WBBSE 10th Result 2015 - West Bengal 10th (Madhyamik Pariksha) Exam Results 2015 likely to be declared today on wbresults.nic.in
ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) ने आज यानी कि 22 मई को रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिससे यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. WBBSE वेस्ट बंगाल का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 23 फरवरी से 4 मार्च के बीच 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह वेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट wb10.jagranjosh.comसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.
लाखों स्टूडेंट्स हुए शामिल
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं ने वेस्ट बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.