Weather Alert! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से चक्रवात, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में भारी बारिश
कानपुर। अरब सागर के दक्षिण पश्चिम में डीप डिप्रेशन बन कर पश्चिम की ओर 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि डीप डिप्रेशन की स्थिति केरल के कोच्चि तट से 1870 किमी दूर है।चक्रवात से पश्चिमोत्तर भारत पर असरईरान और अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस चक्रवात के रूप में उभर रहा है। मौसम https://www.inextlive.com/accuweather-forecasting विभाग ने चेताया है कि इससे भारत के पश्चिमोत्तर हिस्से में मौसम पर असर पड़ेगा। मंगलवार और बुधवार की रात को इसके असर से दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के हिस्से प्रभावित होंगे।हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में बर्फबारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि चक्रवात के असर से हिमालय के पश्चिमी इलाके में बर्फबारी या बारिश की आशंका बनी हुई है। मंगलवार को इन क्षेत्रों में मौसम खराब होना शुरू होगा और 12 और 13 दिसंबर को हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है।उत्तर भारत में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के असर से 12 और& 13 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी रास्थान और उत्तर मध्य& प्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। 13 और 14 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।