Weather Update : यूपी, बिहार में तीन दिन भारी बारिश, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर बनने के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बुधवार से तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि 22 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहने के कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार बने हैं। इसके अलावा गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश हुई।
दिल्ली-एनसीआर में गर्म, उमस भरा मौसम
आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में भविष्यवाणी की है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ उमस का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यहां गुरुवार, 21 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की ओर बढ़ेगा। इसके चलते ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत के लगभग सभी राज्यों में बारिश की चेतावनी है। इस क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, जिससे गुजरात के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।