Weather Update Today : उत्तर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम होगा प्रभावित, पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी तो मैदानों में बढ़ेगी गर्मी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : उत्तर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान तथा मुजफ्फराबाद में हल्की बर्फबारी की आशंका है।मैदानी इलाकों में चलेंगी तेज हवाएंभारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट है कि अगले पांच दिनों तक देश के अन्य हिस्सों में खास परिवर्तन नहीं होगा।स्थिर रहेगा अधिकतम टेंप्रेचर
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी। साथ ही उत्तर भारत, कोंकण-गोवा तथा तटीय कर्नाटक में अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।