Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। हालांकि बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 17 जुलाई तक दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश जारी रहेगी।


नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Rain: शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, बारिश ने जुलाई की गर्मी से और राहत दिलाई। पड़ोसी नोएडा में भी सुबह बारिश हुई। दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर से ली गई तस्वीरों में जलभराव वाली सड़क पर वाहन धीरे-धीरे चलते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के जनपथ से ली गई तस्वीरों में बारिश की बूंदाबांदी दिखाई दे रही है। आईएमडी के अनुसार राजधानी में शनिवार को पूरे दिन छिटपुट बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली और नोएडा में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने और हल्की आंधी आने की संभावना है।नोएडा में हल्की बारिश जारी रहेगी
आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 17 जुलाई तक दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश जारी रहेगी। बारिश के कारण आने वाले दिनों में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते अधिकारियों ने नदी के किनारे बसे नोएडा के गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी किया है। पिछले साल मानसून के मौसम में इन गांवों में भयंकर बाढ़ आई थी, जिससे दिल्ली और नोएडा दोनों के निवासियों को काफी असुविधा हुई थी।

Posted By: Shweta Mishra