अभी तक आपने आग से घिरे तूफान बाढ़ भूकंप या सुनामी में फंसे लोगों की जान बचाने के रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन देखे और सुनें होंगे। ऐसे किसी भी सफल रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद बचने ओर बचाने वाले दोनों के चेहरे पर जो खुशी दिखती है उसे शब्‍दों में बयां कर पाना आसान नहीं होता। किसी की जान बचाने वाले दिलदार लोग कई बार इंसान ही क्‍या जानवरों की जान बचाने के लिए भी जी जान लगा देते हैं। आइए देखें दुनिया भर के कुछ ऐसे नजारे जिनमें किसी कुत्‍ते की जान बचाने के लिए लोगों ने क्‍या कुछ नहीं कर डाला। दिल छू लेने वाले इन नजारों को देखने के बाद आपको इस बात का पक्‍का एहसास हो जाएगा कि दुनिया में इंसानियत कभी खत्‍म नहीं हो सकती।

पूरी दुनिया में हम आपके सबसे करीब जो पालतू जानवर है वो है डॉग। डॉग जिस तरह से इंसानों के प्रति वफादारी निभाते हैं, उसी का बदला चुकाने के लिए कई बार इंसानों ने भी डॉग्स की जान बचाने के लिए अपनी जी जान लगा दी। डॉग रेस्क्यू के ये दिल छू लेने वाले सीन तमाम लोगों को चौंका देते हैं कि एक कुत्ते को बचाने के लिए इतनी मेहनत क्यों? खैर ऐसा सोचने वालों के लिए अपनी जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नही है। दूसरी ओर डॉग्स को उनकी वफादारी का इनाम देने वालों ने किसी कुत्ते को जलते घर से, भूकंप के मलबे से, गहरे कुएं से या बाढ़ के पानी से बचाया है और बदले में उनसे कुछ नहीं चाहा है।

जिदंगी के लिए जूझ रहे इन कुत्तों को बचाने के लिए कई लोगों ने सिर्फ छोटा सा प्रयास किया तो कुछ ने तो इन बेजुबानों की जान के लिए खुद की भी परवाह नहीं की। इसानियत का मतलब सिर्फ इंसानी जान की सुरक्षा नहीं है, यह असाधारण बात कुछ साधारण से लोगों ने दुनिया को सिखाई है। आप खुद देखें ये इमोशनल सीन जो आपको एहसास कराएंगे कि छिनती हुई अनमोल जिंदगी जब वापस मिल जाती है तो कितना अनोखा होता है वो एहसास।

 

 

 

 

 

 

 

 

बिजली के तारों में फंसी चिड़िया की जान बचाने को जर्नी रोक जुटे बस यात्री, देखें दिल छू लेने वाला नजारा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra