उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में महाशिवरात्रि के अवसर पर मौसम आर्द्र रहने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान की आशंका है। इसके असर से राज्य में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान की आशंका है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी आशंका है।

मछुआरों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माही में भी कमोबेस ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में 45-55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की चेतावनी जारी की है।

पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बर्फबारी

उत्तर पाकिस्तान और आसपास के इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से चक्रवात बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके असर से 21 और 22फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं सामान्य तौर पर भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh