Weather Today: अगले 2 दिन में पूरे उत्तर भारत में होगी बारिश, दिल्ली में रात भर बरसे बदरा
नई दिल्ली (एएनआई)। बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के कुछ घंटों बाद, कई क्षेत्रों में जलभराव देखा गया, जिससे सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम हो गया। इसी तरह, चंडीगढ़ में भीषण गर्मी से राहत के साथ बारिश होने के साथ ही खुशनुमा मौसम हो गया है।
दो दिन बरसेंगे बदराभारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर के पूर्वी हवाओं के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है। केंद्रीय मौसम एजेंसी ने आगे बताया कि 17 जून को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार
ताजा बारिश के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम श्रेणी' में है। एक सरकारी एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने आज सुबह बताया कि कुल एक्यूआई सुबह 8:45 बजे 149 पर है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब', और 401 से 500 तक की रेंज 'गंभीर' कैटेगरी में आती है।