हाल ही में विद्या बालन की आने वाली फिल्म बेगमजान का ट्रेलर सामने आया है। ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है जिसमें एक कोठे वाली अपना कोठा बचाने की लड़ाई लड़ रही है वो भी दो मुल्कों की सरकारों से। फिल्म में विद्या ने दमदार कोठे वाली की भूमिका निभाई है। पहले भी कई एक्ट्रेसेज ऐसे रोल में नजर आती रही हैं। वैसे तो बॉलीवुड की कई नायिकायें तवायफों के रोल में नजर आ चुकी हैं। आइये उनमें से बेगम जान सहित हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड टॉप टेन वेश्या की भूमिका करने वाली नायिकाओं से।
By: Molly Seth
Updated Date: Wed, 15 Mar 2017 01:21 PM (IST)
विद्या बालन: फिल्म बेगमजान में विद्या एक धाकड़ कोठे वाली बनी हैं जिसने अपने कोठे को एक महल का नाम दिया है और उसकी खातिर जान देने के लिए तैयार है पर एक रानी की तरह।
मीना कुमारी: 1972 में फिल्म पाकीजा में ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी ने भी एक तवायफ का रोल प्ले किया था जो अपने पेशे को छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ एक सम्मानजनक जिंदगी निभाना चाहती है और अपनी आखिरी सांस तक ये लड़ाई लड़ती है।
रेखा: 1981 में फिल्म आई उमराव जान जो एक प्रसिद्ध उपन्यास पर बेस्ड थी और इसमें बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री रेखा ने वेश्या का रोल किया था। हालात से मजबूर उमराव इस पेशे में ढकेल दी जाती है और उसे प्यार तो क्या परिवार भी अपनाने से इंकार कर देता है।
बिना मेकअप की सनी लियोनी देखी है कभी! देखें मेकअप के पहले और बाद में बॉलीवुड सितारे
शबाना आजमी: 1983 में आई फिल्म मंडी में सशक्त एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी बेगमजान की तरह अपना कोठा बचाने की लड़ाई लड़ी थी पर वो सरकारी अमले से हार गयी थी।
मनीषा कोईराला: फिल्म मार्केट 2003 में रिलीज हुई पर हिट नहीं हो सकी। इस फिल्म में मनीषा कोईराला को उसका अरब का रहने वाला पति वेश्यावर्त्ति में धकेल देता है। फिल्म नहीं चली पर मनीषा की एक्टिंग को सबने सराहा था।
तब्बू: फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने एक बार डांसर का किरदार निभाया था। फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। मुमताज नाम की ये बार डांसर लंबी लड़ाई के बाद वेश्यावर्त्ति के लिए मजबूर हो जाती है।
प्रीति जिंटा: 2001 में ही प्रति जिंटा की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके आई थी जिसमें एक धंधेवाली सरोगेट मां बनने के बाद अपने बच्चे की खातिर इस काम से तौबा कर लेती है।
विद्या बालन ने खोला राज, भांग खाने के बाद उनके साथ हुई कभी न भूल सकने वाली घटना माधुरी दीक्षित: फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित भी एक कोठे वाली के रोल में नजर आ चुकी हैं। हालाकि 2002 में आई इस फिल्म से बहुत पहले वे फिल्म दयावान में भी बेश्या का किरदार निभा चुकी हैं जो बाद में गैंगस्टर विनोद खन्ना की पत्नी बनती है।
रानी मुखर्जी: सांवरिया और लागा चुनरी में दाग दोनों फिल्में 2007 में रिलीज हुई थीं और दोनों में रानी मुखर्जी ने एक वेश्या की भूमिका की थी। दोनों ही फिल्में औसत हिट हुईं और दोनों में रानी की भूमिका को काफी सराहना मिली।
आपके पसंदीदा 10 बॉलीवुड सितारे जिन्हें देखने पड़े 'मुफलिसी के दिन'कल्कि कोचलिन: देव डी 2009 में रिलीज हुई और ये आज के दौर की फिल्म की तरह बनायी गयी। ये फिल्म शायद उन चंद फिल्मों में से एक थी जिसमें नायिका बनी कल्कि कोचलिन ऐसी वेश्या की भूमिका में थीं जो किसी के मजबूर करने पर नहीं बल्कि अपनी च्वाइस के तौर पर इस काम को करती हैं। वे रात में हाई प्राइज्ड कॉलगर्ल हैं और दिन में एक कॉलेज स्टूडेंट। Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Molly Seth