Taste opens doors to health
आपने बहुत बार सुना होगा कि ओटमील ब्रेकफास्ट काफी हेल्दी होता है पर क्या आप जानते हैं कि येे होता क्या है? उसका टेस्ट कैसा होता है? नहीं तो हम दे रहे हैं ओटमील के बारे में कम्पलीट इंफार्मेन. साथ ही ये भी जानिए कि कैसे कुछ चेंजेस कर उसका एक हेल्दी कम टेस्टी ऑप्शन तैयार हो सकता है.Know oatmeal
ये बहुत ही आसानी से बन जाता है. बस आपको ओटमील फ्लेक्स को पानी या दूध के साथ पांच से दस मिनट तक पकाना है. इसमें स्वीटनर आप अपनी नीड्स के अकॉर्डिंग डाल सकते हैं. कंसिसटेंसी थिक हो या नहीं ये भी पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है.
किसी भी पुडिंग या डेजर्ट में ओटमील को मिक्स किया जा सकता है. जैसे ब्राउनी, पाई, फज, वगैरह. डेजर्ट में भी ओटमील को कुक करके भी डाल सकते हैं और अगर क्रंची इफेक्ट चाहिए तो उसे डायरेक्ट भी यूज कर सकते हैं. अपनी फेवरिट आइसक्रीम में भी इसे ऊपर से स्प्रिंकल कर सकते हैं. Bread- ओटमील ब्रेड तो एक अच्छा ऑप्शन है ही पर दूसरी ब्रेड रेसिपीज में भी इसे यूज किया जा सकता है. जैसे पैनकेक बनाना या फिर नॉर्मल ओटमील ब्रेकफास्ट में इसे मिक्स कर सर्व करना.Special tips-बहुत ज्यादा डाइट कांशस हैं तो रेग्युलर मिल्क के बजाय कोकोनट मिल्क यूज कर सकते हैं. रेग्युलर शुगर के बजाय ब्राउन शुगर यूज करें.Toppings for regular oatmeal
अगर आप डेली एक जैसा ओटमील खाकर बोर हो गए हैं तो डिफरेंट टॉपिंग्स यूज कर उसे और भी टेस्टी बना सकते हैं. ओटमील में वैरियेशन बहुत जरूरी है.ओटमील को कुक करने के बाद उसमें डिफरेंट फूड्स जैसे पीच, बनाना, आरेंज जैसे फ्रेश फ्रूट्स एड कर सकते हैं.फ्रूट एड करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में एक या दो फ्रूट ही एड करें. ज्यादा फ्रूट एड करने से फ्लेवर मिक्स हो जाता है. अगर एप्पल एड कर रहे हों तो कोशिश करें कि एप्पल के ही कुछ पीस कट कर डाल दें. इसे टेस्टी बनाने के लिए हनी भी यूज कर सकते हैं. हनी के साथ कुछ पीसेस आरेंज मिक्स कर सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये हेल्दी भी होते हैं. टेस्ट के साथ हेल्थ भी ठीक रहेगी. इसका यूज कर सकते हैं.चॉकलेट फ्लेवर ओटमील भी ट्राइ कर सकते हैं.
-पंकज कुमार, फूड एंड बेवरेज मैनेजर लैंडमार्क