Weather Update: आईएमडी की ओर से 'येलो' अलर्ट जारी किए जाने के बाद मुंबई इन दिनों भारी बारिश की चपेट में हैं। आईएमडी ने 12 से 16 अक्टूबर तक देश के अन्य कुछ राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां जानें कौन से राज्य रहेंगे बारिश की चपेट में हैं...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update: देश में मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इस दौरान यूपी-दिल्ली में जहां बारिश सी थमी नजर आ रही है और गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है तो वहीं मुंबई जैसे शहरों में अभी भी भारी बारिश का कहर बरप रहा है। मुंबई में गुरुवार रात भारी बारिश हुई। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी 12 से 16 अक्टूबर तक देश के अन्य कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गुजरात में भारी बारिश आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होगी। 13 अक्टूबर को केरल और तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही कोंकण और गोवा, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश का अनुमान है।


भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने 14 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की उम्मीद है। 15 और 16 अक्टूबर को रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश से मौसम अस्थिर रहने की उम्मीद है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस बिगड़े मौसम के दौरान सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Posted By: Shweta Mishra