WBCHSE HS 12th Results 2015 : वेस्‍ट बंगाल बोर्ड के 12th क्‍लॉस Higher Secondary का रिजल्‍ट आज यानी 29 मई को आज १०:३० बजे तक डिक्‍लेयर किया जाना है. सभी स्‍टूडेंट्स WBCHSE 12th का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

यहां चेक करिए रिजल्ट

यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

 

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, West Bengal Council Of Higher Secondary Education (WBCHSE) ने यानी कि 29 मई को आज रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिसके चलते यह आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. wbresults.nic.in वेस्ट बंगाल का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2014 - 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

 

हजारों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल West Bengal Council Of Higher Secondary Education (WBCHSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार भी कई हजार छात्र-छात्राओं ने वेस्ट बंगाल बोर्ड की 12वीं (Higher Secondary) की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

 

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla