मॉनसून के लिए ये फोन है ‘स्मार्ट’
इसका सॉल्यूशन है वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन. मोबाइल की दुनिया की टॉप कंपनियों सोनी, सैमसंग, एचटीसी ने ऐसे ही वॉटरप्रूफ स्र्माटफोन मार्केट में लांच किए हैं तो आइए जानते हैं इन फोन के बारे में-Samsung galaxy s4 active‘गैलेक्सी एस-4’ सीरिज का यह ऐसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो एक मीटर गहरे पानी में डूबने के बाद भी सही-सलामत रहेगा और 30 मिनट पानी में भीगने के बाद भी काम करेगा. 5 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले वाले इस फोन में एंड्रॉयड का 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 1.9 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है और 2,600 एमएएच की बैटरी केपेसिटी है. गैलेक्सी एस-4 एक्टिव में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. एक्वा मोड फीचर की मदद से आप पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं. Samsung galaxy Xcover 2
सैमसंग बारिश के सीजन को देखते हुए लेकर आया वॉटरप्रूफ.-डस्टप्रूफ स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एक्सकवर-2’. 4 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन वाले इस फोन में 1 मीटर वॉटर रेजिस्टेंस केपेसिटी है. इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसमें 1 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर है और 1700 एमएएच की बैटरी लगी है. 4 जीबी मैमोरी सपोर्ट के अलावा इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.Sony xperiaZये दुनिया का पहला ऐसा सुपर स्मार्टफोन है जो वॉटर और डस्टप्रूफ है. 5 इंच कीएचडी डिस्प्ले वाला ये फोन एंड्रॉयड जेलीबीन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो जबरदस्त है. रफ एंड टफ होना जहां एक्सपीरिया जेड को यूनीक बनाता है वहीं इसमें दिया हुआ तगड़ा हार्डवेयर इसे कांप्टीशन के मुकाबले में एक अच्छी डील दिलवाता है. सोनी के इस स्मार्टफोन में ब्राविया टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है. इसमें 2330 एमएएच लियॉन बैटरी लगी है.HTC Butterfly
5 इंच सुपरएलसीडी टच स्क्रीन वाले एचटीसी बटरफ्लाई स्मार्टफोन के फीचर्स अनोखे हैं. यह एंड्रॉयड जैलीबीन 4.1 क्वॉलकॉम एस-4 क्वॉडकोर ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर लगा है. इसकी 5 इंच की स्क्रीन सुपर एलसीडी-3 है, जिसमें 1920 इंटू1080 पिक्सेल का रेजॉल्यूशन है, जोकि मार्केट में अवेलबल सभी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. पूरी स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-2 से बनी है, जिसमें पिक्सल डेंसिटी 441 पिक्सल इंच की है. बटरफ्लाई में 8 मेगापिक्सल रियर और 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और इसमें 2020 एलआई पॉलिमर बैटरी है. 16 जीबी मैमोरी को 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.