अब अगर आप प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं तो अपने बॉस से अप्रेजल की उम्मीद तो करते ही होंगे। इस अप्रेजल के लिए साल भर मेहनत भी करते होंगे। ऐसे में अगर बॉस कह दे कि आपका अप्रेजल पक्का तो फिर तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन क्या हो अगर अप्रेजल के टाइम पर बॉस नो अप्रेजल का एलान कर दे। चलिए आपको पूरा मामला ठीक से समझाते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्राइवेट कंपनी में काम करना आसान बात नहीं है। साल भर मन लगाकर काम करो, इस उम्मीद में कि अप्रेजल मिलेगा और अप्रेजल के टाइम बॉस एलान कर दे नो अप्रेजल का। इस स्थिति में क्या किया जाए। अब करने की बात तो बाद में देखते हैं। लेकिन इस बार नो अप्रेजल का एलान कर बॉस बुरे फंस गए हैं। दरअसल देश की जानी मानी एजुकेशनल कंपनी अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और लोग इस वीडियो को देखकर गौरव की काफी आलोचना कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल ये वीडियो पिछले हफ्ते अनएकेडमी के वर्चुअल टाउन हॉल का है। इसमें मुंजाल की बात को सुनकर लोग इसे अप्रेजल ना करने की बेतुकी एपोलॉजी बता रहे हैं। इस वीडियो में मुंजाल अप्रेजल ना करने की बात कर रहे हैं। लोग इस बात पर मुंजाल की काफी आलोचना कर रहे हैं। आलोचना का बड़ा कारण, एलान के वक्त मुंजाल की पहनी हुई टी-शर्ट है। लोगों ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह कड़ाई वाले लोगों के साथ बरबेरी ब्लैक पार्कर टी-शर्ट है। हां अब किसी की निजी चीजों पर नहीं जाना चाहिए। पर अब जो है, वो है।

कितनी है टी-शर्ट की कीमत
आपको बता दें कि इस वीडियो में मुंजाल ने जो टी-शर्ट पहनी हुई है, वो एक लक्जरी ब्रांड की है। यह एक ब्रिटिश लक्जरी ब्रांड बरबेरी की ब्लैक पार्कर टी-शर्ट है। इसकी कीमत करीब 353 डॉलर यानी 29,621 रुपये है। इसी टी-शर्ट को लेकर लोग उनकी काफी आलोचना हो रही है।

इस बार नहीं हो पाएगा अप्रेजल
मुंजाल ने अपनी वीडियो में अप्रेजल ना करने का एलान करते हुए कहा, 'हम इस साल कोई अप्रेजल नहीं कर पाएंगे। मुझे पता है कि मैंने दो से तीन सप्ताह पहले कहा था कि हम अप्रेजल करेंगे। लेकिन जब हमने प्रक्रिया शुरु की,तो हमें एहसास हुआ कि हम गलत हैं। मैं जानता हूं कि ये कठिन है क्योंकि आप में से कुछ लोगों को दो साल से अप्रेजल नहीं मिला है।
क्या बोले सीईओ
अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने कहा कि बिजनेस के हिसाब से साल 2024 अबव एवरेज रहा लेकिन हमने अपने टारगेट को हासिल नहीं किया। अच्छी बात ये है कि हमारे पास एक विशाल रनवे है। मैं कहता रहा कि मार्केट में सर्वाइवल का खतरा नहीं है। लेकिन जब कभी एक अच्छी टीम मार्केट से सामना करती है तो हमेशा मार्केट जीतता है। इसके आगे उन्होंने कहा, हमारे कंपटीटर टिक नहीं पाए और मार्केट टफ है। हालांकि कंपनी के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं है, लेकिन विकास एक चुनौती है।

लोग कर रहे ट्रोल
मुंजाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग मुंजाल की टी-शर्ट को लेकर काफी तंज कस रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी महंगी टी-शर्ट पहनकर बता रहे हैं कि कंपनी नुकसान में है। क्या इसकी भरपाई सिर्फ कर्मचारी करेंगे। इसके साथ ही लोगों के तरह तरह के कमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive Desk