आज झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका जतायी है। जबकि कल 3 अक्टूबर को कल पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी ऐसा माैसम रहने का अनुमान है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 2-5 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इस टाइम पीरियड में कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है।यहां भी बदला रहेगा माैसम आईएमडी के अनुसार, आज और कल छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि कल सुबह कोंकण और गोवा तथा केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।