Weather Update Today : यूपी-दिल्ली ही नहीं इन राज्यों के लोग भी माैसम देखकर करें प्लान, कहीं बारिश तो कहीं ओले गिरने के आसार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भारत के कई हिस्सों में माैसम बदला-बदला रहेगा। एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले कुछ दिनों में फिर बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान वर्षा (IMD) के अनुसार 24 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और ओलाें के साथ बारिश और 25 से 27 मार्च के बीच मध्य और पूर्वी भारत में बारिश होने की आशंका है। दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आज बारिश हो सकती है। 25 मार्च को उत्तराखंड में ओले गिरने की भी संभावना है। इस बीच मध्य भारत में आज शुष्क मौसम रहने की संभावना है। इसके बाद 25 और 26 मार्च को मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश, आंधी और ओलों की गतिविधि शुरू होने की संभावना है।अगले 5 दिनों के दौरान होगी बारिश
इसके अलाावा दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और आंध्र प्रदेश में गरज और बिजली के कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक और माहे में बारिश और गरज के साथ माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली चमकने के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पूर्वी भारत में, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। अगले दो दिनों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में, आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की भविष्यवाणी की है।